Advertisement

रद्द होगी राहुल गांधी की नागरिकता ? हाईकोर्ट पहुंच गये सुब्रह्मण्यम स्वामी !

अगले 7 दिनों में अमित शाह राहुल गांधी की नागरिकता पर फ़ैसला ले सकते हैं ? दरअसल सुब्रह्मण्य स्वामी ने हाईकोर्ट का रुख़ किया है और सरकार से इसमें हस्तक्षेप करने की मांग की है।

Author
17 Aug 2024
( Updated: 06 Dec 2025
03:36 AM )
रद्द होगी राहुल गांधी की नागरिकता ? हाईकोर्ट पहुंच गये सुब्रह्मण्यम स्वामी !

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी अपनी नागरिकता को लेकर एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। ऐसा लग रहा है कि बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुब्रह्णणयम स्वामी ने क़सम खा ली है कि राहुल गांधी की नागरिकता का सच दुनिया के सामने लाकर ही मानेंगे। पांच साल से स्वामी राहुल के पीछे पड़े हैं। तभी तो पांच साल पहले गृह मंत्रालय से शिकायत की थी और अब दिल्ली हाईकोर्ट पहुंच गये हैं ताकि राहुल को घसीट सकें। अगले हफ़्ते कोर्ट में इस मामले में सुनवाई होनी है। स्वामी ज़िद पर अड़े हैं कि राहुल गांधी की नागरिकता रद्द की जाए।

बरसो से भारत पर गांधी परिवार का एकतरफ़ा राज रहा। सत्ता में रसूखदार होने की वजह से पीढ़िया दर पीढ़िया आती रही और काबिज होती रहीं। बारी जब उस दौर की आई जिसमें मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री बनें और उन्हें सोनिया गांधी और गांधी परिवार के हाथ की कठपुतली बताया गया। ये दौर लोगों को ज़्यादा पसंद नहीं आया। कुछ लोग तो यही कहते रह गये कि भारत पर फिर से विदेशी राज हो गया। ऐसा इसलिए कहा गया क्योंकि सोनिया गांधी इटली से आई थीं।

अपना घर परिवार देश छोड़कर भारत में रच बस जाने वाली सोनिया को राजनीतिक जगत में ज़्यादा पसंद कभी नहीं किया गया। शायद इसी का ख़ामियाज़ा है कि राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र से जीत तो जाते थे लेकिन कभी इससे ज़्यादा आगे के लिए देश की जनता ने उनके नाम पर विचार किया ही नहीं। बार बार पीएम बनने का सपना राहुल देखते हैं लेकिन लोग उन्हें स्वीकारने को तैयार ही नहीं रही सही कसर लगता है अब बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी पूरी कर देंगे क्योंकि वो तो हाथ धोकर पीछे पड़े हैं कि राहुल की नागरिकता रद्द हो। इसी कड़ी में स्वामी ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है जिसके ज़रिए उन्होंने कहा है कि राहुल की भारतीय नागरिका रद्द किए जाने के गृहमंत्रालय आदेश दे। अगले हफ़्ते दिल्ली हाईकोर्ट इस मामले पर सुनवाई करेगी।

इस याचिका में स्वामी ने ये भी कहा है कि पांच सालें पहले भी राहुल गांधी की नागरिकता को लेकर शिकायत दी थी लेकिन अब तक गृह मंत्रालय की तरफ से ये साफ़ नहीं किया गया कि इस मसले पर क्या कार्रवाई अब तक हुई है ?उन्होंने राहुल की नागरिका को लेकर RTI दाखिल की थी लेकिन उसका जवाब भी केंद्र सरकार की तरफ़ से अबतक नहीं दिया गया है। दरअसल कुछ रिपोर्ट से दावा करती हैं कि राहुल ने ब्रिटिश के साथ साथ भारत की भी नागरिकता ले रखी है। भारत का क़ानून कहता है कि कोई भी भारतीय एक साथ दो दो सिटिजनशिप नहीं रख सकता। इस हिसाब से राहुल क़ानून का उल्लंघन कर रहे हैं। 

हालांकि राहुल के पास दो नागरिकता है या नहीं इसकी पुख़्ता जानकारी हमारे पास नहीं है लेकिन आरोप है कि कुछ वक़्त पहले राहुल गांधी ने अपनी एक कंपनी के लंदन में दाखिल Income Tax Return में खुद को ब्रिटेन का नागरिक बताया था। इसी को लेकर ये बवाल मचा हुआ है जबकि पांच साल पहले जब ऐसी ही एक याचिका सुप्रीम कोर्ट से खारिज हुई थी उस वक्त तत्कालीन चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की पीठ ने कहा था कि कोई कंपनी अपने फॉर्म में राहुल गांधी को ब्रिटिश नागरिक बताती है इसका मतलब ये नहीं कि वो ब्रिटिश हो गए। इस पूरे विवाद पर प्रियंका ने सफाई देते हुए कहा था कि राहुल भारत में जनमें हैं और भारतीय ही हैं। बहरहाल अब देखना होगा अगले हफ्ते दिल्ली हाईकोर्ट में होने वाली सुनवाई के दौरान क्या फैसला लिया जाता है। 

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें