Advertisement

Kadak Baat :Moeed Khan रेप केस की वजह से बुरे फंसे अखिलेश यादव, केशव के आगे टेक दिए घुटने

केशव प्रसाद मौर्य को मानसून ऑफर देकर अखिलेश यादव खुद ही फंस गए हैं. अखिलेश ने अपना मानसून ऑफर वापस ले लिया है।

Author
06 Aug 2024
( Updated: 05 Dec 2025
08:06 PM )
Kadak Baat :Moeed Khan रेप केस की वजह से बुरे फंसे अखिलेश यादव, केशव के आगे टेक दिए घुटने

Kadak Baat : एक तरफ अयोध्या में मोईद खान के रेप कांड का मामला गर्माता जा रहा है।अखिलेश फंसते जा रहे हैं क्योंकि मोईद खान सपा का नेता है और अखिलेश यादव DNA टेस्ट की बात कर बचने की कोशिश में लगे हैं।चारों तरफ से फंसने जा रहे अखिलेश यादव ने अब योगी आदित्यनाथ और केशव प्रसाद मौर्य के आगे घुटने टेक दिए हैं। जो अखिलेश यादव अभीतक केशव प्रसाद मौर्य को मॉनसून ऑफर देकर बीजेपी की अंदरुनी कलह पर मजे ले रहे थे।आज वहीं अखिलेश यादव बुरी तरह गिड़गिड़ा रहे हैं, तेजी में अखिलेश यादव ने केशव प्रसाद मौर्य को दिया मॉनसून ऑफर भी खत्म कर दिया है।

योगी के डंडे के आगे मोईद ने उगले राज

दरअसल कुछ दिन पहले अखिलेश को लगा की बीजेपी में विवाद के बीच वो केशव प्रसाद मौर्य को 100 लाओं सरकार बनाओं को ऑफर देंगे। तो केशव प्रसाद मौर्य बगावत उनकी पार्टी में आ जाएंगे लेकिन केशव प्रसाद मौर्य ने ही अखिलेश यादव की अकल ठिकाने लगा दी और बचे कुचे अयोध्या में फंस गए। ऐसे में अब अखिलेश यादव ने केशव का नाम लिए बिना मॉनसून ऑफर खत्म करने का नया शगूफा छोड़ दिया।

जनगणना की बात तो अखिलेश यादव ऐसे कर रहे हैं. जैसे पिछड़ो अति पिछड़ों या तमाम जातियों के लोगों का हक वो दिलवा रहे हैं।हक दिलवाने के बजाए गरीबों के साथ अत्याचार कर रहे अपने नेताओं को ही बचाने की कोशिश कर रहे हैं। रेप के आरोपी मोईद खान को बचाने के लिए अखिलेश यादव हिंदू मुस्लिम की घिनौनी राजनीति पर उतर आए हैं और कह रहे हैं कि योगी सरकार जानबूझकर मुसलमानों को टारगेट कर रही है।

अब अखिलेश यादव से पूछिए अगर कोई मुसलमान अपराध करेगा,तो क्या उसे छोड़ दिया जाएगा। क्योंकि उसपर कार्रवाई की तो सपा कांग्रेस के नेता मुस्लिम कार्ड खेलकर घिनौने कांड करने वाले अपने करीबियों को बचाएंगे और पीड़ित को जख्मों को हरा कर जाएंगे। खैर अखिलेश यादव इसलिए बौखला रहे हैं क्योंकि एक तो अयोध्या सीट पर उपचुनाव है। क्योंकि अवधेश प्रसाद सांसद बन गए हैं, तो उनकी विधायकी वाली सीट से खाली हुई। ऐसे में मोईद खान ने पिछ़ड़ी जाति की लड़की के साथ जो कांड किया है, उससे अयोध्या वालों का ही नहीं बल्कि पूरे देश का भी खून खौल रहा है।अखिलेश की नैया इसलिए डूबी है क्योंकि उन्होने अभीतक मोईद खान के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया है और ना ही उसे पार्टी से निकाल फेंका है। सबसे बड़ी बात तो ये कि योगी सरकार की कार्रवाई से बुलडोजर एक्शन से भी अखिलेश यादव को दर्द हो रहा है। वो पीड़िता को छोड़कर एक रेप के आरोपी के साथ खड़े नजर आ रहे हैं, इसलिए बीजेपी ने भी अखिलेश को चारों तरफ से घेर लिया है। केशव को फंसाने चले अखिलेश अब खुद ही घुटनों पर आ गए हैं।

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें