Advertisement

Kadak Baat : दिल्ली में 7 बड़े नेता बने सीएम योगी की ढाल, बिगड़ गया दोनों डिप्टी सीएम का खेल

दिल्ली में बैठकों के दौरान 7 बड़े नेता योगी आदित्यनाथ की ढाल बन गए हैं।

Created By: शबनम
28 Jul, 2024
( Updated: 28 Jul, 2024
02:54 PM )
Kadak Baat : दिल्ली में 7 बड़े नेता बने सीएम योगी की ढाल, बिगड़ गया दोनों डिप्टी सीएम का खेल

Kadak Baat : यूपी बीजेपी में आए भूचाल के बीच दिल्ली पहुंचते ही योगी आदित्यनाथ ने ऐसा खेल कर दिया है। जिससे ना सिर्फ दोनों डिप्टी सीएम देखते रह गए बल्कि पीएम मोदी और अमित शाह भी हैरान हो गए है। क्योंकि योगी की सबसे पहले RSS के साथ बड़ी बैठक हुई। जिसमें उन सभी बातों पर चर्चा की गई जो बीते दिनों से योगी आदित्यनाथ को टारगेट करने के लिए उठी और दोनों डिप्टी सीएम का हिसाब किताब इसी बैठक के जरिए किया गया।अब ऐसे में सीएम योगी का दिल्ली दौरा इसलिए अहम है क्योंकि वो 7 नेता वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक करने वाले हैं। ये वो सात नेता है जो योगी की ढाल बनेंगे।हर विवाद का निपटारा करेंगे, जिन्हें योगी ने अच्छे से समझा दिया जो काम में टांग उड़ाएगा वो नप जाएगा और इशारों इशारों में अपनी कुर्सी को लेकर भी मैसेज दे दिया है।

सातों नेताओं से मुलाकात के बाद ही आखिरी फिडबैक योगी आदित्यनाथ पीएम मोदी को देंगे ।खबर है कि- 

  • सीएम योगी पीएम मोदी से भी मुलाकात कर सकते हैं।बैठक में संगठन को लेकर चर्चा हो सकती है।जमीनी फीडबैक, कार्यकर्ताओं की चिंताओं, और भविष्य के रोडमैप को लेकर बात हो सकती है।साथ ही यूपी में 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर भी चर्चा हो सकती है।

तो इन सातों नेताओं से मुलाकात के बाद जो कुछ हल निकलेगा। उसके बाद पीएम मोदी से सीएम की मुलाकात होगी और ये मुलाकात यूपी में बड़े बड़े नेताओं का पत्ता काट देगी। केशव के साथ साथ अब ब्रजेश पाठक पर काल मंडरा गया है। साथ ही भूपेंद्र चौधरी भी नप सकते है क्योंकि बीते दिनों से अबतक दोनों डिप्टी सीएम ने योगी आदित्यनाथ के खिलाफ लॉबी बनाकर जो काम कर रहें है। उससे योगी आदित्यनाथ काफी गुस्से में हैं, अभी हालही में दिल्ली आने से पहले भी योगी आदित्यनाथ ने बैठक बुलाई थी।लेकिन इस बैठक में ना तो केशव पहुंचे और ना ही ब्रजेश पाठक और तो और दोनों ही डिप्टी सीएम इस दौरान बाकी नेताओं से मुलाकात कर अपना शक्ति प्रदर्शन दिखाने की कोशिश में जुटे हैं और यही कोशिश दोनों पर भारी पड़ने वाली है।क्योंकि जब दोनों डिप्टी सीएम और सीएम योगी दिल्ली पहुंचे तो दोनों में से किसी ने भी योगी आदित्यनाथ से बात नहीं की और ये दूरी बता रही है कि कुछ खेल अंदरखाने चल रहा है।इसी बीच 

  • दिल्ली में सीएम योगी ने बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष से मुलाकात की है
  • इस मुलाकात में संगठन और यूपी सरकार से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा हुई
  • यूपी की 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर भी चर्चा की गई

कहा जा रहा है कि दिल्ली में एक के बाद एक नेता से सीएम योगी मिल रही है और अपना फाइनस फैसला सुना रहे हैं। क्योंकि ये आखिरी बैठक है जो यूपी के लिहाज बीजेपी के लिए काफी अहम है। तो अब जल्द ही कौन हटेगा कौन सत्ता में बना रहेगा,इसका हिसाब हो जाएगा।

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अल फ़तह का चीफ़ है फारुख अब्दुला, दिल्ली धमाके से जुड़े तार
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें