Advertisement

Atishi ने ED-CBI पर बयान देकर कर दी बड़ी गलती, केंद्रीय एजेंसी करेंगी हिसाब! Kadak Baat

आम आदमी पार्टी की मंत्री आतिशी ने ईडी और सीबीआई की कार्रवाई पर चेतावनी दी है. और कहा कि अगर इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो ना सिर्फ इलेक्टोरल बॉन्ड की जांच करवाई जाएगी. बल्कि ED-CBI के अफसरों को जेल भी भेजा जाएगा.

Author
23 May 2024
( Updated: 11 Dec 2025
02:05 AM )
Atishi ने ED-CBI पर बयान देकर कर दी बड़ी गलती, केंद्रीय एजेंसी करेंगी हिसाब! Kadak Baat

केजरीवाल के पीए विभव कुमार की गुंडागर्दी की वजह से आम आदमी पार्टी चारों तरफ से फंस गई है | एक तरफ स्वाति मालीवाल नेआप’ नेताओं को कोर्ट तक घसीटने की बात कही है, खुली चेतावनी दे दी है, जिससे केजरीवाल और ज्यादा डर गए हैं | तो दूसरी तरफ आतिशी ने ऐसी बयानबाजी कर दी है की जांच एजेंसियां अब उनके खिलाफ भी एक्शन ले सकती है | क्योंकि आतिशी ने इस बार खुले तौर पर ना सिर्फ ED-CBI को धमकी दी है, बल्कि इंडिया गठबंधन को भी मुसीबत में ला खड़ा किया है | आतिशी ने केंद्रीय जांच एजेंसियों को धमकी देते हुए कहा - 

देश की जनता ने मन बना लिया है। देश की जनता अपने वोट के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी को निकालने वाली है। इसलिए आपको 4 जून तक जितने षड़यंत्र रचने हैं रच लीजिए। क्योंकि चार जून के बाद इस देश के सबसे बड़े घोटाले की जांच होगी। 4 जून के बाद जब इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी तो हजारों करोड़ रुपये के इलेक्टोरल बॉन्ड घोटाले की जांच होगी। जिसमें ना सिर्फ बीजेपी के नेता जेल में जाएंगे, बल्कि ईडी के अफसर, सीबीआई के अफसर और इनकम टैक्स विभाग के अफसर जेल जाएंगे क्योंकि वो भी इस घोटाले में शामिल हैं।


सबूतों के साथ ईडी, सीबीआई आम आदमी पार्टी के घोटालों की जांच कर रही हैं और इस जांच में जो सबूत मिल रहे हैं उन्हीं के आधार पर आप नेताओं की जमानत याचिका खारिज हो रही है |  बावजूद उसके भी आप नेता ईडी, सीबीआई के एक्शन को बीजेपी की साजिश करार दे रहे हैं, बराबर माहौल बना रहे हैं | अब कुछ नहीं मिला तो आतिशी ने इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर ईडी सीबीआई के अफसरों को जेल भेजने की धमकी देना शुरू कर दिया | आतिशी की ये धमकी ना सिर्फ केजरीवाल बल्कि इंडिया गठबंधन के बाकी नेताओं को भी ले डूब सकती है | खैर ये आम आदमी पार्टी का पुराना पैटर्न है, जब भी घोटाले पर एक्शन होता है, केजरीवाल या सिसोदिया पर सख्ती बढ़ती है, बीजेपी के खिलाफ साजिश के आरोप लगाने बैठ जाते हैं | अब नया मुद्दा ही देख लीजिए, दिल्ली में पानी की समस्या हुई, आतिशी ईडी सीबीआई को चेतावनी देते के बाद पानी की समस्या का ठीकरा भी बीजेपी के सिर फोड़ने बैठ गई | 

यह भी पढ़ें


दिल्ली में सरकार आम आदमी पार्टी की, जल विभाग भी आम आदमी पार्टी का, जब जनता की समस्या का समाधान नहीं निकल पा रहे हैं, लोग पानी की समस्या से त्राहिमाम त्राहिमाम कर रहे हैं, तो आप नेताओं ने हरियाणा की बीजेपी सरकार पर पानी रोकने के आरोप लगा दिए | खैर अब आतिशी पानी के लिए ना सिर्फ हरियाणा सरकार को लेटर लिखेंगी बल्कि सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाएंगी | आतिशी के ईडी सीबीआई और हरिय़ाणा सरकार पर लगाए गए आरोप पार्टी के लिए मुसीबत बनते दिख रहे हैं |

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें