Kadak Baat : यूनिवर्सिटी के गेट जिहाद पर भड़के मुख्यमंत्री, एक झटके में कर दिया हिसाब

मेघालय की 'साइंस एंड टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी' के गेट पर बने गुंबद को देखकर सीएम हेमंत बिस्व सरमा भड़क गए. और गेट जिहाद का आरोप लगाया।

Author
14 Aug 2024
( Updated: 05 Dec 2025
08:56 PM )
Kadak Baat : यूनिवर्सिटी के गेट जिहाद पर भड़के मुख्यमंत्री, एक झटके में कर दिया हिसाब

Kadak Baat : अभी तक लव जिहाद सुना, लैंड जिहाद सुना लेकिन अब गेट जिहाद ने भारत की राजनीति में तहलका मचा दिया है। गेट जिहाद पर असम के मुख्यमंत्री ने ऐसा खुलासा किया, चारों तरफ हड़कंप ही मच गया। क्योंकि मुख्यमंत्री हेमंत बिसवा सरमा ने एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी में गेट जिहाद पकड़ा है। दरअसल ये प्राइवेट यूनिवर्सिटी है, यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी।जो मेघालय गुवाहाटी के बाहरी इलाके में बनी हुई है। सबसे बड़ी बात तो ये है कि इस यूनिवर्सिटी का मालिक एक मुसलमान है और यूनिवर्सिटी के गेट पर ही मस्जिद की तरह गुंबद बनाया गया है। एंट्री गेट को देखकर लगता है कि ये कोई यूनिवर्सिटी नहीं बल्कि मस्जिद है।


मेघालय की यूनिवर्सिटी के खिलाफ सख्त हुए सीएम

जब सीएम ने इसे देखा तो गुस्से में लाल हो उठे।उनका कहना है कि पढ़ाई की जगह पर जिहाद का काम चल रहा है।हेमंत बिस्वा सरमा ने कहना है कि  -इसका गेट जिहाद की निशानी जैसा है और उसके अंदर जाते हुए शर्म आती है. यह पढ़ाई को बर्बाद कर रहे हैं. यूनिवर्सिटी के बड़े गेट के ऊपर तीन डोम बने हैं. यहां जाना शर्मनाक हैं क्यों ऐसा लगता है जैसे हम मक्का में जा रहे हैं हम ये कह रहे हैं कि यहां एक पूजाघर भी होना चाहिए।बना रहे हो तो मक्का मदीना, चर्च सब बनाओ, लेकिन उन्होने केवल मक्का बनाया। यहां तीनों बनाओ हम तीनों में जाएंगे। केवल एक में क्यों जाएं।

वहीं जब हिंमता बिस्वा सरमा से पूछा गया कि वो इस यूनिवर्सिटी को गेट जिहाद क्यों बोल रहे हैं।तो उन्होंने छुटते ही जवाब दिया कि जिहाद कहकर तो मैं फिर से बहुत नरमी बरत रहा हूं. यह लोग तो जिहाद का बाप कर रहे हैं। पूरे एजुकेशन सिस्टम को बर्बाद किया जा रहा है। इसके साथ ही हेमंत बिस्वा सरमा ने इसी यूनिवर्सिटी को फ्लड जिहाद के लिए जिम्मेदार बताया था।  हेमंत बिसवा सरमा ने इस महीने की शुरुआत में गुवाहाटी में अचानक आई बाढ़ के लिए यूनिवर्सिटी के कंस्ट्रक्शन को जिम्मेदार ठहराया था। उन्होंने कहा कि मेघालय के री-भोई जिले में स्थित यूनिवर्सिटी ने वनों की और पहाड़ियों की कटाई की। जिसकी वजह से अचानक बाढ़ आ गई।

मेघालय में मौजूद इस यूनिवर्सिटी को एक फाउंडेशन के जरिए चलाया जा रहा है, जिसे महबुबुल हक नाम के एक बंगाली मुस्लिम ने शुरू किया था।बता दें ही  लैंड जिहाद के खिलाफ सीएम योगी की तरह हेमंत बिस्व सरमा भी बेहद सख्त हैं और वो किसी भी तरह के अपराध पर एक्शन लेने में वक्त नहीं लगाते हैं। हालही में हेमंत बिस्वा सरमा ने राज्य के तमाम अवैध मदरसों पर एक्शन लिया क्योंकि असम सरकार राज्य में अवैध घुसपैठियों और कट्टरपंथ को लेकर काफी सख्त रवैया अपना रही है।  इसी का नतीजा है कि अब इस यूनिवर्सिटी को लेकर हेमंत बिसवा सरमा सतर्क हो गए हैं, जिस तरीके से यूनिवर्सिटी के अंदर जाने का रास्ता बनाया गया है। उससे देखकर हिमंत बिस्व सरमा ने नाराजगी जाहिर की है और वो दिन भी दूर नहीं होगा,जब मुख्यमंत्री का बुलडोजर यहां पहुंचेगा क्योंकि किसी भी तरह की लापरवाही सीएम बर्दाश्त करने के मूड में नहीं है।



यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें