Advertisement

Kejriwal के माता-पिता से Delhi Police करेगी पूछताछ, AAP नेताओं में बवाल !।Kadak Baat।

स्वाति मालीवाल केस में अब दिल्ली पुलिस केजरीवाल के माता पिता से पूछताछ करेगी। इसको लेकर आम आदमी पार्टी में बवाल मच गया है ।

Author
24 May 2024
( Updated: 10 Dec 2025
10:39 PM )
Kejriwal के माता-पिता से Delhi Police करेगी पूछताछ, AAP नेताओं में बवाल !।Kadak Baat।
स्वाति मालीवाल के साथ विभव कुमार ने सीएम हाउस के अंदर मारपीट की । उनपर बुरी तरह लात घूंसे बरसाए ।लेकिन ना केजरीवाल विभव कुमार के खिलाफ एक्शन के लिए आगे आए । ना आतिशी संजय सिंह ने विभव कुमार को कुछ कहा । लेकिन जैसे ही इंसाफ के लिए स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस का सहारा लिया ।विभव के खिलाफ FIR दर्ज करवाई ।पूरी आम आदमी पार्टी के पेट में दर्द हो गया । स्वाति मालीवाल को ही कोसने के लिए आप नेता मैदान में कूद आए । केजरीवाल के पीए रहे विभव को बचाने लगे । लेकिन अब दिल्ली पुलिस ने ऐसा एक्शन लिया। सबूत जुटाने के लिए आगे कार्रवाई की तो केजरीवाल के साथ साथ पुरी आम आदमी पार्टी बौखला उठी ।बड़ी खबर ये आ रही है कि दिल्ली पुलिस केजरीवाल के माता पिता से पूछताछ करेगी 


सीएम हाउस जाकर केजरीवाल के माता पिता से स्वाति मालीवाल केस के बारे में पूछताछ की जाएगी

 जैसे ही दिल्ली पुलिस ने केजरीवाल के माता पिता से पूछताछ का प्लान जारी किया ।वैसे ही आतिशी हो या संजय सिंह बौखलाते बैठ गए । दिल्ली पुलिस की कार्रवाई को भी बीजेपी की साजिश करार दे दिया ।और तो और विक्टिम कार्ड खेलने लगे । कि दिल्ली पुलिस केजरीवाल के बीमार और बूढ़े मां बांप को प्रताड़ित करने के लिए आ रही है ।

आतिशी नहीं संजय सिंह ने भी स्वाति मालीवाल केस की जांच को पीएम मोदी बीजेपी की साजिश करार दिया ।इतना ही नहीं ये तक कहा कि जबसे केजरीवाल जेल से बाहर आए हैं बीजेपी बौखला रही है ।इसी बौखलाहट में केजरीवाल को फंसाने के लिए स्वाति मालीवाल को मोहरा बनाया । अब उनके बूढ़े मां बाप को परेशान करने की कोशिश हो रही है।

एक तरफ केजरीवाल स्वाति मालीवाल और बिभव के साथ हुई मारपीट की निष्पक्ष जांच की बात कह रहे हैं तो दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी के नेत दिल्ली पुलिस की जांच में खलल डालने की कोशिश कर रहे है । जबकि दिल्ली पुलिस ना तो केजरीवाल को थाने बुलाकर पूछताछ करना चाहती है। और ना ही उनके माता पिता को थाने बुलाया जा रहा है । खुद दिल्ली पुलिस सीएम हाउस पहुंचकर मामले की जांच कर रही है ।लेकिन उससे पहले ही आप नेता केजरीवाल के घर इकट्ठा हो गए ।दिल्ली पुलिस को ही घेरने की प्लानिंग कर डाली ।लेकिन दिल्ली पुलिस ने फिलहाल केजरीवाल के माता पिता से पूछताछ का प्लान आगे बढ़ा दिया है । खैर अब क्यों केजरीवाल के माता पिता से दिल्ली पुलिस पूछताछ करना चाहती है। चलिए ये बताते हैं । दरअसल केजरीवाल का पूरा परिवार सीएम हाउस में ही रहता है ।और जब स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट हुई ।तो उस दौरान केजरीवाल भी अपने कमरे में मौजूद थे ।और उनके माता पिता भी । स्वाति मालिवाल ने ये बात पुलिस को बताई है । ऐसे में दिल्ली पुलिस उन सभी लोगों से पूछताछ करना चाहती है ।जो मारपीट के वक्त वहां मौजूद थे । लेकिन उसमें भी केजरीवाल की टीम ने बेवजह का माहौल बनाकर दिल्ली पुलिस की कार्रवाई को ही कटघरे में ला दिया है..जिससे शक और गहरा होता जा रहा है।  क्योंकि अगर निष्पक्ष जांच चाहिए तो उसके लिए सबूत भी देने होंगे।  खैर दिल्ली पुलिस आप नेताओं के शोर के बीच ही सारे सबूत तेजी से जुटा रही है । हाल ही में पुलिस बिभव कुमार को मुंबई भी लेकर पहुंची थी। आरोप है कि बिभव ने मुंबई में ही अपने किसी को डिवाइस में अपना डेटा ट्रांसफर कर फोन फॉर्मेट किया था। तो ऐसे में मुंबई से भी पुलिस को कई सबूत मिल गई है । जो अब केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ाने वाले हैं। 

यह भी पढ़ें

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें