Advertisement

Kadak Baat : मौत के सत्संग वाले बाबा पर भयंकर खुलासा, 20 सेवादारों की गिरफ्तारी से मचा हड़कंप

हाथरस जिले में दर्दनाक हादसे में मारे गए 121 लोगों के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 20 सेवादारों को गिरफ्तार किया है।

Author
05 Jul 2024
( Updated: 05 Dec 2025
06:13 PM )
Kadak Baat : मौत के सत्संग वाले बाबा पर भयंकर खुलासा, 20 सेवादारों की गिरफ्तारी से मचा हड़कंप

Kadak Baat : हाथरस कांड पर लगातार ताबड़तोड़ कार्रवाई चल रही है, बाबा फरार है मुख्यसेवादार अंदरग्राउंड है।पुलिस सभी की तलाश में ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है,121 से ज्यादा लोगों की मौत के जिम्मेदार जितने भी किरदार हैं सबकी तमाश बारिकी से की जा रही है।इसी बीच बड़ी खबर ये आ रही है।

  • पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 20 लोगों की गिरफ्तार किया है
  • गिरफ्तार हुए 20 सेवादारों से पूछताछ कर रही है
  • हाथरस में पुलिस ने 7 टीमों का गठन किया है
  • टीमें मुख्य सेवादार देवप्रकाश मधुकर की तलाश कर रही हैं

हाथरस कांड को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सख्त हो गए हैं। योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर ही जांच के लिए तीन सदस्यीय जांच आयोग गठित कर दिया। आयोग का मुख्यालय लखनऊ में होगा और दो महीने के अंदर अपनी जांच रिपोर्ट पूरी करनी होगी। आयोग जांच करेगा कि आयोजकों ने अनुमति के साथ लगाई गई शर्तों का पालन किया या नहीं आयोग को यह भी देखेगा कि ये कोई दुर्घटना है या कोई सुनियोजित साजिश है। क्योंकि अचानक भगदड़ मचना और हादसा हो जाना कई कई बड़ी साजिशों की ओर भी इशारा कर रहा है। वहीं आयोग को प्रशासन की ओर से किए गए प्रबंधों की भी पड़ताल करने की जिम्मेदारी दी गई है।

वहीं हाथरस में हुई घटना को लेकर केंद्र और राज्य सरकार ने आर्थिक सहायता की  घोषणा की है। योगी आदित्यनाथ में ऐलान किया है कि सभी पीड़ित परिवारों के बच्चों को अच्छी शिक्षा सुविधा महैया करवाई जाएगी।

जैसे जैसे हाथरस कांड में जांच एजेंसियां आगे बढ़ रही है वैसे वैसे चौंकाने वाले खुलासे सामने आ रहे हैं।जहां मरने वालों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट हादसे की डराने वाली कहानी बयां कर रही है। वहीं सूरजपाल सिंह के बहुत बड़े नेटवर्क की कहानी भी सामने आ रही है।वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट खुलासा कर रही हैं।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा

  • ज्यादातर लोगों की मौत दम घुटने से हुई है
  • कई लोगों की दबने से सीने की पसली टूटी 

बाबा के आश्रम और बाबा के नेटवर्क की चौंकाने वाली तस्वीरें भी भयंकर खुलासा कर रही है। खुलासा हुआ है कि 

  • लखीमपुर जिले में भी 20 बीघा में बाबा का आश्रम बना हुआ है
  • दावा किया जाता है कि एक राइस मील कारोबारी ने ये जमीन बाबा को दान में दी थी
  • जिसपर सूरतपाल उर्फ विश्वसाकार हरि ने अपना आश्रम बनवाया है
  • संभल के नरोली इलाके में प्रवास कुटिया इलाके में भी बाबा का एक आलीशान आश्रम है
  • कासगंज में 30 बीघा में बाबा का आश्रम है जहां से बाबा के साम्राज्य की शुरूआत मांगी जाती है
  • मैनपुरी में 21 बीघा में 5 स्टार होटल जैसे बाबा का आश्रम है
  • इटावा में 15 बीघा में बाबा का आश्रम है दावा किया जाता है कि ग्रामीणों ने ही आश्रम का निर्माण करवाया
  • कानपुर में 14 बीघा जमीन पर VVIP सुविधाओं से लैस बाबा का आश्रम बना हुआ है
  • नोएडा के सेक्टर 87 में भी बाबा का आलीशान आश्रम बना हुआ है

इस तरह यूपी भर में बाबा के 25 आश्रम बताए जा रहे हैं, जिनकी कीमत करोड़ों में आंकी जा रही है। अब जांच शुरू हो गई है जल्द बाबा को भी ढूंढकर बाहर निकाला जाएगा और सामने अलसी सच आएगा।

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें