Advertisement

पाकिस्तान में भारत के मोस्ट वांटेड आतंकियों के लिए कौन बन रहा काल? 2 साल में एक ही पैटर्न से 16 दहशतगर्दों का काम तमाम

आतंकवाद का पनाहगार देश पाकिस्तान, जहां आतंकी खुद को सबसे ज्यादा सुरक्षित समझते है. उसी पाकिस्तान में रविवार को लश्कर ए तैयबा के टॉप कमांडर अबू सैफुल्लाह खालिद की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या की. इससे पहले भी कई आतंकियों की हत्या पाकिस्तान में इसी पैटर्न पर हुई. इनमें से कई आतंकी भारत के वांछित आतंकियों की सूची में शामिल था.

पाकिस्तान में भारत के मोस्ट वांटेड आतंकियों के लिए कौन बन रहा काल? 2 साल में एक ही पैटर्न से 16 दहशतगर्दों का काम तमाम
दुनिया भर में आतंकियों को पालने की पहचान रखने वाला देश पाकिस्तान लगातार बेनकाब हो रहा है. एक तरफ भारत की सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को तबाह किया. इसमें 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए. इस बीच रविवार को लश्कर ए तैयबा के टॉप कमांडर अबू सैफुल्लाह खालिद की पाकिस्तान के सिंध प्रांत में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी गई. 

सैफुल्लाह की हत्या के बाद लश्कर-ए-तैयबा का प्रमुख हाफिज सईद, जैश-ए-मोहम्मद का चीफ मसूद अजहर भी खौफ को में है. इसके पीछे की वजह है कि बीते कुछ सालों में पाकिस्तान में  कई आतंकियों की दिनदहाड़े गोली मार हत्या की गई है. जिनमें से कई आतंकीवादी भारत के मोस्ट वांटेड की सूची में भी थे.बता दें सैफुल्लाह को पाकिस्तान के सिंध में मतली फलकारा चौक के पास अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी है. इससे पहले भी भारत के कई दुश्मनों की पाकिस्तान में हत्या हुई है. 

एक ही पैटर्न से मारे गए

पाकिस्तान में बैठे कई बड़े आतंकवादियों को गोली मारकर ढेर किया गया है. इन सब में सबसे बड़ी बात यह है कि यह सभी हत्या अज्ञात हमलावरों द्वारा की गई है. ऐसे में अब बड़ा सवाल यह उठता है कि वह पाकिस्तान जहां आतंकवादी अपना संगठन चलाता है, वह पाकिस्तान जहां की सरकार और सेना आतंकवादियों का साथ देती है, तो उसी पाकिस्तान में आखिर कौन आतंकियों की गोली मारकर हत्या कर रहा है. इनमें से कई भारत के मोस्ट वांटेड भी हैं. 

अज्ञात हमलावरों ने किन-किन आतंकियों को मारी गोली 

1- अबू कताल ये हाफिज सईद के खास सहयोगी लश्कर ए तैयबा से जुड़ा आतंकी था. इसकी अज्ञात हमलावरों ने 15 मार्च 2025 को गोली मारकर हत्या कर दी गई.
2- इम्तियाज आलम ये आतंकवादी हिज्बुल मुजाहिदीन का टॉप कमांडर था. इसकी हत्या पाकिस्तान के रावलपिंडी शहर में 20 फरवरी 2023 को हत्या की गई. कश्मीर में पूर्व में हुई आतंकी घटनाओं में इसकी बड़ी भूमिका रही थी. वो करीब 15 साल पाकिस्तान में रहा. 
3- परमजीत पंजवर यह खालिस्तानी कमांडो फोर्स का नेता था, इसकी 6 मई 2023 को लाहौर में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर मौत की नींद सुला दिया.
4- शाहिद लतीफ यह आतंकी जैसे मोहम्मद से जुड़ा था. पाकिस्तान के सियालकोट में 11 अक्टूबर 2023 को अज्ञात हमलावरों ने इस पर ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए हत्या कर दी. लतीफ साल 2016 में पठानकोट आतंकी हमले का मास्टरमाइंड था. 
5- अबू कासिम यह मूल रूप से जम्मू का निवासी था. इसकी हत्या पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 8 सितंबर 2023 को अज्ञात हमलावरों द्वारा गोली मारकर की गई. यह जम्मू के राजौरी में हुए हमले का मुख्य आरोपी था. 
5- रियाज अहमद लश्करी ए तैयबा का टॉप आतंकी था इसकी हत्या 8 सितंबर 2023 को पीओके क्षेत्र में हुई थी. 
6- हरमीत सिंह यह खालिस्तानी आतंकवादी था. इसकी हत्या भी अज्ञात हमलावरों ने पाकिस्तान के लाहौर में 7 जनवरी 2020 को की थी.
7- रहीम उल्लाह जो आतंकी मसूद अजहर का काफी करीबी माना जाता है. इसकी हत्या नवंबर 2023 में हुई.
8- मुफ्ती शाह मीर इसी अंदर कर एजेंट था इसकी हत्या मार्च 2025 में हुई. 
9- अकरम गाजी यह लश्कर तैयबा आतंकवादी संगठन से जुड़ा था, इसकी हत्या नवंबर 2023 में हुई.
10- जहूर इब्राहिम जैश ए मोहम्मद आतंकवादी संगठन से जुड़ा था. इसकी हत्या मार्च 2022 में हुई. 
11- अदनान अहमद लश्कर ए तैयबा के आतंकवादी की हत्या दिसंबर 2023 में हुई. 
12- दाऊद मलिक को मसूद अजहर करीबी बताया जाता है, जिसकी हत्या अक्टूबर 2023 में हुई.
13- ख्वाजा शाहिद लश्कर ए तैयबा आतंकवादी संगठन से जुड़ा था इसकी हत्या नवंबर 2023 में हुई.
14-मौलाना काशिफ अली ये लश्कर-ए-तैयबा की राजनीतिक शाखा का चीफ था. इसकी फ़रवरी 2025 में हत्या हुई थी.
15-अबू सैफुल्लाह खालिद ये लश्कर-ए-तैयबा का टॉप कमांडर था. इसकी हत्या 18 मई 2025 को हुई.
16- मौलाना काशिफ अली ये लश्कर-ए-तैयबा की राजनीतिक शाखा का प्रमुख था. इसकी हत्या फरवरी 2025 में हुई.

गौरतलब है कि पाकिस्तान कई बार वैश्विक तौर पर यह कहता रहा है कि पाकिस्तान में आतंकवाद की कोई जगह नहीं है, लेकिन समय-समय पर आतंकवादियों की हत्याओं ने और हाल में भारत द्वारा एयर स्ट्राइक की कार्रवाई में मारे गए आतंकियों के जनाजे में पाकिस्तानी सेना के अधिकारी के शामिल होने की तस्वीर ने इस बात का खुलासा कर दिया है कि पाकिस्तान में आतंकवाद को किस तरह समर्थन दिया जाता है.
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें