Amantullah Khan ने बिगाड़ दिया Kejriwal का खेल, मीटिंग में मचा हड़कंप!।Kadak Baat।

केजरीवाल ने AAP विधायकों की बैठक बुलाई । लेकिन इस बैठक से अमानतुल्लाह खान गायब रहे । क्योंकि अमानतुल्लाह खान की गिरफ्तारी के लिए नोएडा पुलिस उन्हे तलाश कर रही है।

Author
13 May 2024
( Updated: 08 Dec 2025
01:33 AM )
Amantullah Khan ने बिगाड़ दिया Kejriwal का खेल, मीटिंग में मचा हड़कंप!।Kadak Baat।
जेल से बाहर आए केजरीवाल को चुनावी रणनीति बनाते बनाते जोरदार झटका लगा है । एक तो उन्हें पार्टी छोड़कर जाने वाले नेताओं की खबर ने परेशान कर दिया है। और दूसरी तरफ विधायकों की मीटिंग में बड़ा खेल हो गया है ।दरअसल केजरीवाल ने अपने घर पर आप के सभी विधायकों की बैठक बुलाई । इस दौरान आप के तमाम विधायक वहां पहुंचे । लेकिन ओखला से विधायक अमानतुल्लाह खान बैठक से गायब रहे । जबकि ये बैठक आम आदमी पार्टी के लिए चुनावी रणनीति के लिहाज से काफी अहम थी ।क्योंकि केजरीवाल के पास जेल से बाहर रहने का वक्त खत्म हो रहा है । ऐसे में काफी वक्त तक उनका इंतजार भी किया गया ।लेकिन अमानतुल्लाह खान नहीं पहुंचे ।ये देखकर ना सिर्फ केजरीवाल परेशान हो गए ।बल्कि सियासी गलियारों में चर्चाएं भी तेज हो गई है. खैर इस मुद्दे पर आएंगे आगे । लेकिन उससे पहले क्यों अमानतुल्लाह खान ने सीएम केजरीवाल के आदेश को दरकिनार किया। और क्यों पार्टी की इम्पोर्टेंट बैठक में वो शामिल नहीं हुए ।


खैर अब लापता विधायक अमानतुल्लाह खान केजरीवाल के लिए आफत बन सकते हैं ।क्योंकि उनकी गुंडागर्दी की वजह। से पार्टी की जमकर थू थू हो रही है। इसी बीच नोएडा पुलिस ने ना सिर्फ उनके घर के बार नोटिस चस्पा कर दिया है ।  बल्कि अमानतुल्लाह और उनके बेटे की तलाश के लिए तीन टीमें भी गठित कर दी है । जल्द ही यूपी  पुलिस अमानतुल्लाह खान को ढूंढकर निकाल लाएगी ।औऱ चुनाव के बीच विधायक और उनके गुंडागर्दी दिखाने वाले बेटे की गिरफ्तारी तय है । ऐसे में विधायक कर गुंडागर्दी पर लोग आम आदमी पार्टी को घेर रहे हैं ।कह रहे हैं जो पार्टी ईमानदारी शराफत के नाम पर सत्ता में आई ।और तो और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने के लिए मैदान में कूदी ।लेकिन आज उसी पार्टी के नेता सबसे ज्यादा गुंडागर्दी दिखा रहे हैं ।और भ्रष्टाचार के जाल में तो आधे से ज्यादा पार्टी फंसी हुई है ।खैर अब अमानतु्ल्लाह खान पर ईडी की सख्ती के बीच यूपी पुलिस ने भी सख्ती दिखा दी है । 

तो अब चुनाव के बीच अगर अमानतुल्लाह खान बेटे के साथ गिरफ्तार हो जाते हैं ।तो ओखला में आम आदमी पार्टी की किरकिरी तय है । वैसे भी अमानतुल्लाह खान के बैठक में नहीं पहुंचने पर साफ हो गया है। मामला संगीन है ।और आगे एक्शन गंभीर होगा ।

यह भी पढ़ें

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें