Kadak Baat: 100 करोड़ की घूस में बिगड़ गया K kavitha का खेल, सुप्रीम कोर्ट में फंसेंगे Kejriwal?

शराब घोटाले में बीआरएस नेता के कविता को बड़ा झटका लगा है। राउज एवेन्यू कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी है।

Author
06 May 2024
( Updated: 05 Dec 2025
03:57 PM )
Kadak Baat: 100 करोड़ की घूस में बिगड़ गया K kavitha का खेल, सुप्रीम कोर्ट में फंसेंगे Kejriwal?
शराब घोटाले में जेल में बंद अरविंद केजरीवाल को जैसे ही थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद जागती है । वैसे ही नई आफत उनपर आ पड़ती है। पहले 18वें आरोपी की गिरफ्तारी ने उनकी मुश्किलें बढ़ा दी ।और अब के कविता केजरीवाल के लिए आफत बन गई है ।सुप्रीम कोर्ट में केजरीवाल की याचिका पर 7 मई को सुनवाई होनी है । उसी दिन कोर्ट तय करेगा की उन्हें अंतरिम जमानत दी जाए या नहीं । कोर्ट ने ईडी को भी तैयारी के साथ 7 मई को आने के लिए कहा है । ऐसे में ईडी ने तमाम ऐसे सबूत और जुटा लिए हैं ।जो केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट में फंसा सकते हैं।दरअसल

के कविता को राउज एवेंन्यु कोर्ट से डबल झटका लगा है। जज ने याचिका खारिज करते हुए कहा कि इस स्तर पर राहत देना सही नहीं है।दरअसल के कविता ने जमानत याचिका में कहा था कि 

"इस मामले में किसी भी सबूत के साथ छेड़छाड़ और मुकदमे पर प्रतिकूल प्रभाव डालने की कोशिश की आशंका पैदा नहीं होती है। सीबीआई ने पूरी तरह गवाहों या उनके रिश्तेदारों/ सहयोगियों/ कर्मचारियों के बयानों पर भरोसा किया है जो उनकी छवि खराब करने और विशेष रूप से उन्हें मौजूदा आम चुनाव में प्रचार करने से रोकने की बड़ी साजिश का हिसासा है ।

के कविता ने अपने ऊपर लगे आरोपों को साजिश करार दिया है.. लेकिन जांच एजेंसी ने भी के कविता की याचिका का कड़े शब्दों में विरोध किया.. CBI ने के कविता की जमानत अर्जी का विरोध करते हुए कहा 

"कविता मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक हैं. जमानत पर रिहा होने की सूरत में वे इस मामले से जुड़े गवाहों और सबूतों को प्रभावित कर सकती हैं। मामले की जांच निश्चित रूप से प्रभावित होने के आसार हैं। लिहाजा, इनको अभी न्यायिक हिरासत में ही रहने दिया जाए"

सिर्फ सीबीआई ही नहीं।ईडी भी पूरी तैयारी के साथ कोर्ट में पहुंची थी ।ईडी ने भी छुटते की कविता की जमानत का विरोध किया। ईडी के वकील ने इसे एक ऐसा मामला बताया, जिसमें पावरफुल लोग दूसरों को अपने बयान वापस लेने के लिए मजबूर कर रहे थे। ये दलील कविता के सह-अभियुक्त अरुण पिल्लई के संदर्भ में दिया गया था।आरोप लगाया गया है कि कविता ने उस पर अपना बयान वापस लेने के लिए दबाव डाला था।, जब उसका सामना अरुण से होना था।ईडी ने जैसे ही ये भयंकर खुलासा कोर्ट में किया। वैसे की जज ने तुरंत कविता की जमानत याचिका को खारिज कर दिया। अब जाहिर सी बात है के कविता के खिलाफ जो आरोप हैं उसके जाल में अरविंद केजरीवाल भी फंसे हुए हैं।अगर इस केस में किसी को भी जमानत मिल गई।  सबूत गवाहों के साथ छेड़छाड़ होने की आशंका है। क्योंकि दोनों की नेता प्रभावशाली है। तो जाहिर सी बात है के कविता के सबूत ही केजरीवाल के लिए काल बनेंगे। तो चलिए ये भी बताते हैं कि शराब घोटाले में के कविता का केजरीवाल से क्या कनेक्शन है।दरअसल केजरीवाल ईडी की चार्जशीट में मगुंटा श्रीनिवासुलू के बयानों से शराब घोटाले में घिरे थे।

जो सबूत गवाह ईडी के पास के कविता के खिलाफ है वहीं केजरीवाल के खिलाफ भी है। बल्कि केजरीवाल के खिलाफ तो उनके कई नेता बोल रहे हैं। तो अगर ईडी इन्हीं सबूतों के साथ सुप्रीम कोर्ट पहुंचती है। कोर्ट में यही सबूत केजरीवाल की जमानत के विरोध मे पेश करती है। तो केजरीवाल का खेल बिगड़ना तय है। हालात बता रहे हैं कि अब 7 मई को केजरीवाल को राहत मिलने की उम्मीद कम हो गई है। 


यह भी पढ़ें

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें