Advertisement

BJP ने Haryana में उतारे दो मुस्लिम उम्मीदवार, कांग्रेस की बढ़ गई टेंशन !

बीजेपी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 21 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की है इस लिस्ट में बीजेपी ने 7 विधायकों के टिकट काटे हैं इसमें प्रदेश अध्यक्ष मोहन बड़ौली और 2 मंत्री भी शामिल हैं सबसे ज़्यादा चौंकाने वाले दो मुस्लिम चेहरे रहे। जिन्हें बीजेपी ने चुनावी मैदान में उतारा है कांग्रेस के उम्मीदवारों की दिक़्क़तें बढ़ा दी है।

Author
11 Sep 2024
( Updated: 09 Dec 2025
03:13 PM )
BJP ने Haryana में उतारे दो मुस्लिम उम्मीदवार, कांग्रेस की बढ़ गई टेंशन !
Haryana चुनाव में बीजेपी ने खेल शुरू कर दिया है। 21 उम्मीदवारों की लिस्ट में ऐसा दांव चला है कि विपक्षी दल ख़ासकर कांग्रेस चुनाव से पहले ही चारों खाने चित हो गई है। सबसे बड़ी बात तो ये है कि बीजेपी ने चुनाव में अपने कई मंत्रियों का पत्ता साफ़ कर दिया है। और दो मुस्लिम चेहरों पर दांव खेलकर कांग्रेस में भगदड़ मचा दी है। तो कौन है बीजेपी में ख़ास बने मोदी के ये दो मुस्लिम साथी। जिनके नाम के ऐलान ने विपक्ष को हिलाकर रख दिया है।चलिए बताते हैं। दरअसल 


बीजेपी ने फ़िरोज़पुर झिरका से नसीम अहमद को टिकट दिया है।
पुन्हाना से एजाज़ खान को बीजेपी ने टिकट दिया है।
दूसरी लिस्ट में BJP ने 7 मौजूदा विधायकों के टिकट काट दिए हैं।
प्रदेश अध्यक्ष मोहन बड़ौली और दो मंत्रियों का टिकट भी काटा गया है।

हरियाणा चुनाव में सबसे ज़्यादा अगर कुछ चौंकाने वाली बात है तो वो यही है कि बीजेपी ने अपने मंत्रियों को हटाकर दो मुस्लिम चेहरों को ख़ास तवज्जो दी है। कौन से ये दो ख़ास चेहरे चलिए बताते हैं।

पुन्हाना से बीजेपी ने एजाज़ खान को चुनावी मैदान में उतारा है।
एजाज खान नूंह के बड़े राजनीतिक परिवार काटपुरी खानदान से संबंध रखते हैं।
एजाज़ खान के पिता चौधरी सरदार खान प्रदेश के गृह राज्य मंत्री भी रह चुके हैं।
2019 में एजाज़ खान कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे।

दरअसल एजाज़ खान को हालही में बीजेपी में शामिल हुई किरण चौधरी का करीबी माना जाता है। एजाज़ खान पहले भी निर्दलीय चुनाव लड़ चुके है। तो इस बार नूंह से एजाज़ खान को खड़ा करना कांग्रेस के उम्मीदवार की ज़मीन हिलाने जैसा है। क्योंकि कांग्रेस ने नूंह दंगे के आरोपी विधायक को ही टिकट दिया है। हालांकि बीजेपी नूंह, फ़िरोज़पुर झिरका और पुन्हाना से कभी जीत हासिल नहीं कर पाई है। यही वजह है कि इस बार मुस्लिम कैंडिडेट खड़ा कर बीजेपी ने अपनी दावेदारी मज़बूत करने का काम किया है। अब बात करते हैं बीजेपी के दूसरे मुस्लिम कैंडिडेट की।

झिरका से नसीम अहमद को टिकट दिया गया है।
नसीम अहमद नूंह के बड़े राजनीतिक घराने चौधरी मरहूम शकरुल्लाह खान के परिवार से ताल्लुक रखते हैं।
नसीम अहमद दो बार फ़िरोज़पुर झिरका विधानसभा सीट से विधायक रह चुके हैं।
मौजूदा समय में वो बीजेपी के प्रदेश सचिव की ज़िम्मेदारी संभाल रहे हैं।
2019 में भी नसीम अहमद ने बीजेपी के टिकट पर फ़िरोज़पुर झिरका से चुनाव लड़ा था।
2014 में वो इंडियन नेशनल लोकदल से झिरका से चुनाव जीते थे।
नसीम के पिता चौधरी शकरुल्लाह खान प्रदेश सरकार में कई बार मंत्री रहे हैं।

तो इस बार इन दो उम्मीदवारों से बीजेपी को उम्मीद है कि दोनों सीटें उसकी झोली में गिर सकती है। मोदी के ये दो खिलाड़ी कांग्रेस पर भारी पड़ते दिखाए दे रहे हैं। वैसे भी हरियाणा चुनाव में बीजेपी रिपोर्ट कार्ड के आधार पर टिकट बंटवारा कर रही है। जिन्होंने काम किया है। उनका नाम आगे आ रहा है। जिनको थोड़ी भी लापरवाही बरती है। उनका पत्ता साफ़ किया जा रहा है। ऐसा ही राजस्थान-छत्तीसगढ़ के चुनाव में बीजेपी ने किया था। जिसका ये फ़ायदा हुआ कि दोनों की राज्यों में बहुमत के साथ बीजेपी ने सरकार बनाई। अब बारी हरियाणा दोबारा फ़तह करने की है। मोदी शाह दिन रात रणनीति में जुटे हैं।हरियाणा में कांग्रेस को ढेर करने का प्लान सेट किया जा रहा है। 

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें