Advertisement

Kadak Baat :सिद्धारमैया के बाद खड़गे के परिवार के बड़े घोटाले पर खुलासा, BJP ने खोल दी पोल!

Kadak Baat :कर्नाटक में भूमि आवंटन को लेकर एक नया विवाद खड़ा हो गया है. बीजेपी ने मार्च 2024 में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के परिवार द्वारा संचालित ट्रस्ट को कर्नाटक औद्योगिक क्षेत्र के विकास बोर्ड की साइट दिए जाने पर सवाल उठाए हैं यह पूरा मामला 5 एकड़ जमीन को लेकर खड़ा हुआ है

Author
28 Aug 2024
( Updated: 05 Dec 2025
09:58 PM )
Kadak Baat :सिद्धारमैया के बाद खड़गे के परिवार के बड़े घोटाले पर खुलासा, BJP ने खोल दी पोल!

Kadak Baat : नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेसियों की जान गले में फंसी हुई है। कब ईडी गांधी परिवार पर धाबा बोल दे किसी को मालूम नहीं है लेकिन इसी बीच अब कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर नई आफत आ पड़ी है, ये आफत ऐसी है कि कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे का पूरा परिवार जेल पहुंच सकता है। दरअसल बीजेपी ने खड़गे के परिवार का जमीन घोटाला खोद निकाला है। बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद लहर सिंह सिरोया ने खड़गे के जरिए चलाए जा रहे ट्रस्ट को कर्नाटक औद्योगिक क्षेत्र विकास बोर्ड की जमीन के कथित आवंटन पर सवाल उठाए हैं. सिरोया ने खड़गे के परिवार से सवाल पूछे है कि वो जमीन के पात्र होने के लिए एयरोस्पेस उद्यमी कब बन गए। क्या ये मामला सत्ता के दुरुपयोग, भाई भतीजावाद और हितों के टकराव से जुड़ा हुआ है। 

बीजेपी सांसद लहर सिंह सिरोया ने कहा कि "एक रिपोर्ट से यह पता चला है कि मल्लिकार्जुन खड़गे के परिवार द्वारा संचालित ट्रस्ट को बेंगलुरू के पास हाईटेक डिफेंस एयरोस्पेस पार्क में एससी कोटे के तहत नागरिक सुविधाओं के लिए कर्नाटक औद्योगिक क्षेत्र विकास बोर्ड की 5 एकड़ जमीन आवंटित की गई है दिलचस्प बात तो ये है कि ट्रस्ट के ट्रस्टियों में खुद खड़गे, उनकी पत्नी राधाबाई खड़गे, उनके दामाद और गुलबर्गा के सांसद राधाकृष्ण डोड्डामणि, बेटे और कर्नाटक सरकार में मंत्री प्रियंक खड़गे और अन्य बेटे राहुल खड़गे शामिल हैं क्या यह सत्ता के दुरुपयोग, भाई भतीजावाद और हितों के टकराव से जुड़ा मामला है उद्योग मंत्री एमबी पाटिल ने मार्च 2024 में इस आवंटन के लिए सहमति कैसे दी ?"


तो खड़गे परिवार ने गैर कानूनी तरीके से जमीन हड़प ली.. ट्रस्ट के नाम पर ये जमीन किस नियम कानून के तहत ली गई। इसका अभीतक कांग्रेसियों के पास जवाब नहीं है, वहीं खड़गे परिवार के जमीन घोटाले के खिलाफ बीजेपी में चारों तरफ से हल्ला बोल दिया है। जल्द इस मामले की जांच भी शुरू हो सकती है क्योंकि मामला अब हाईप्रोफाइल हो गया है।वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनेवाला ने भी इस मामले पर तंज कसा और कांग्रेस की पोल खोली तो सुना आपने कि कैसे शातिर तरीके से जमीन घोटाले को खड़गे परिवार ने अंजाम दिया और जब बीजेपी ने सवाल पूछे तो कांग्रेस नेता पतली गली से खिसक गए। बीजेपी ने 7 सवालों से कांग्रेस की जमीन तोड़ डाली है


बीजेपी के कांग्रेस से 7 सवाल

क्या यह सत्ता के दुरुपयोग, भाई भतीजावाद और हितों के टकराव के बारे में है ? 

मार्च 2024 में उद्योग मंत्री ने इस आवंटन के लिए सहमति कैसे दी ?

खड़गे परिवार एयरोस्पेस उद्योमी कब बन गया, ताकि केआईएडीबी भूमि के लिए पात्र हो सके ?

क्या यह सामान्य एससी उद्यमियों और युवाओं के साथ अन्याय नहीं है? 

क्या राहुल गांधी जो खुद NHA घोटाले के आरोपी है इस पर कुछ कहेंगे ?

क्या यह पूरा खुलासा कांग्रेस के एक धड़े ने सिर्फ इसलिए किया है क्योंकि सिद्धारमैया MUDA घोटाले को लेकर आलोचनाओं का सामना कर रहे हैं ? इसलिए अब उन्होने खड़गे को भी बेनकाब कर दिया ?


ये ऐसे सवाल हैं जिनका जवाब कांग्रेस के पास भी नहीं है। दिल्ली में बैठे खड़गे साहब भी इस मु्द्दे पर कोई सफाई नहीं दे पा रहे हैं क्योंकि बोलेंगे तो घोटाले की परतें अपने ही मुंह से खोलेंगे। इसलिए कांग्रेस चुप्पी साधे बैठी है और आने वाले वक्त में अगर इस मामले की जांच शुरू होती है तो खड़गे का परिवार कानूनी जाल में बुरी तरह फंस सकता है हालांकि खड़गे के बेटे प्रियांक खड़गे ने इस मुद्दे पर ट्वीट कर बीजेपी सासंद पर ही तंज कसा है बता दें कि ये पहला मामला नहीं है जिससे कर्नाटक में बवाल खड़ा हुआ हो। इससे पहले कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया की पत्नी को जमीन के बदले प्लाट आवंटन पर विवाद खड़ा हुआ था।

यह भी पढ़ें



Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें