कोर्ट से बिभव को लगा तगड़ा झटका, केजरीवाल हो गए परेशान

स्वाति मालीवाल से मारपीट मामले में कोर्ट से बिभव को बड़ा झटका लगा है । कोर्ट ने एक बार फिर बिभव की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी है ।

Author
25 May 2024
( Updated: 07 Dec 2025
07:41 PM )
कोर्ट से बिभव को लगा तगड़ा झटका, केजरीवाल हो गए परेशान
इधर स्वाति मालीवाल ने भयंकर खुलासा किया ।केजरीवाल के घर का काला राज उगल दिया ।और उधर बिभव कुमार पर कोर्ट का हंटर चल गया ।5 दिन की पुलिस हिरासत में रहने के बाद एक बार फिर कोर्ट से बिभव को बुरी खबर सुनने को मिली है। जिससे केजरीवाल परेशान हो गए हैं । आम आदमी पार्टी की बेचैनी बढ़ गई है ।

इस दौरान कोर्ट में पुलिस ने बिभव के खिलाफ सारे सबूत पेश किए ।बताया कि कैसे बिभव ने स्वाति मालीवाल को पीटकर सबूत मिटाने की कोशिश की।और तो और सीसीटीवी फुटेज तक डिलीट कर दी ।अपने फोन को मुंबई में जाकर फोर्मेट कर दिया ।ताकी पुलिस को उनके खिलाफ कोई सबूत ना मिल पाए ।बस पुलिस की ये बात सुनते ही जज ने तुरंत बिभव की न्यायिक हिरासत को बढ़ा दिया ।तुरंत जेल पहुंचा दिया । हालातो से लग रहा है कि अब बिभव का जेल से बाहर आना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन हो गया है ।क्योंकि स्वाति मालीवाल खुद सामने आकर सच्चाई बता रही है बता रही है कि कैसे बिभव ने उन्हें दरिंदगी से पीटा । लेकिन आप नेता उलटा ही बिभव को सपोर्ट कर रहे हैं। 

स्वाति मालीवाल ने जो बयान पहली बार कैमरे पर आकर दिया है ।वही बयान पुलिस के आगे भी दिया है ।उनकी मेडिकल रिपोर्ट भी खुलासा कर रही है ।कि स्वाति मालीवाल के साथ मारपीच हुई है । उनकी आंख के नीचे पैरों पर चोट लगी है ।और ये रिपोर्ट ही बिभव कि मुश्किलें बढ़ा रही है ।जल्द सारे वीडियो सबूत भी दिल्ली पुलिस कोर्ट में पेश करने वाली है । बावजूद उसके भी आप नेता बिभव कुमार को बचाने के लिए किसी भी हद तक जाने की कोशिश कर रहे हैं ।लेकिन अब कोर्ट ने ना सिर्फ आप के पसीने छुड़ा दिए हैं। बल्कि बीजेपी ने भी आम आदमी पार्टी पर तंज कसा है। स्वाति मालावील के साथ हुई घटना को द्रौपदी  से जोड़ दिया है।

तो बीजेपी ने ना सिर्फ केजरीवाल को घेरा है ।बल्कि इंडिया गठबंधन के बाकी दलों से भी सवाल दाग दिए हैं ।क्योंकि कांग्रेस की प्रियंका गांधी महिलाओं की मसीहा बनकर सबसे पहले मैदान में कूदती है ।एक बार बयान देने के बाद दोबारा स्वाति मालीवाल के हक में आवाज उठाई नजर नहीं है ।अगर गलती से ऐसे ही आरोप यूपी में या फिर बीजेपी शासित किसी राज्य में बीजेपी नेता पर लग जाते ।तो सबसे पहले मोर्चा संभालते हुए प्रियंका गांधी बवाल पर उतर आती । लेकिन बात सहयोगियों की है। तो प्रियंका गांधी ने भी दबा दी है ।लेकिन बात दबने वाली नहीं है ।बिभव ने स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट की ।और इस बात के सबूत भी मिल रहे हैं ।यही वजह है कि कोर्ट से बिभव को झटका लगा है ।अब आने वाले दिनों में बिभव से पुलिस और सख्सी से पूछताछ कर सकती है । और बिभव ने अगर राज उगल दिए तो केजरीवाल का खेल भी खराब हो जाएगा।

यह भी पढ़ें

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें