कौन है वो नेता जिसे PM Modi ने मंच पर ही सरेआम जड़ दिया मुक्का

जिस मंच पर खड़े होकर PM Modi कमल छोड़ कर छड़ी के लिए वोट मांग रहे थे। उसी मंच पर आखिर ऐसा क्या हो गया कि पीएम मोदी ने सरेआम मंच पर नेता जी को मुक्का जड़ दिया ।

कौन है वो नेता जिसे PM Modi ने मंच पर ही सरेआम जड़ दिया मुक्का
PM Modi : उत्तर प्रदेश देश का वो राज्य है। जहां लोकसभा की सबसे ज्यादा सीटें हैं। यही वजह है कि बीजेपी इस बार अपना दल। राष्ट्रीय लोकदल और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी जैसे छोटे दलों को साथ लेकर चुनावी मैदान में उतरी है। जिसके लिए खुद PM Modi धुआंधार चुनाव प्रचार कर रहे हैं। 26 मई को ही पीएम मोदी यूपी के घोसी में चुनाव प्रचार करने गये थे। जहां से ओम प्रकाश राजभर की सुभासपा चुनाव लड़ रही है। इसीलिये खुद पीएम मोदी ने कमल के लिए वोट मांगने की बजाए। छड़ी के लिए वोट मांगा। 



जिस मंच पर खड़े होकर पीएम मोदी कमल छोड़ कर छड़ी के लिए वोट मांग रहे थे। उसी मंच पर कुछ ऐसी बात हो गई कि पीएम मोदी ने सरेआम मंच पर नेता जी को मुक्का जड़ दिया। 

घोसी से आई ये वीडियो देख कर एक बात तो आप समझ ही गये होंगे कि पीएम मोदी ने गुस्से में नहीं। मजाकिया अंदाज में नेता जी को मंच पर ही मुक्का जड़ दिया। और जिस वक्त ये सब कुछ हो रहा था। मंच पर सुभासपा अध्यक्ष और योगी सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर के साथ ही यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी मौजूद थे। और जैसे ही पीएम मोदी ने नेता जी को मुक्का जड़ा। बगल में खड़े ये तमाम दिग्गज नेता मुस्कुराने लगे।

घोसी में रैली के दौरान जिस नेता को पीएम मोदी ने मंच पर ही मुक्का जड़ दिया ।वो नेता दरअसल कोई और नहीं । सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के बेटे अरविंद राजभर हैं ।जिन्हें एनडीए घोसी से चुनाव लड़ा रही है। क्योंकि गठबंधन के तहत ये सीट बीजेपी ने सुभासपा को दे दी है। और अब इस लोकसभा सीट का जरा इतिहास भी जान लीजिये।

मऊ की घोसी सीट पर आजादी के बाद 17 बार चुनाव हुए।
BJP ने सिर्फ एक बार 2014 में यहां से जीत हासिल की।
2019 में BSP सांसद अतुल राय ने यहां से जीत दर्ज की।
BJP ने हरिनारायण राजभर को लड़ाया लेकिन वो हार गये।
BJP ने गठबंधन के तहत घोसी सीट सहयोगी SBSP को दी।
SBSP घोसी सीट से अरविंद राजभर को चुनाव लड़ा रही है।
SBSP अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर के बेटे हैं अरविंद राजभर ।

घोसी सीट से साल 2014 में चुनाव जीतने वाले हरिनारायण राजभर को 3 लाख 79 हजार 797 वोट मिले थे। जबकि साल 2019 के चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार हरिनारायण राजभर को 4 लाख 51 हजार 261 वोट मिले। लेकिन इसके बावजूद वो चुनाव हार गये । और बीएसपी नेता अतुल राय ने 5 लाख 73 हजार 829 वोट पाकर जीत हासिल की। ये आंकड़े बता रहे हैं कि घोसी में बीजेपी का वोट प्रतिशत 36 से बढ़ कर 40 फीसदी तक पहुंच गया था।  लेकिन इसके बावजूद बीजेपी ने ये सीट गठबंधन के तहत सुभासपा को दे दी ।जिनके लिए खुद पीएम मोदी वोट मांगने गये। ऐसे में आपको क्या लगता है। क्या घोसी सीट पर अरविंद राजभर जीत हासिल कर पाएंगे। 

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें