Advertisement

Kadak Baat : दिल्ली में Atishi को बुजुर्गों ने खरीखोटी सुनाई, AAP नेताओं की लगा दी क्लास

दिल्ली में जन सुनवाई के लिए निकली आतिशी को भीड़ ने बुरी तरह खदेड़ दिया, बुजुर्गों ने जमकर आतिशी को खरीखोटी सुनाई, क्योंकि दिल्ली की सड़कों और गलियों की हालत बद से बदतर हो गई है। सीवर धंसे हुए हैं कोई सुनवाई करने वाला नहीं है इसी वजह से गुस्साए लोगों ने आतिशी को जमकर सुनाया।

Created By: शबनम
23 Aug, 2024
( Updated: 23 Aug, 2024
01:40 PM )
Kadak Baat : दिल्ली में Atishi को बुजुर्गों ने खरीखोटी सुनाई, AAP नेताओं की लगा दी क्लास
Arvind Kejriwalएक तरफ दिल्ली के मुखिया Arvind Kejriwal जेल में बेचैन परेशान हो रहे हैं क्योंकि कब कुर्सी हाथ से चली जाए। ये सदमा सीएम साहब को जीने नहीं दे रहा। अब इसी बीच आतिशी की एक चौंकाने वाली तस्वीर सामने आ गई है। जिससे पूरी आम आदमी पार्टी में भगदड़ मच गई। और आप सरकार संकट में फंसती दिखाई दे रही है। 


केजरीवाल की मंत्री आतिशी दिल्ली दर्शन के लिए उत्तम नगर इलाके में लोगों के बीच पहुंची। लेकिन यहां गुस्साए बुजुर्गों ने मंत्री साहिबा का ऐसा स्वागत किया। आतिशी सिर पटकने को मजबूर हो गई। क्योंकि जैसे ही आतिशी ने जनसुनवाई शुरू की। भीड़ में मौजूद बुजुर्गों का गुस्सा फूट पड़ा। उसके बाद क्या हुआ वही जिसकी आतिशी को शायद उम्मीद भी नहीं थी। बुजुर्गों ने इलाके की स्थिति दिखाते हुए आतिशी को खरी खोटी सुनाई। काउंसर पर जमकर भड़ास निकाली। और मंत्री साहिबा को खदेड़ दिया। क्योंकि मुँह  पर लोग चिल्ला चिल्लाकर बोलते नजर आए कि दिल्ली को आम आदमी पार्टी ने नर्क बना दिया है। लंदन बनाने का सपना दिखाकर दिल्ली को गड्ढे में डूबा दिया है।

हालांकि आतिशी के साथ मौजूद आप के बाकी नेता बुजुर्गों को बोलने से रोकने की कोशिश करते रहे। लेकिन भीड़ आतिशी के मुंह पर पोल खोलने से कहां रुकने वाली थी।क्योंकि दिल्ली के हालात बद से बदत्तर हो रहे हैं। ना सड़कें बन रही है। ना नालियों सीवरों का काम शुरू हो रहा है। थोड़ी बारिश में ही दिल्ली दरिया बन जा रही है। इसी का नतीजा थी इंस्टीट्यूट वाली घटना।  लेकिन जनता शिकायत करते करते थक रही है। ना आप नेता सुनते हैं। ना मंत्री सुध लेते हैं। लेकिन चुनाव सिर पर तो सभी सुध भी लेने भी पहुंच गए। आतिशी लोगों का हालचाल जानने पहुंच गई। लेकिन भीड़ ने ऐसा हाल बताया कि आतिशी दुम दबाकर मौके से भागने लगी। क्योंकि ये जनता है। जब कुर्सी पर बैठा सकती है। तो कुर्सी कैसे हिलानी है ये भी दिखा सकती है।

ये वही दिल्ली है जिसे केजरीवाल लंदन बनाने का वादा कर सत्ता में आए थे। सत्ता पाने के बाद एमसीडी हाथों में आने और दिल्ली को सुंदर बनाने का सपना दिखा बैठे। अब हाथों में एमसीडी भी आ गई। लेकिन दिल्ली के हालात नर्क में तब्दील हो गए। झूठ की राजनीति करने वाली आम आदमी पार्टी की पॉलिटिक्स अब जनता समझ चुकी है। इसी झूठ का नतीजा है कि आम मुख्यमंत्री ही जेल में बंद है। खैर जैसे ही आतिशी को बेइज्जत कर भगाने की तस्वीरें सामने आई। बीजेपी ने तुरंत ट्वीट कर आम आदमी पार्टी को घेर लिया। आतिशी ने ट्वीट करते हुए लिखा

भगोड़ी निकली निकम्मी प्रेस कॉन्फ़्रेन्स मंत्री आतिशी।“आम आदमी पार्टी का भी कोई काउंसलर काम नहीं कर रहा है आप लोगों ने नर्क बना दिया है, वैसे कहते थे MCD हमें दे दो" -आम निवासी ने जैसे ही सवाल पूछा आतिशी के गुंडे भड़क गये जनता पर ही !और जैसे ही आतिशी जी ने देखा कि जनता वीडियो बना कर सवाल पूछने के साथ पोल भी खोल रही है, तो आतिशी जी तुरंत फ़ोन कान में लगाकर भाग निकली !

दिल्ली की जनता के जरिए खदेड़ी गई आतिशी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। लोग खूब आम आदमी पार्टी को खरीखोटी सुना रहे हैं। भ्रष्टाचार को लेकर आप को आईना दिखा रहे हैं।  कह रहे हैं जो पार्टी भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने आई थी। आज खुद भ्रष्टाचार में फंसी है। और दिल्ली की जनता त्राहिमाम त्राहिमाम कर रही है।












यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अल फ़तह का चीफ़ है फारुख अब्दुला, दिल्ली धमाके से जुड़े तार
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें