Advertisement

सीएम आतिशी के बग़ल में ख़ाली कुर्सी पर बीजेपी ने साधा निशाना, कहा- यह आदर्श पालन नहीं…’

दिल्ली के मुख्यमंत्री पद का कार्यभार संभालते ही आतिशी ने गलती कर दी। जिससे आम आदमी पार्टी बीजेपी के निशाने पर आ गई है। दरअसल आतिशी ने अपनी मुख्यमंत्री की चेयर के बग़ल में एक ख़ाली चेयर लगाई है और कहा है कि जैसे राम वनवास के बाद लौटे थे ऐसे ही केजरीवाल भी लौटेंगे तबतक ये कुर्सी ऐसे ही ख़ाली रहेगी।

Author
24 Sep 2024
( Updated: 08 Dec 2025
03:45 AM )
सीएम आतिशी के बग़ल में ख़ाली कुर्सी पर बीजेपी ने साधा निशाना, कहा- यह आदर्श पालन नहीं…’
मुख्यमंत्री बनते ही Atishi ने ऐसी गलती कर दी है। जिससे बीजेपी के साथ साथ दिल्ली की जनता भी आतिशी पर भड़क उठी है। क्योंकि आतिशी की एक फ़ोटो ने सियासी हलको में तहलका मचा दिया है। दरअसल आतिशी ने मुख्यमंत्री के तौर पर कार्यभार संभाला। लेकिन सीएम ऑफिस में छोड़कर बग़ल में रखी दूसरी कुर्सी पर बैठी।तस्वीरों में देखिये। आतिशी व्हाइट कलर की कुर्सी पर बैठी हुई है। और बग़ल में ब्राउन कलर की कुर्सी ख़ाली पड़ी हुई है। इस फ़ोटो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कहा कि जबतक दिल्ली की अदालत में केजरीवाल का फ़ैसला नहीं हो जाता तबतक वो शासन सँभालेंगी ।


अब आम आदमी पार्टी का नया ड्रामा देखिये केजरीवाल की तुलना श्रीराम से कर डाली है। आतिशी कह रही है जैसे राम 14 साल के वनवास पर गए थे। भरत ने उनके खड़ाऊं रखकर शासन संभाला। वैसे ही आतिशी भी बगल में एक ख़ाली कुर्सी रखकर केजरीवाल का शासन संभाल रही है जैसे आतिशी की इस नौटंकी पर ना सिर्फ़ बीजेपी भड़की बल्कि सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर आतिशी के साथ साथ केजरीवाल की अकल ठिकाने लगाई।  सुमित जोशी नाम के एक यूजर ने लिखा की। 

"क्यों ये सब ड्रामेबाजी की जा रही है? देश/राज्य विकास से चलता है, ड्रामेबाजी से नहीं। राम राज्य में 21 साल के बच्चे को शराब नहीं पिलाई जाती थी।दिल्ली में हम नर्क में रह रहे हैं, और 1990 के बाद ये नर्क 2020 के बाद और भी ज्यादा महसूस हुआ है।आपकी सत्ता की लालसा ने दिल्ली को बर्बाद कर दिया है, अब बस आप सत्ता छोड़ो जल्दी से और वनवास की तरफ प्रस्थान करो"।

आतिशी को आईना दिखाते हुए ही एक और neeraj kumar dubey नाम के यूज़र ने लिखा  "नौटंकी बंद करके दिल्ली की समस्याओं को सुलझाने का प्रयास कीजिए मुख्यमंत्री जी रामलीला की पटकथा को पढ़ने की बजाय असुविधाओं को झेल रही जनता को राहत दिलाने का काम करिए"।

इसके साथ ही एक ओर gaurav parashar नाम के यूज़र ने लिखा  "नीचता निर्लजता की हद है ये, लोकतंत्र की रक्षा ऐसे होगी ?, केजरीवाल को भगवान श्री राम बतलाने वाले इन नौटंकीबाज़ में ये हिम्मत है कि ख़ुद को किसी और मज़हब का कोई आराध्य चरित्र बताएं "?

लोगों की सिम्पैथी लेने के लिए आम आदमी पार्टी नए नए खेल खेल रही है। लेकिन यहां हर दांव आप नेताओं पर ही उलटा पड़ता दिखाई दे रहा है। क्योंकि केजरीवाल ने किसी अच्छे काम में कुर्सी नहीं छोड़ी है। बल्कि शराब घोटाले के आरोपों में जेल से ज़मानत मिलने के बाद कुर्सी छोड़कर आतिशी को दी है। लेकिन एक घोटालेबाज़ नेता की तुलना श्रीराम से कर आतिशी लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम कर रही है। खैर अब बीजेपी ने भी इस मुद्दे पर आतिशी को घेर लिया है। कहा है कि आतिशी संवैधानिक पद का अपमान कर रही है आतिशी ने साबित कर दिया है कि वो दिल्ली की गठपुतली मुख्यमंत्री हैं। 

आम आदमी पार्टी की नई नवेली मुख्यमंत्री आतिशी संविधान के नियम क़ानूनों की जमकर धज्जियां उड़ा रही है। दिखा रही है कि कोई भी नियम क़ानून उनपर उनसे और उनकी पार्टी से उपर नहीं है। यही वजह है कि मुख्यमंत्री की कुर्सी के बग़ल में कुर्सी रखकर आतिशी प्रेस कॉन्फ़्रेंस कर रही हैं। केजरीवाल के लिए रोना रो रही है। जबकि केजरीवाल बरी होकर जेल से बाहर नहीं आए हैं। बल्कि शराब घोटाले में ज़मानत पर बाहर हैं। लेकिन उनकी पूरी टीम माहौल बनाने में जुटी है। और ये माहौल ही केजरीवाल को ले डूबने वाला है।

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें