Advertisement

बीजेपी सांसद की शिकायत पर क्या राहुल गांधी पर होगा कोई एक्शन, जानिए क्या है नियम ?

बीजेपी के सांसद प्रताप चंद्रा सारंगी का आरोप है कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सांसद को धक्का दिए जिसके चलते वो घायल हो गए। इस बीच अपने सांसद के चोटिल होने के मामले को लेकर बीजेपी सांसद कांग्रेस नेता के ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज करवाने के लिए संसद मार्ग थाने पहुंचे है

बीजेपी सांसद की शिकायत पर क्या राहुल गांधी पर होगा कोई एक्शन, जानिए क्या है नियम ?
संसद में गुरुवार का दिन धक्का-मुक्की के चलते गरमाया हुआ है। बीजेपी के सांसद प्रताप चंद्रा सारंगी का आरोप है कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सांसद को धक्का दिए जिसके चलते वो घायल हो गए। इस बीच अपने सांसद के चोटिल होने के मामले को लेकर बीजेपी सांसद कांग्रेस नेता के ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज करवाने के लिए संसद मार्ग थाने पहुंचे है। वही इस पूरे मामले में मीडिया से बात करते हुए राहुल गांधी ने यह आरोप लगाया कि जब वो संसद के अंदर प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे तब बीजेपी ने सांसदों ने उन्हें अंदर जाने से रोका। 


इस पूरे मामले में जब बीजेपी की तरफ़ से राहुल गांधी पर नेताओं के ज़ुबानी हमले शुरू किए तो राहुल गांधी ने मीडिया से बात करते हुए अपनी बातें रखी। उन्होंने कहा भाजपा सांसदों ने उन्हें रोका, धक्का दिया और धमकाया।जब वह संसद के मुख्य द्वार से अंदर जाने की कोशिश कर रहा थे तभी भाजपा सांसद मुझे रोकने, धक्का देने और धमकाने की कोशिश कर रहे थे। सारा घटनाक्रम कैमरे में क़ैद है। इन बीच अब ख़बर है की बीजेपी की तरफ़ से इस पूरे मामले में थाने में शिकायत दर्ज कारवाई जाएगी। ऐसे में बड़ा सवाल यह उठता है कि अगर बीजेपी उनके ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज करवाती है तो फिर क्या होगा। उनके ख़िलाफ़ की तरह की कारवाई हो सकती है।  


क्या है सांसदों के विशेषाधिकार?

बताते चले कि संसद के सदस्यों को संविधान से कुछ विशेषाधिकार भी मिले है। इसके तहत सांसदों को अदालत में किसी बाई कार्यवाही से छूट दी जाती है। इसके इतर संसद द्वारा पब्लिश रिपोर्ट, डॉक्युमेंट को लेकर किसी सांसद के ख़िलाफ़ अदालत में कोई कार्यवाही नहीं हो सकती। संसद की कार्यवाही की वैधता को लेकर अदालत कोई सवाल नहीं उठा सकती। इसके साथ ही आपको यह भी बताते चले कि सांसद शक्तियों का प्रयोग करते है तो वे अदालत के अधिकार क्षेत्र से भी बाहर होता है। संसद की कार्यवाही से संबंधित किसी सत्य रिपोर्ट के न्यूज पेपर में पब्लिश होने पर उसे न्यायिक कार्यवाही से छूट भी मिल जाती है। 


सांसदो पर हमले होने पर क्या है नियम?

इसके अलावा आगर नियम पर पर ग़ौर करें तो किसी सदस्य पर संसद के कामकाज या संसद आने-जाने के दौरान कोई असुविधा या हमला हो जाता है, तो इसे विशेषाधिकार का उल्लंघन माना जाता है हालाँकि यह छूट उस समय लागू नहीं होगी जब सदन का सदस्य संसद से जुदा कोई काम नहीं कर रहा हो। 


क्या नेता प्रतिपक्ष पर होगा एक्शन 

वही इस मामले को लेकर जिस तरह से बीजेपी के तमाम सांसद राहुल गांधी पर हमलावर है, वही राहुल गांधी ने भी इस बात का दावा किया है कि सारा घटनाक्रम कैमरे में क़ैद है। इस मामले में ऐ कोई सबूत मिलता है जिसमें यह पता चले की राहुल गांधी ने धक्का-मुक्की है या अगर सबूत का अभाव होगा तो मुश्किल बीजेपी सांसद प्रताप चंद्र सारंगी के लिए दिक्कत पैदा कर सकती है।

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अल फ़तह का चीफ़ है फारुख अब्दुला, दिल्ली धमाके से जुड़े तार
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें