योग गुरू पद्मश्री शिवानंद बाबा का निधन, 128 साल की उम्र में ली अंतिम सांस; PM मोदी भी थे मुरीद
128 साल के योग गुरु स्वामी शिवानंद बाबा का निधन हो गया. वह पिछले तीन दिनों से BHU में एडमिट थे और उन्हें सांस लेने में तकलीफ थी. तीन साल पहले शिवानंद बाबा को पद्मश्री से सम्मानित किया गया था.
Follow Us:
वाराणसी में रहने वाले 128 साल के योग गुरु स्वामी शिवानंद बाबा का शनिवार रात निधन हो गया. वह पिछले तीन दिनों से BHU में एडमिट थे और उन्हें सांस लेने में दिक्कत थी. बीएचयू अस्पताल के डॉक्टरों के अनुसार, वह तीन दिन से अस्वस्थ होने के कारण अस्पताल में भर्ती थे और रात 8:30 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. शिवानंद बाबा के अनुयायी विदेश तक हैं. सभी को सूचना दे दी गई है. उनका पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए दुर्गाकुंड स्थित उनके आश्रम में रखा गया है.
पद्मश्री से किया गया था सम्मानित
तीन साल पहले शिवानंद बाबा को पद्मश्री से सम्मानित किया गया था. प्रयागराज महाकुंभ में भी शिवानंद बाबा का कैंप लगा था. उन्होंने कुंभ में पहुंचकर स्नान भी किया था. शिवानंद बाबा के आधार कार्ड पर जन्मतिथि 8 अगस्त 1896 दर्ज है. उनका जन्म अविभाजित बंगाल के श्रीहट्टी जिले में हुआ था.PM मोदी भी थे शिवानंद बाबा के मुरीद
पीएम नरेंद्र मोदी भी शिवानंद बाबा की योग साधना के मुरीद थे. स्वामी शिवानंद बाबा को जब पद्म पुरस्कार से नवाजा गया तो उस वक्त खुद पीएम मोदी भी उनके सामने नतमस्तक हो गए. जब स्वामी शिवानंद सम्मान लेने के लिए पहुंचे तो दरबार हॉल तालियों से गूंज उठा. उस वक्त वहां पीएम मोदी भी मौजूद थे. जहां पीएम मोदी ने भी झुककर उनका अभिवादन किया. स्वामी शिवानंद ने नंग पैर ही राष्ट्रपति से पद्म श्री पुरस्कार ग्रहण किया था. इसके बाद से वो इंटरनेट पर भी छा गए थे.यह भी पढ़ें
PM मोदी ने अपने रोडियो कार्यक्रम 'मन की बात' में भी बाबा शिवानंद का जिक्र किया था. पीएम मोदी ने कहा था कि इस उम्र में शिवानंद बाबा की फुर्ती देखकर मेरी तरह हर कोई हैरान हो गया होगा. पीएम मोदी ने कहा था कि आयु और बाबा शिवानंद की फिटनेस, दोनों देश में चर्चा का विषय हैं.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें