Advertisement

क्या बिना माता-पिता की मंजूरी शादी पर लगेगी रोक? हरियाणा विधानसभा में भाजपा विधायक की बड़ी मांग

हरियाणा के भाजपा विधायक राम कुमार गौतम ने उन युवाओं को लेकर प्रदेश में कानून बनाने की मांग की है, जो माता-पिता की मर्जी के बगैर घर से भागकर शादी कर लेते हैं.

Author
27 Aug 2025
( Updated: 11 Dec 2025
08:41 AM )
क्या बिना माता-पिता की मंजूरी शादी पर लगेगी रोक? हरियाणा विधानसभा में भाजपा विधायक की बड़ी मांग

हरियाणा के भाजपा विधायक राम कुमार गौतम ने उन युवाओं को लेकर प्रदेश में कानून बनाने की मांग की है, जो माता-पिता की मर्जी के बगैर घर से भागकर शादी कर लेते हैं. विधायक का कहना है कि लड़के-लड़कियों को माता-पिता की मर्जी से ही शादी करनी चाहिए.

पैरेंट्स से मंजूरी का बने कानून

राम कुमार गौतम के इस बयान पर भाजपा से राज्यसभा सदस्य सुभाष बराला ने कहा कि यह गंभीर मुद्दा है और इससे सामाजिक वातावरण को नुकसान नहीं पहुंचना चाहिए.

भाजपा विधायक राम कुमार गौतम के हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र में विवाह से पहले माता-पिता की सहमति को अनिवार्य करने वाला कानून बनाने की मांग रखी. उन्होंने कहा, "कई बार बच्चों के भाग जाने से परिवारों को गंभीर संकट जैसे आत्महत्या तक का सामना करना पड़ता है. उन्होंने सरकार से अनुरोध किया कि एक ऐसा कानून बनाया जाए जिसमें शादी से पहले माता-पिता की अनुमति अनिवार्य हो."

सुभाष बराला ने कहा- यह एक गंभीर मुद्दा है

इस पर सुभाष बराला ने कहा कि यह एक गंभीर मुद्दा है, जो युवाओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं और बुजुर्गों को समान रूप से प्रभावित करता है. उन्होंने कहा कि सामाजिक वातावरण को नुकसान नहीं पहुंचना चाहिए. आईएएनएस से बातचीत में उन्होंने कहा कि सभी को इस पर विचार करना चाहिए ताकि सामाजिक समस्याएं न बढ़ें.

बराला ने युवाओं की आकांक्षाओं और भावनाओं का सम्मान करते हुए सामाजिक मानदंडों और संस्कृति को बनाए रखने की जरूरत पर बल दिया. उन्होंने कहा कि यह मुद्दा युवाओं की भावनाओं और सामाजिक मर्यादाओं के बीच संतुलन की मांग कर रहा है.

इन मुद्दों पर विचार करना जरूरी

उन्होंने कहा कि इस तरह के मुद्दों पर विचार करना जरूरी है, क्योंकि समाज के वातावरण को किसी भी तरह का नुकसान नहीं होना चाहिए. प्रयास यह रहना चाहिए कि सामाजिक समरसता बनी रहे.

सुभाष बराला ने कहा कि राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर 29 से लेकर 31 अगस्त तक खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी. इस महोत्सव के तहत पूरे देश और प्रदेश में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी.

29 अगस्त को खोला जाएगा पोर्टल 

29 अगस्त से युवाओं के लिए एक पोर्टल खोला जाएगा, जहां अलग-अलग खेलों के लिए पंजीकरण कराया जा सकेगा. बराला ने कहा कि इन प्रतियोगिताओं से ग्रामीण स्तर पर खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा.

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में खेलो इंडिया जैसे कार्यक्रमों का जिक्र करते हुए विश्वास जताया कि इन प्रयासों से नई-नई युवा प्रतिभाएं सामने आएंगी, जो देश का नाम रोशन करेंगी.

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें