Advertisement

Kadak Baat : Sisodia को जमानत मिलते ही सुप्रीम कोर्ट में गिड़गिड़ाने लगे Kejriwal, कर दी चौंकाने वाली मांग

सिसोदिया को जमानत मिलते ही केजरीवाल सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए हैं। और हाईकोर्ट के फैसले से चुनौती देते हुए सीबीआई केस में जमानत की मांग की है।

Author
12 Aug 2024
( Updated: 09 Dec 2025
09:26 PM )
Kadak Baat : Sisodia को जमानत मिलते ही सुप्रीम कोर्ट में गिड़गिड़ाने लगे Kejriwal, कर दी चौंकाने वाली मांग
Manish Sisodia : शराब घोटाले में Manish Sisodia को जमानत मिलते ही केजरीवाल की जेल में बेचैनी बढ़ गई है। सीएम रोने को मजबूर हो गए हैं। क्योंकि खबरे आने लगी। कि अब केजरीवाल को हटाकर सिसोदिया को मुख्यमंत्री बनाया जाएगा। जैसे ही इन बातों ने तूल पकड़ा। वैसे ही गिड़गिड़ाते हुए केजरीवाल फिर से सुप्रीम कोर्ट की चौखट पर पहुंच गए हैं।

केजरीवाल ने सीबीआई केस में अपनी गिरफ्तारी को चुनौती देने के साथ जमानत के लिए याचिका दायर की है हाईकोर्ट के 5 अगस्त के फैसले को चुनौती दी है। केजरीवाल ने अपनी याचिका पर जल्द सुनवाई की मांग की है।

केजरीवाल को उम्मीद है कि सिसोदिया को जमानत मिल गई तो उन्हें भी आसानी से मिल जाएगी। क्योंकि ईडी केस में पहले ही सुप्रीम कोर्ट केजरीवाल को अंतरिम जमानत दे चुका है। वो भी तबतक जबतक ऊपरी बेंच मामले पर आखिरी फैसला नहीं सुनाती। तो ऐसे में केजरीवाल सीबीआई केस में जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हैं। क्योंकि हाईकोेर्ट ने तो फटकार लगाते हुए केजरीवाल की सारी हेकड़ी निकाल दी थी। हाईकोर्ट ने साफ शब्दों में कहा था कि । "ना तो केजरीवाल की गिरफ्तारी अवैध है और ना ही बिना कारण गिरफ्तारी हुई है "

तो ये टिप्पणी हाईकोर्ट ने सीबीआई के वो सबूत देखने के बाद की है। जिसमें सीबीआई ने खुलासा किया था कि केजरीवाल के राज पंजाब के उनके ही करीबियों ने खोले हैं। और वो लोग तब सामने आए हैं। जब केजरीवाल की गिरफ्तारी हुई है। क्योंकि पहले मुंह खोलने से वो भी डर रहे थे। बस इन्ही सबूतों ने सीएम साहब का खेल बिगाड़ दिया।क्योंकि सीबीआई ने कोर्ट में खुलासा किया है कि।

अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद एजेंसी को नए सबूत मिले हैं।अब AAP नेता कार्यकर्ता और उम्मीदवार बयान देने के लिए सामने आए, ये पहले नहीं आ रहे थे। केजरीवाल के खिलाफ हमें पंजाब से भी सबूत मिले हैं। हमने इस केस में 44 करोड़ रुपये का पता लगाया है, ये पैसा गोवा गया। खुद केजरीवाल ने अपने उम्मीदवारों से कहा था कि पैसे की चिंता ना करें, चुनाव लड़ें। केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद खुद पंजाब के अधिकारी आए और बयान दिए, इससे सीधा सबूत नहीं हो सकता। केजरीवाल शराब घोटाले के मास्टरमाइंड हैं सभी मंत्रियों की नियुक्ति उन्होने की ।विजय नायर भी इसका हिस्सा है वो मीडिया कॉर्डिनेटर थे। विजय नायर शराब घोटाले को लेकर केजरीवाल के संपर्क में थे। केजरीवाल कैबिनेट के मुखिया हैं उन्होने आबकारी नीति पर हस्ताक्षर किए, ये कोविड के दौरान हुआ।

तो ये वही सबूत हैं जिनकी वजह से केजरीवाल सुप्रीम कोर्ट में भी फंस सकते हैं। क्योंकि सीबीआई और ईडी बिलकुल नही चाहती कि किसी भी हाल में केजरीवाल को जमानत मिले। क्योंकि केस प्रभावित हो सकता है। गवाहों के छेड़छाड़ हो सकती है। अब समझिए केजरीवाल क्यों जमानत के लिए जल्दबाजी दिखा रहे हैं। दरअसल सीएम साहब को डर है कि उनके हाथों से कुर्सी जाने वाली है। क्योंकि सिसोदियों के सीएम बनने की बात सामने आ रही है। तमाम आप नेता भी ऐसा चाहते हैं। सूत्रों के मुताबिक कहा तो ये भी जा रहा है कि 15 अगस्त पर अब सिसोदिया ही केजरीवाल की जगह तिरंगा फहरा सकते हैं। अगर दिल्ली में ऐसा कुछ बदलाव होता है। आम आदमी पार्टी में भूचाल आना। फूट पड़ना तय है।

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें