Advertisement

99 में से 70 सांसद छोड़ेंगे Congress का साथ जानिए ख़बर की सच्चाई

99 सीटें लाने वाली कांग्रेस को लेकर सोशल मीडिया पर एक यूज़र ने ऐसी बात लिख दी जिससे पार्टी में हड़कंप मच गया। आप भी देखिए पूरी ख़बर।

Author
17 Jun 2024
( Updated: 08 Dec 2025
08:13 PM )
99 में से 70 सांसद छोड़ेंगे Congress का साथ  जानिए ख़बर की सच्चाई
सोशल मीडिया के इस दौर में कभी भी कुछ भी वायरल हो जाता है ।समझ नहीं आता कि किस पर भरोसा करें और किस पर नहीं। whatsapp university का दौर ऐसा है कि बस एक मैसेज आने की देर है ।लाखों लोगों तक महज कुछ सेकेंड में ही वो सर्कुलेट हो जाता है। आज हम आपको ऐसी ही एक खबर बताने जा रहे हैं, इस फर्जी खबर की सच्चाई से भी आपको रूबरू कराएंगे। 


इन लोकसभा चुनावों में भले ही NDA ने बहुमत का आंकड़ा छू लिया हो लेकिन दूसरी तरफ़ INDIA गठबंधन में भी बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। अकेले कांग्रेस की बात करें तो 99 सीटों पर पार्टी क़ाबिज़ होने में कामयाब भी हुई है और बीजेपी को टक्कर देने में भी। लेकिन कांग्रेस को लेकर लगातार सोशल मीडिया पर भ्रम की स्थिति पैदा की जा रही है, वो भी ऐसे वक़्त में जब प्रधानमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार शपथ ले ली है।

अब जरा इस यूज़र के ट्वीट को देखिए। यूज़र के अकाउंट का नाम है 2029 फिर से एकबारगी मोदी की ही सरकार। इस अकाउंट से लिखा गया-  "सुनने में आ रहा है कांग्रेस के 70 सांसद पाला बदलने के तैयार बैठे हैं। वो ग़ुलामी को अब बर्दाश्त कर पा रहे हैं। ऐसा लिखा है लेकिन शायद यूज़र लिखना चाह रहे थे कि ग़ुलामी को अब बर्दाश्त नहीं कर पा रहे। खैर ।जैसे ही ये ट्वीट सामने आया वैसे ही इसके पर्चे छप गए। तरह तरह की बातें होने लगी और ख़बरें ये फैलाई जाने लगी कि लीजिए 70 सांसद कांग्रेस का साथ छोड़ने के लिए तैयार । जबकि ऐसा कही से कहीं तक नहीं है"।

दुख की बात ये है कि ख़बर फैलाने वाले ये तक नहीं पूछ रहे कि कौन है ये 70 सांसद ? क्योंकि जब ऐसा कुछ है नहीं तो नाम कहां से आएँगे। इस complete Fake खबर की सच्चाई ये है कांग्रेस के साथ ऐसा कुछ भी नहीं है। कांग्रेस में All is well है लेकिन फिर भी देखिए किस तरह की खबरें फैलाई जा रही हैं। वैसे इस यूजर ने ये कमेंट जानते हैं कहां किया है ? ये कमेंट आया है कांग्रेस के ऑफिशियल पेज से शेयर की गई तस्वीर पर जिसमें किरण रिजिजू और मल्लिकार्जुन खड़गे नजर आ रहे हैं।

कांग्रेस की तरफ़ से शेयर की गई तस्वीरों पर लिखा गया- कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री खड़गे से संसदीय कार्यमंत्री श्री किरण रिजिजू ने मुलाक़ात की। इसी तस्वीर पर तरह तरह की बातें लिखकर कांग्रेस को ट्रोल किया जा रहा है। हद तो तब हो गई जब 70 सांसदों वाली बात फैलाई जाने लगी। 
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें