Advertisement

वाराणसी पहुंचे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री फडणवीस ने क्यों कहा योगी को इतिहास याद रखेगा ?

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी शुक्रवार को प्रयाग के बाद अपने परिवार संग वाराणसी पहुंचकर काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन किए।

वाराणसी पहुंचे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री फडणवीस ने क्यों कहा योगी को इतिहास याद रखेगा ?
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में लगे सबसे बड़े धार्मिक मेले महाकुंभ में सनातन की गजब की शक्ति देखने को मिल रही है। आम हो या खास हर कोई इस भव्य और दिव्य कुंभ में शामिल होने के लिए संगम नगरी पहुंच रहा है। वही, दूसरी तरफ कुंभ का पलट प्रवाह का असर धर्म नगरी काशी में भी हो रहा है। कुंभ में शामिल होने के बाद श्रद्धालु काशी विश्वनाथ दर्शन के लिए आ रहे है। इसी कड़ी में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी शुक्रवार को प्रयाग के बाद अपने परिवार संग वाराणसी पहुंचकर काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन किए। 


परंपरा और आधुनिकता का तालमेल है काशी 

मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दो तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, "बनारस की गुलाबी ठंड और गरम चाय।" सीएम ने दूसरे पोस्ट में लिखा, "वाराणसी के प्रमुख पर्यटन स्थल एवं दुनिया के सबसे अत्याधुनिक 'नमो घाट' पर भेंट दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संकल्पना से बना यह घाट पारंपरिक लोकाचार के साथ-साथ आधुनिकता का एक शानदार तालमेल है। इस घाट पर भारत की प्राचीन एवं महान संस्कृति की भव्यता को साफ देखा जा सकता है।" तीसरे पोस्ट में सीएम ने लिखा, "बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में भाजपा के स्थानीय नेता और कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए उत्साहपूर्ण स्वागत से अभिभूत हूं। आप सभी के स्नेह और अपनत्व के लिए हृदय से आभार।"


योगी को इतिहास याद रखेगा 

वही सीएम फडणवीस ने महाकुंभ पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव द्वारा उठाए जा रहे सवाल पर कहा कि आरोप लगाने वालों को इतिहास याद नहीं रखता, इतिहास उन्हें याद रखता है जो कर्म करते हैं। योगी जी को इतिहास याद रखेगा।उल्लेखनीय है कि प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में स्नान करने के बाद सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "मैं भाग्यशाली हूं कि अपने परिवार के साथ महाकुंभ में पवित्र स्नान करने आया हूं। 144 साल बाद यह कुंभ ऐसा योग लेकर आया है। मैं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बधाई देना चाहता हूं कि यहां पर बहुत ही अच्छी व्यवस्था की गई है। कुंभ में आने वाले सभी श्रद्धालु प्रसन्न हैं। मैं समझता हूं कि यहां पर नया इतिहास बन रहा है। दुनिया के लोग भी अचंभित हैं, इस आस्था के कुंभ को लेकर दुनिया अचरज में है कि इतने लोग कैसे आए, कैसे मैनेज हुए।"उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति की महानता है कि लोग यहां खींचे चले आते हैं। जो लोग नहीं आ पाते हैं, वे भी यहां के गंगाजल को दूसरे श्रद्धालुओं से लेकर पुण्य कमा लेते हैं।

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें