Advertisement

Yogi Adityanath: एक अपराजय योध्दा, जिन्हें हराना और हटाना मुश्किल है

जिसे कोई हरा नहीं पाया, उस योगी आदित्यनाथ को हटाया तो यूपी वाले काट देंगे बवाल, बर्बाद हो जाएगी BJP ? विस्तार से ख़बर देखिए

Author
16 Jun 2024
( Updated: 10 Dec 2025
06:55 PM )
Yogi Adityanath: एक अपराजय योध्दा, जिन्हें हराना और हटाना मुश्किल है

उत्तर प्रदेश की सत्ता संभालते ही सीएम योगी ने जब शपथ ली तो इसका मतलब यही था कि, योगी ने जो ठाना है वो करके दिखाएंगे और यूपी को नई ऊँचाइयों पर लेकर जाएँगे।हुआ भी कुछ वही जो योगी ने सोचा 2022 की उनकी जीत इस बात की गवाह है कि यूपी को सिर्फ़ और सिर्फ़ योगी पसंद हैं, लेकिन 2024 लोकसभा चुनाव के नतीजे क्या आए योगी के ख़िलाफ़ एक अलग ही माहौल, विपक्षी, कट्टरपंथी और लेफ़्ट गैंग बनाने लगा और ये बताने की कोशिश की जाने लगी कि योगी को हटाने का प्लान है। क्यों यूपी में बीजेपी का प्रदर्शन लोकसभा में अच्छा नहीं रहा, लेकिन जो लोग ये सोच रहें हों कि, योगी को हटा कर वो यूपी वालों को अपने साथ रख लेंगे उन्हें ये गलती भूलकर भी नहीं करनी चाहिए, क्योंकि यूपी की जनता भी यही कहती है, यूपी में बाबा बा और बाबा ही रहेंगे।

मोदी-शाह यूपी वालों को संभाल नहीं पाएंगे !

वैसे भी योगी आदित्यनाथ ने जबसे राजनीति की दुनिया में कदम रखा है उन्होंने कभी हार नहीं मानी, मठ से निकलकर संसद तक का सफ़र तय करने के बाद वो यूपी जैसे बड़े सूबे के सीएम बने और 2022 जीतकर लगातार दूसरी बार इस पद पर विराजमान हुए। सबसे बड़े राज्य के सबसे ताकतवर शक्सियत बनने के लिए योगी आदित्यनाथ ने कड़ा संघर्ष किया, गोरखपुर से निकलकर वो पूरे देश में छा गए, और इसका सबसे बड़ा कारण यही रहा कि योगी कभी कोई चुनाव हारे ही नहीं ।

साल था 1998 में, जब गुरु महंत अवैद्यनाथ ने गोरखनाथ मठ की गद्दी का उत्तराधिकारी योगी को बनाया और जिस सीट से महंत अवैद्यनाथ चार बार सांसद रहे। उसी सीट से योगी को 1998 में 26 साल की उम्र में मैदान में उतार दिया, योगी भी पूरे दमख़म से चुनाव लड़े और जीते दर्ज करके लोकसभा पहुँच गए, इसके बाद तो तमाम चुनाव आए गए, कई चेहरों ने उनके सामने चुनौती पेश की, लेकिन योगी को कोई हरा पाए ।

योगी को कोई नहीं हरा पाया चुनाव 

  • 1998 में पहली बार चुनाव लड़े और 26,206 वोट से जीत हासिल की
  • 1999 के चुनाव में योगी ने 7,339 वोटों से जीत दर्ज की 
  • 2004 में भी योगी आदित्यनाथ को 1,42,039 वोट से प्रचंड जीत मिली 
  • 2009 के चुनाव में योगी की जीत का आंकड़ा 2,20,271 रहा
  • 2014 में योगी ने सांसदी का आख़िरी चुनाव लड़ा, 3,12,783 वोटों जीत गए
  • 2017 में बीजेपी यूपी की सत्ता में आई, योगी पहली बार MLC बनकर मुख्यमंत्री बने 
  • 2022 में पहली बार विधानसभा का चुनाव लड़ा और 1,03,390 वोटों से जीत हासिल की

यानि पाँच बार सांसद, एक बार विधायक का चुनाव योगी आदित्यनाथ ने लड़ा और हर बार दमदार जीत हासिल कर अपना भौकाल बुलंद किया।इसके अलावा 2 बार से यूपी की सत्ता सँभाल रहे योगी का रुतबा अब इतना हो गया है कि, यूपी के लोग उनके अलावा किसी को पसंद नहीं कर रहें और देश के तमाम राज्य भी यहीं चाह रहें है कि। उनके यहाँ भी सीएम हो तो योगी आदित्यनाथ जैसा ही हो, कुल मिलाकर योगी आदित्यनाथ राजनीति के वो अपराजय योध्दा हैं जिन्हें कोई हरा नहीं पाया।

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें