कौन हैं ये Inspector जिसकी तारीफ मुसलमान भी कर रहे हैं तो वहीं Ajit Anjum खोज रहे पता ?

जुमे की नमाज और होली पर बयान को लेकर संभल सीओ अनुज चौधरी जहां योगी विरोधियों के निशाने पर आ गये हैं तो वहीं इसी यूपी में एक और पुलिस वाला ऐसा भी है, जिसे योगी विरोधियों की खूब तारीफ मिल रही है !

कौन हैं ये Inspector जिसकी तारीफ मुसलमान भी कर रहे हैं तो वहीं Ajit Anjum खोज रहे पता ?
होली और नमाज पर बयान देने वाले संभल सीओ अनुज चौधरी को भला कौन नहीं जानता। संभल में हुए दंगे के बाद से ही चर्चा में आए सीओ अनुज चौधरी अब एक बार फिर मुसलमानों को होली के दिन घर में बैठ कर नमाज पढ़ने की नसीहत देकर चर्चा में आ गये हैं।

इसी बयान की वजह से संभल सीओ अनुज चौधरी जहां योगी विरोधियों के निशाने पर आ गये हैं। तो वहीं इसी यूपी में एक और पुलिस वाला ऐसा भी है।जिसे योगी विरोधियों की खूब तारीफ मिल रही है। और ये पुलिस वाला कोई और नहीं उत्तर प्रदेश के जिला बलिया में ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर की जिम्मेदारी संभाल रहे रुद्र प्रताप मल्ल हैं। जो अपने अनोखे अंदाज की वजह से अक्सर मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक सुर्खियों में छाए रहते हैं। कुछ ऐसा ही एक बार फिर हुआ जब रमजान के महीने में हैदर अली नाम के एक बुजुर्ग शख्स बिना हेलमेट के ही बाइक चला रहे थे।जिन पर जैसे ही टीएसआई रुद्र प्रताप मल्ल की नजर पड़ी। उन्होंने तुरंत हैदर अली को रोक लिया।और फिर हेलमेट लगाने के लिए किस अंदाज में प्रेरित किया। जरा वो भी देख लीजिये।

टीएसआई रुद्र प्रताप मल्ल ने जिस तरह से हैदर अली को हेलमेट पहनने के लिए समझाया। उनके इस अंदाज पर योगी विरोधी भी फिदा हो गये। कविश अजीज नाम की एक पत्रकार ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा। " संभल वाले अनुज चौधरी को ये वीडियो देखना चाहिए, पुलिस डिपार्टमेंट में ऐसे पुलिस अधिकारियों की नियुक्ति होने लगे, तब तो पूरा सिस्टम बेहतरीन तरीके से चलने लगेगा"


एक और पत्रकार अजित अंजुम ने टीएसआई रुद्रप्रताप मल्ल के बारे में और जानने की इच्छा जताते हुए लिखा " इस पुलिस अधिकारी का क्या नाम है ? कहां पोस्टेड हैं ? किसी को पता हो तो बताएं"

आवेश तिवारी नाम के एक यूजर ने लिखा "यह पुलिस वाले भइया जहां कहीं के भी हों उनको ढेर सारा प्यार पहुंचे, जुग जुग जियो गुरु, तुम्हारे बाल बच्चे खूब आगे बढ़ें, तुमको ढेर सारी शुभकामनाएं, भोले बाबा तुम्हारी नेकनीयती और विनम्रता का परिणाम तुम्हें जरूर देंगे, खूब जियो, एक तुम हो एक वो है चौधड़ी"

टीएसआई रुद्र प्रताप मल्ल ने जिस तरह से रमजान का हवाला देकर एक मुस्लिम शख्स को हेलमेट लगाने के लिए कहा।उसने योगी विरोधियों का भी दिल जीत लिया। और उनकी इस वीडियो पर कुछ इसी तरह से प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।

कौन हैं रुद्र प्रताप मल्ल ?

ये कोई पहली बार नहीं है जब यूपी के जिला बलिया में ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर यानी TSI की जिम्मेदारी संभाल रहे रुद्र प्रताप मल्ल ने किसी को हेलमेट लगाने के लिए प्रेरित किया हो। इससे पहले भी लोगों को इसी तरह से फ्री में हेलमेट बांटते रहे हैं। क्योंकि एक बार रुद्र प्रताप मल्ल का एक्सीडेंट हो गया था जिसके बाद से ही वो लोगों को हेलमेट लगाने के लिए प्रेरित करते रहते हैं। मूल रूप से कुशीनगर जिले के रहने वाले रुद्र प्रताप ने अपना करियर 1992 में पीएसी के जवान के तौर पर किया था। और कई पदों पर रहते हुए बाद में हेड कॉन्स्टेबल की परीक्षा पास करके लखनऊ और गोरखपुर में सूबेदार के पद पर तैनात रहे। जिसके बाद साल 2022 में रुद्र प्रताप मल्ल को ट्रैफिक एसआई बनने का मौका मिला और फिलहाल उनकी पोस्टिंग बलिया में है।आपको बता दें टीएसआई रुद्र प्रताप मल्ल के नाम से उनका इंस्टाग्राम अकाउंट भी है जहां उन्हें 18 लाख से भी ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। और इसी प्लेटफार्म पर रुद्र प्रताप समय समय पर वीडियो भी पोस्ट करते रहते हैं। जिन्हें पूरे देश में लाखों लोग देखते हैं।

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें