'आप निश्चिंत होकर ड्यूटी कीजिए, न्याय दिलाना सरकार की जिम्मेदारी है'- जनता दर्शन में सीआरपीएफ जवान की समस्या सुनकर बोले CM योगी
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को चेताया कि किसी भी फरियादी को परेशान करने या फाइलों में लटकाने की प्रवृत्ति बर्दाश्त नहीं की जाएगी.जनता दर्शन के जरिए सरकार एक बार फिर यह संदेश देने में सफल रही कि जनता की आवाज़ सीधे मुख्यमंत्री तक पहुंच रही है, और समाधान भी उसी स्तर से तय हो रहा है.
Follow Us:
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को अपने नियमित ‘जनता दर्शन’ में एक बार फिर वह हर फरियादी से मिले.उन्होंने उनकी जनसमस्याएं को सुनकर अपनी प्राथमिकता को साबित किया प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आए फरियादियों की समस्याएं मुख्यमंत्री ने स्वयं सुनीं और मौके पर मौजूद अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि हर शिकायत का निस्तारण तय समय सीमा के भीतर हो और समाधान के बाद पीड़ित से फीडबैक भी लिया जाए.
योगी ने सुनी फरियादी की समस्या
जनहित सर्वोपरि...#UPCM @myogiadityanath ने आज जनपद लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास में आयोजित 'जनता दर्शन' में विभिन्न जनपदों से आए लोगों की समस्याएं गंभीरतापूर्वक सुनीं। उन्होंने सभी को आश्वस्त किया कि @UPGovt हर मुद्दे के प्रति सजग और सक्रिय है, लोगों की समस्याओं का समाधान समय पर… pic.twitter.com/q8GrAawByQ
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) October 13, 2025
सीएम योगी ने कहा कि “जन-जन की सेवा, सुरक्षा और सम्मान ही हमारी सरकार का ध्येय है।”
जनता दर्शन में इस बार 50 से अधिक फरियादी पहुंचे थे.मुख्यमंत्री हर पीड़ित के पास खुद गए, प्रार्थना पत्र लिया और संबंधित अफसरों को कार्रवाई का आदेश दिया.लोगों ने पुलिस, बिजली, आर्थिक सहायता, स्वास्थ्य, आवास और जमीनी विवाद जैसे मुद्दों से जुड़ी शिकायतें रखीं.
सीआरपीएफ जवान ने CM को बताई अपनी समस्या
बुलंदशहर निवासी एक सीआरपीएफ जवान ने जमीन विवाद की समस्या बताई, जिस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि “आप निश्चिंत होकर ड्यूटी कीजिए, न्याय दिलाना सरकार की जिम्मेदारी है.उन्होंने निर्देश दिए कि पूरे प्रकरण की जांच कर न्यायोचित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए.
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दी चेतावनी
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को चेताया कि किसी भी फरियादी को परेशान करने या फाइलों में लटकाने की प्रवृत्ति बर्दाश्त नहीं की जाएगी.जनता दर्शन के जरिए सरकार एक बार फिर यह संदेश देने में सफल रही कि जनता की आवाज़ सीधे मुख्यमंत्री तक पहुंच रही है, और समाधान भी उसी स्तर से तय हो रहा है.
यह भी पढ़ें
जनता दर्शन के दौरान मुख्यमंत्री का मानवीय रूप भी सामने आया.फरियादियों के साथ आए बच्चों से उन्होंने आत्मीयता से बात की, उनके सिर पर हाथ फेरकर दुलार किया और चॉकलेट-टॉफी भी दी.बच्चों से कहा “खूब पढ़ो, जमकर खेलो और माता-पिता का नाम रोशन करो.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें