Advertisement

कौन है 'यात्री डॉक्टर', आखिर ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी के बाद से सुर्खियों में क्यों, VIDEO जारी कर दी सफाई

कौन है यात्री डॉक्टर? पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के मामले में ट्रैवलर ब्लॉगर ‘यात्री डॉक्टर’ यानी नवांकुर चौधरी का भी नाम आ रहा है. जानिए MBBS ट्रैवल ब्लॉगर की पूरी कहानी.

Author
19 May 2025
( Updated: 11 Dec 2025
01:02 AM )
कौन है 'यात्री डॉक्टर', आखिर ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी के बाद से सुर्खियों में क्यों, VIDEO जारी कर दी सफाई
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान के साथ भारत के रिश्ते और भी ज्यादा तनावपूर्ण हो गए हैं. सीजफायर के बाद से भारत कई स्तर पर जाँच कर रहा है. इसी बीच हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा पर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का आरोप लगा और उसे गिरफ्तार कर लिया गया. ज्योति समेत 6 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. कई खुलासे हुए और अब इसी बीच एक और नाम ‘यात्री डॉक्टर’ काफ़ी ट्रेंड कर रहा है. ‘यात्री डॉक्टर’ उर्फ नवांकुर चौधरी पर भी सवाल उठने लगे. 

MBBS डॉक्टर है यात्री डॉक्टर
यात्री डॉक्टर के नाम से यूट्यूब चैनल चलाने वाले यात्री डॉक्टर ने मद्रास मेडिकल कॉलेज (2015 बैच) से MBBS किया है. हालांकि उन्होंने इस पेशे को छोड़कर ट्रैवल ब्लॉगिंग शुरू की. उन्होंने 20 सितंबर 2017 को यात्री डॉक्टर के नाम से अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया.

रोहतक में हुई शुरुआती पढ़ाई
नवांकुर चौधरी यानी यात्री डॉक्टर मूलत: हरियाणा के रहने वाले हैं. उनका जन्म 2 मार्च 1996 को रोहतक में हुआ था. इनकी स्कूलिंग भी रोहतक में ही हुई है. फिलहाल वह मुंबई में रहते हैं और इस वक्त आयरलैंड की यात्रा पर हैं. नवांकुर के यूट्यूब चैनल ‘यात्री डॉक्टर’ पर 17 लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं.

‘यात्री डॉक्टर’ एक फेमस यूट्यूबर है!
‘यात्री डॉक्टर’ के नाम से अपना यूट्यूब चलाने वाले नवांकुर चौधरी के यूट्यूब चैनल पर 17.4 लाख फॉलोअर्स हैं. अबतक इन्होंने 820 वीडियोज अपने चैनल पर अपलोड किए हैं. सबसे ताजा वीडियो एक दिन पहले यानी 18 मई का दिखा रहा है, जिसमें वो अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज कर रहें है. इस वीडियो में सफाई देते हुए नवांकुर कहते हैं कि जो भी कह रहे है कि इन्वेस्टिगेशन करो उनलोगों को मैं बताना चाहुंगा कि अपनी मैं अपनी गवर्नमेंट एजेंसी की पूरी तरह से साथ देने तके लिए तैयार हूं. 

नवांकुर चौधरी की कितनी है नेटवर्थ?
नवांकुर चौधरी की नेटवर्थ की सटीक जानकारी नहीं है. लेकिन कई रिपोर्ट्स और यूट्यूब चैनलों पर दावा किया गया है कि इनकी नेटवर्थ तीन करोड़ रुपये से अधिक है.

कौन हैं ज्योति मल्होत्रा?
भारत में पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप का सामना कर रही ज्योति मल्होत्रा एक यू्ट्यूबर और ट्रैवल ब्लॉगर हैं. जांच एजेंसियां ज्योति से पूछताछ कर रही हैं. उनपर पाकिस्तानी इंटेलिजेंस एजेंसी ISI तक भारत की संवेदनशील जानकारियां पहुंचाने का आरोप है. उन्होंने दो बार पाकिस्तान की यात्रा भी की है. ज्योति मल्होत्रा हिसार की रहने वाली हैं. उन्होंने दिल्ली के एफसी वुमन कॉलेज से बीए किया है. इसके बाद ट्रैवल ब्लॉगर बनने से पहले दिल्ली में ही रिसेप्शनिस्ट की जॉब की थी.
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें