Advertisement

Kadak Baat : अखिलेश ने बुलडोज़र को लेकर सीएम योगी को दी धमकी, बोले- सपा जीती तो बुलडोज़र करेंगे गोरखपुर का रुख़

Kadak Baat : बुलडोज़र एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के बाद अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ पर तंज कसा है और कहा कि 2027 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी का सफ़ाया होगा और सपा की सरकार बनते ही प्रदेश के बुलडोज़रों का रुख़ गोरखपुर की तरफ़ होगा।

Author
05 Sep 2024
( Updated: 10 Dec 2025
10:13 PM )
Kadak Baat : अखिलेश ने बुलडोज़र को लेकर सीएम योगी को दी धमकी, बोले- सपा जीती तो बुलडोज़र करेंगे गोरखपुर का रुख़

Kadak Baat : सुप्रीम कोर्ट ने बुलडोज़र एक्शन पर तीखी टिप्पणी क्या कि यूपी में योगी के बुलडोज़र के ख़िलाफ़ विपक्षी नेताओं को फुदकने का मौक़ा मिल गया।  सबसे ज़्यादा अगर कोई इस मुद्दे पर बौखला रहा हैं तो वो हैं अखिलेश यादव क्योंकि यूपी में सीएम योगी के बुलडोज़र ने सपा के दबंग..माफिया से लेकर रेप के आरोपी नेताओं तक के काले कारनामों को चूर चूर किया है। यही वजह है कि अखिलेश इतने चिढ़े बैठे हैं कि छटते ही योगी आदित्यनाथ को धमकी देने बैठ गए हैं। अखिलेश यादव ने यूपी में लोकसभा की 37 सीटें क्या जीत ली। अब ओवर कॉन्फ़िडेंस में आ गए हैं कि विधानसभा चुनाव जीतेंगे और सरकार बनाएंगे लेकिन इसके बाद जो बयान उन्होंने दिया यूपी में तहलका ही मच गया। 


अखिलेश यादव ने कहा कि  2027 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी का सफ़ाया होगा और देश की राजनीति उसके चुनावी परिणाम से प्रभावित होगी।भाजपा की सरकार में निर्दोष लोगों को सताया जा रहा है 2027 में समाजवादी सरकार बनते ही पूरे प्रदेश के बुलडोज़रों का रुख गोरखपुर की तरफ होगा। ये धमकी अखिलेश यादव ने सपा मुख्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक में दी है। इस समझिए गोरखपुर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गृहक्षेत्र है सीएम योगी गोरखपुर से ही विधायक भी हैं। ऐेसे में अखिलेश यादव की बातों के कई मायने निकाले जा रहे हैं।खैर अब योगी आदित्यनाथ अखिलेश यादव के लहजे में ही उन्हें जवाब भी देंगे। अब अखिलेश यादव क्यों बुलडोज़र एक्शन से इतने चिढ़े हुए हैं योगी को ही धमकी देने पर उतर आए हैं चलिए बताते हैं। दरअसल सपा राज में नपने गुंडे माफियाओं पर तेज़ी से बुलडोज़र एक्शन लिया गया है। ना सिर्फ़ उनके काले साम्राज्य पर योगी ने बिना देरी करते हुए बुलडोज़र दौड़वाया है बल्कि सलाख़ों के पीछे पहुंचाकर बदमाशों की कमर तोड़ने का काम किया गया है। हालही के मामलों पर नज़र डाले तो. अयोध्या जहां की मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव भी होना है। वहां सपा नेता मोईद खान पर नाबालिग लड़की से रेप का आरोप लगा। योगी आदित्यनाथ से घटना पर इतने ग़ुस्से में आए कि आरोपी के ख़िलाफ़ सख़्त से सख़्त कार्रवाई के आदेश दे दिए। जिसके बाद वक़्त रहते ही मोईद खान की गिरफ़्तारी हुई और उनकी बेकरी पर बुलडोज़र चलाया गया।  मोईद खान पर कार्रवाई हो ही रही थी..इसी बीच कन्नौज से सपा नेता रहे नवाब सिंह यादव का काला कांड पकड़ा गया.. नवाब सिंह यादव पर भी नाबालिग से रेप का आरोप लगा। जिसके बाद नवाब के रिश्तेदारों के घर तक बुलडोज़र चल गया। यही वजह है कि अखिलेश यादव बुलडोज़र एक्शन से इतना बौखलाए हुए हैं। अब जैसे ही सुप्रीम कोर्ट ने बुलडोज़र एक्शन पर गाइडलाइन जारी करने की बात कही। वैसे ही अखिलेश यादव योगी सरकार के ख़िलाफ़ मोर्चाबंदी करने बैठ गए। 

यह भी पढ़ें


अखिलेश यादव को जान लेना चाहिए कि सुप्रीम कोर्ट ने बुलडोज़र एक्शन पर रोक नहीं लगाई है.. बल्कि बुलडोज़र एक्शन के ख़िलाफ़ गाइडलाइन जारी की है और रही योगी आदित्यनाथ सरकार की तो सिर्फ़ उन्हें ही नहीं  बल्कि प्रदेश भर के बुलडोज़र एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट ने टिप्पणी की है। लेकिन अब जिस तरीक़े से अखिलेश यादव ने सीएम हाउस को टार्गेट किया है।गोरखपुर में सपा की सरकार आने पर बुलडोज़र पहुँचाने की धमकी दी है।  उससे अखिलेश यादव को जल्द सीएम योगी सबक़ सिखा सकते हैं।

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें