Advertisement

जानिए कौन हैं आर्यन मान, जो बने हैं DUSU के नए अध्यक्ष; संजय दत्त, रणदीप हुड्डा और मासूम शर्मा जैसे स्टार्स ने किया था प्रचार

दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव 2025 (DUSU) में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् (ABVP) का दबदबा देखने को मिला है. एबीवीपी अध्यक्ष पद के उम्मीदवार आर्यन मान ने NSUI की जोसलिन चौधरी को 16,196 वोट से हरा दिया है.

Author
19 Sep 2025
( Updated: 11 Dec 2025
08:47 AM )
जानिए कौन हैं आर्यन मान, जो बने हैं DUSU के नए अध्यक्ष; संजय दत्त, रणदीप हुड्डा और मासूम शर्मा जैसे स्टार्स ने किया था प्रचार

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) चुनाव 2025 का रिजल्ट आ चुका है. प्रेसिडेंट पोस्ट पर ABVP के आर्यन मान ने जीत का परचम लहराया है. अब इंटरनेट पर लोग आर्यन मान कौन हैं खूब सर्च कर रहे हैं (Who Is Aryan Maan). सोशल मीडिया से लेकर मेन स्ट्रीम मीडिया तक में हर तरफ उनकी ही चर्चा हो रही है. चर्चा का मुख्य कारण है संजय दत्त, रणदीप हुड्डा, रवि किशन, मासूम शर्मा, मनोज तिवारी और बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा जैसे राजनेता और बॉलीवुड के अभिनेताओं तक ने आर्यन मान के लिए प्रचार किया था.

कौन है DUSU के नए अध्यक्ष आर्यन मान? 

हरियाणा के लोवा कलां गांव से आने वाले आर्यन मान ने 5वीं तक की पढ़ाई बहादुरगढ़ के सेंट थॉमस स्कूल से की. इसके बाद 12वीं तक की पढ़ाई दिल्ली के वसंत कुंज स्थित जीडी गोयनका स्कूल से की है. इसके बाद मान ने डीयू में एडमिशन लिया. नॉर्थ कैंपस के हंसराज कॉलेज से B.Com में ग्रैजुएशन पूरी की. इस वक्त वो एमए लाइब्रेरी साइंस के छात्र हैं.

आर्यन मान आरएसएस समर्थित एबीवीपी से हैं, पिछले कुछ वर्षों में, वे एबीवीपी के नेतृत्व वाले छात्र आंदोलनों में सक्रिय रूप से शामिल रहे हैं, जिनमें फीस बढ़ोत्तरी के खिलाफ अभियान और विश्वविद्यालय के बुनियादी ढांचे पर मुख्य रूप से बात करते हैं.

पिता की वजह से चर्चा में मान 

आर्यन मान अपने पिता की वजह से चर्चा में रहते हैं. उनके पिता एक सफल बिजनेसमैन हैं और रॉयल ग्रीन शराब ब्रांड के मालिक भी है. उनका परिवार लंबे समय से शराब कारोबार से जुड़ा रहा है. इसके अलावा पिता बेरी स्थित एडीएस ग्रुप के कार्यकारी निदेशक भी हैं. उनके दादा स्वर्गीय श्रीचंद मान लोवा सत्रह खाप के कई सालों तक प्रधान रहे. आर्यन के पिता सिकंदर मान दो बार लोवा कलां गांव के सरपंच भी रह चुके हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आर्यन मान के ताया दलबीर मान भी हरियाणा के जाने-माने शराब कारोबारी हैं और राजनीति में सक्रिय हैं. वह लंबे समय तक पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा के करीबी माने जाते थे. हालांकि लोगों का कहना है कि सरकार बदलने के बाद उनका झुकाव बीजेपी की ओर हो गया.

सोशल मीडिया पर लग्जरी गाड़ियों के साथ वीडियो वायरल 

सोशल मीडिया पर आर्यन मान के कई वीडियोज वायरल हुए हैं, जिनमें वे महंगी और लग्जरी गाड़ियों में प्रचार करते नजर आए हैं. इस चुनाव में आर्यन को संजय दत्त जैसे सितारों का समर्थन मिला. बताया जा रहा है संजय दत्त से उनके पिता की नजदीकी संबंध है. संजय दत्त का एक वीडियो खुद आर्यन मान ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वे आर्यन मान को अपना भतीजा बताते हुए छात्रों से उन्हें वोट देने की अपील कर रहे हैं.

आर्यन को इस डूसू चुनाव में संजय दत्त, रणदीप हुड्डा, सिंगर मासूम शर्मा जैसे सितारों का समर्थन मिला है. इसके अलावा मनोज तिवारी, यूपी सरकार के मंत्री दया शंकर, सतीश पुनिया और दिल्ली के कई सांसद भी ABVP को मजबूत करते दिखे. ABVP ने सेंट्रल पैनल में आर्यन मान को छात्रसंघ अध्यक्ष, गोविंद तंवर को उपाध्यक्ष, कुणाल चौधरी को सचिव और दीपिका झा को संयुक्त सचिव पद का उम्मीदवार बनाया था.

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें