Advertisement

कौन है Mamata का 'खास IPS', जिसने महिला डॉक्‍टर केस में बोल दी बड़ी बात, जानिए क्या कहा

कौन है ममता का 'खास IPS' विनीत गोयल, जिन्हें मिली डॉक्टर मामले में जांच की ज़िम्मेदारी, उन्हीं कमीशनर विनीत गोयल ने क्या बोल दिया ?

15 Aug, 2024
( Updated: 15 Aug, 2024
02:49 PM )
कौन है Mamata का 'खास IPS', जिसने महिला डॉक्‍टर केस में बोल दी बड़ी बात, जानिए क्या कहा
Mamata : Mamata क बंगाल में एक महिला डॉक्टर के साथ दरिंदगी की हद पार कर दी गई, आरजी मेडिकल कॉलेज में विभत्स घटना हुई, जिसके बाद बवाल मचा हुआ है, ऐसे में ममता बनर्जी की मुश्किलें बढ़ी हुई है, जिसके बाद मामले को सुलझाने के लिए कोलकाता पुलिस कमिश्‍नर को बड़ी ज़िम्मेदारी ममता ने सौंपी हैं, कोलकता पुलिस कमिश्‍नर विनीत कुमार गोयल की अगुवाई में पुलिस आरोपी तक पहुंच भी गई है, लेकिन बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है, ऐसे में कोलकता पुलिस कमिश्‍नर विनीत कुमार गोयल के काम की चर्चा हो रही है, क्योंकि वो सीएम ममता बनर्जी के खास माने जाते है, बताएंगे आपको बंगाल के पुलिस कमिश्‍नर विनीत कुमार गोयल के बारे में लेकिन उससे पहले जान लीजिए उन्होंने डॉक्टर से दरिंदगी मामले में क्या कुछ कहा है जिसकी चर्चा हो रही है ।


यहां जो कुछ हुआ, वह गलत मीडिया कैंपेन की वजह से हुआ है, यह एक दुर्भावनापूर्ण मीडिया कैंपेन है, कोलकाता पुलिस ने क्या नहीं किया? पुलिस ने इस मामले में सब कुछ किया, हमने परिवार को संतुष्ट करने की पूरी कोशिश की लेकिन अफवाहें उड़ाई जा रही हैं, मैं बहुत नाराज हूं, हमने कुछ गलत नहीं किया, दुर्भावनापूर्ण मीडिया कैंपेन के कारण कोलकाता पुलिस ने लोगों का भरोसा खोया है, हमने कभी नहीं कहा कि सिर्फ एक ही आरोपी है, हमने कहा है कि हम वैज्ञानिक सबूतों का इंतजार कर रहे हैं और इसमें समय लगता है, सिर्फ अफवाहों के आधार पर, मैं एक युवा पीजी स्टूडेंट को गिरफ्तार नहीं कर सकता, मीडिया का बहुत दबाव है, मैं इस बात को लेकर बहुत स्पष्ट हूं कि हमने वही किया है जो सही है, अब इसकी जांच सीबीआई कर रही है, हम सीबीआई की पूरी मदद करेंगे, गलत प्रचार किया जा रहा है, कोलकाता पुलिस कमिश्नर ने लोगों से अपील की है कि कृपया अफवाहें न फैलाएं, हम जांच कर रहे हैं, हम सभी लोगों से लगातार पूछताछ कर रहे हैं, पहली रात को एडिश्नल सीपी यहां थे और उन्होंने सभी से व्यक्तिगत रूप से पूछताछ की थी, मुझे लगता है कि यह पूरा शहर लूजर है, विनीत गोयल नहीं। आपको सीबीआई से पूछना चाहिए कि इन चार दिनों में अधिकारियों ने किस तरह का काम किया है और शहर ने उन्हें यह दिया, यह उनके लिए हतोत्साहित करने वाला है।

अब बंगाल के पुलिस कमिश्‍नर विनीत कुमार गोयल के इस बयान की खूब चर्चा हो रही है, कोई कह रहा है उनकी बातें सुनी जानी चाहिए, तो कोई कह रहा है कि, इसी तरह हर एक पुलिस वाले का बयान हर एक राज्य में इसी तरह सुना जाना चाहिए, सरकारें देख कर बयान नहीं सुनना चाहिए, खैर अब चलिए बताते देते हैं कि, कौन हैं IPS विनीत गोयल।

कौन हैं IPS विनीत गोयल ?

1994 बैच के IPS हैं विनीत गोयल, उन्होंने UPSC से पहले IIT खड़गपुर और IIT कानपुर से पढ़ाई की, सिंगापुर से पब्लिक पॉलिसी की भी पढ़ाई की, IPS बनने के बाद पश्‍चिम बंगाल पुलिस में कई अलग-अलग पदों पर रहे, CID से लेकर STF तक में काम किया है, सुरक्षा विभाग के डायरेक्‍टर भी रहे हैं, कोलकाता पुलिस में डीसीपी और ट्रैफिक डीएसपी की भूमिका निभाई है, 2021 में उन्‍हें कोलकाता पुलिस कमिश्‍नर बनाया गया। 

क्यों ममता के ख़ास हैं विनीत ? 

कोलकाता पुलिस कमिश्‍नर विनीत कुमार गोयल के लिए सीएम ममता राज्यपाल सीवी आनंद बोस से लड़ चुकी है, क्योंकि राज्‍यपाल ने गोयल को हटाने की सिफारिश की थी, लेकिन सीएम ममता ने इस पर ध्यान नहीं दिया, क्योंकि विनीत कुमार गोयल पर उन्हें बहुत ज़्यादा भरोसा है।

फ़िलहाल अब विनीत गोयल पर बड़ी ज़िम्मेदारी है, महिला डॉक्टर को दुनिया में नहीं रही, लेकिन उसके साथ दरिंदगी करने वालों को अब सज़ा दिलाने का काम ममता के ख़ास IPS, बंगाल के पुलिस कमिश्नर विनीत गोयल पर है। 

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अल फ़तह का चीफ़ है फारुख अब्दुला, दिल्ली धमाके से जुड़े तार
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें