'यूं ही चला चल राही...', वतन वापसी पर निकले 'भारत के लाल' शुभांशु शुक्ला, दिल्ली में पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात, फिर घर जाएंगे

अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला अपने वतन वापसी कर रहे हैं. वह भारत पहुंचकर पीएम मोदी से दिल्ली में मुलाकात करेंगे. उसके अलावा वह अपने परिवार से मिलने लखनऊ जाएंगे.

'यूं ही चला चल राही...', वतन वापसी पर निकले 'भारत के लाल' शुभांशु शुक्ला, दिल्ली में पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात, फिर घर जाएंगे

अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला भारत लौट रहे हैं. हाल ही वह इंटरनेशनल स्पेस यात्रा से लौटे हैं. वहां उन्होंने कुल 18 दिन बिताए हैं. शुभांशु शुक्ला अंतरिक्ष यात्रा के बाद पहली बार भारत की धरती पर अपना कदम रखेंगे. इस बीच उन्होंने भारत की यात्रा को लेकर इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट शेयर किया है. इसमें उन्होंने अपने अनुभव शेयर किए हैं.  

'मन में भावनाओं का ज्वार उठ रहा है'

भारत वापसी पर शुभांशु शुक्ला ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए लिखा कि 'जहाज में बैठते वक्त मन में भावनाओं का एक ज्वार उठ रहा है. एक तरफ मैं दुखी हूं, क्योंकि अपने पीछे कई सारे दोस्तों और मिशन के दौरान परिवार बन चुके टीम को छोड़ रहा हूं, दूसरी तरफ अंतरिक्ष मिशन की कामयाबी के बाद पहली बार अपने देश आने का उत्साह भी है. मैं अपने दोस्तों और परिवार से मिलने के लिए काफी ज्यादा रोमांचित हूं. शायद इसी का नाम जिंदगी है'

शुभांशु शुक्ला ने सभी का आभार जताया

अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला ने अपने मिशन के दौरान भारतीय और अन्य देशों के लोगों से मिले प्यार पर सभी का आभार जताया है. उन्होंने लिखा है कि 'मिशन के दौरान और उसके बाद लोगों ने मुझे खूब समर्थन और प्यार दिया. मैं भारत लौट कर अपना अनुभव बांटने के लिए इंतजार नहीं कर सकता. इस दौरान शुभांशु ने मिशन की कमांडर रही पेगी व्हिटसन का भी आभार जताया. शुभांशु ने आगे लिखा कि गुडबाय करना बहुत कठिन होता है, लेकिन जिंदगी में आगे बढ़ना होता है. हमारी कमांडर व्हिटसन कहती हैं कि अंतरिक्ष की उड़ान में बस एक ही चीज स्थिर होती है वह है परिवर्तन. मुझे लगता है कि यह बात जिंदगी पर भी लागू होती है.'

पोस्ट का अंत शाहरुख खान की फिल्म के गाने से किया

शुभांशु शुक्ला ने अपनी पोस्ट का अंत शाहरुख खान की फिल्म स्वदेश के 'यूं ही चला चल राही' से किया. बता दें कि शुभांशु शुक्ला अंतरिक्ष में पहुंचने वाले दूसरे भारतीय बने. 

पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात 

इससे पहले स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला की भारत वापसी पर एक पोस्ट लिखा था. उन्होंने कहा था कि शुभांशु शुक्ला जल्द ही भारत लौटेंगे. उनका इंटरनेशनल स्पेस पर बिताया गया समय भारत के गगनयान के लिए काफी अहम होगा. शुभांशु भारत वापसी पर सबसे पहले प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करेंगे. उसके बाद वह अपने परिवार से मिलने लखनऊ के लिए रवाना होंगे. 

हमारा बेटा लौट रहा है - शुभांशु शुक्ला के पिता

भारत के दूसरे अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला की वतन वापसी पर पिता काफी ज्यादा खुश नजर आ रहे हैं. परिवार का हर एक सदस्य बेसब्री से उनका इंतजार कर रहा है. उनके पिता शंभू दयाल शुक्ला ने कहा है कि 'हमारा बेटा लौट रहा है. हम बहुत खुश हैं. हम उससे मिलने दिल्ली जा रहे हैं. अब वो लौट रहा है, तो ये पूरे देश और हमारे लिए खुशी की बात है. पीएम मोदी और सभी गणमान्य लोगों ने उसे आशीर्वाद दिया. मैं उन सभी का धन्यवाद करता हूं क्योंकि उनकी प्रार्थनाओं और आशीर्वाद से उसका मिशन सफल हुआ.'

शुभांशु की बहन भी कर रही लौटने का इंतजार

अपने भाई शुभांशु की वापसी पर बहन शुचि मिश्रा भी काफी ज्यादा खुश नजर आ रही हैं. उन्होंने कहा कि 'अब जब वह लौट रहे हैं, तो हम बहुत उत्साहित हैं. हम उनसे मिलने, उन्हें गले लगाने और देश के लिए इतना अच्छा काम करने के लिए बधाई देने का इंतजार कर रहे हैं.'

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें