Kadak Baat : करहल में अखिलेश के करीबी के अवैध साम्राज्य पर चला बुलडोजर सपा ने जताया विरोध

करहल में सपा नेता के खिलाफ यूपी पुलिस ने तगड़ी कार्रवाई की है अवैध कब्जा कर बनाए मैरिज हॉल पर बुलडोजर चलवा दिया है।

Author
22 Jul 2024
( Updated: 11 Dec 2025
03:12 AM )
Kadak Baat : करहल में अखिलेश के करीबी के अवैध साम्राज्य पर चला बुलडोजर सपा ने जताया विरोध

Kadak Baat : कांवड़ यात्रा को लेकर दुकानदारों को दिए गए सीएम योगी के सख्त आदेश के बीच बुलडोजर एक्शन ने यूपी में हड़कंप मचा दिया है। इस बार एक्शन किसी बदमाश या फिर गैंगस्टर पर नहीं बल्कि इस बार कार्रवाई हुई है। अखिलेश यादव के करीबी पर ,आजम खान के जिगरी पर और करहल नगर पंचायत के अध्यक्ष चौधरी अब्दुल नईम पर, अब्दुल नईम के अवैध साम्राज्य पर योगी सरकार का बुलडोजर दौड़ा।होटल और मैरिज हॉल को ध्वस्त किया गया तो विपक्षियों में खलबली मच गई। सपा नेताओं ने घर से बाहर तक बौखलाना शुरू कर दिया। तस्वीरों में देख सकते हैं कि एक दो नहीं बल्कि कई बुलडोजर से आलीशान बने होटल और मैरिज हॉल को ढहाया गया है। जब रिजॉर्ट को ढहाया गया, तब भारी संख्या में पुलिस प्रशासन तैनात रहा ताकी बवाल की स्थिति ना हो।

कावड़ यात्रा के दौरान बुलडोजर ने मचाया कोहराम

हालांकि सपा नेता ने बवाल करने की कोशिश की लेकिन पुलिस प्रशासन ने सख्ती दिखाई तो जनाब की बोलती बंद हो गई बता दें कि

  • करहल नगर पंचायत अध्यक्ष चौधरी अब्दुल नईम ने तालाब की जमीन पर कब्जा कर होटल और मैरिज हॉल बनाया था ।
  • अवैध होटल और मैरिज हॉल के खिलाफ कई सालों तक जांच चली थी
  • अब्दुल नईम के होटल और मैरिज हॉल को अवैध पाए जाने पर प्रशासन ने बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया है
  • होटल और मैरिज हॉल सपा नेता अब्दुल नईम की पत्नी के नाम पर बनाया गया था
  • बीजेपी नेता संजीव यादव ने 26 दिसंबर 2022 को मुख्यमंत्री से इस मामले की शिकायत की थी

तो पूरी जांच पड़ताल के बाद सपा नेता के होटल और मैरिज हॉल पर ये कार्रवाई की गई है। सबूत बता रहे हैं कि अवैध तरीके से इस जमीन पर कब्जा किया गया था। बावजूद उसके भी चोरी कर सपा नेता सीनाजोरी दिखा रहे हैं,कार्रवाई के बाद सपा नेता अब्दुल नईम ने क्या कुछ कहा चलिए सुनवाते हैं।

सबूत साफ साफ बता रहे हैं रिजॉर्ट अवैध तरीके से खड़ा किया। बावजूद उसके भी प्रशासन को कोसने का काम कर रहे हैं, खैर सपा नेता के खिलाफ जो शिकायत की गई थी उसमें साफ साफ कहा गया था -अब्दुल नईम ने तालाब की जमीन पर कब्जा कर अपनी पत्नी परजाना बेगम के नाम रिजॉर्ट बनाया है उसके साथ ही जमीन भी बेची है ढाई साल तक चली जांच के बाद बुलडोजर ने रिजॉर्ट को गिराया है ।

खैर अभी तो रिजॉर्ट को ही गिराया गया है, लेकिन अब जांच उन घरों की जा रही है। जिन्हें सपा नेता ने अवैध तरीके से बेच दिया था, ऐसे में अब तालाब की जमीन पर बने 40 मकानों पर खतरा मंडराने लगा है। खैर योगी आदित्यनाथ साफ कह चुके हैं यूपी में माफियागिरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी,ना गुंडे बदमाशों को छोड़ा जाएगा फिर चाहे कोई कितना भी बड़ा नेता या फिर राजनेता क्यों ना हो।गलत की सजा भुगतनी पड़ेगी ,खैर एक  बात और बता दें ये वही करहल सीट है जहां से अखिलेश यादव ने विधायकी से इस्तीफा दिया है और दोबारा उपचुनाव होने है। ऐसे में योगी सरकार के बुलडोजर एक्शन ने यहा सियासी पारा भी हाई कर दिया है।

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें