Advertisement

'जब भारत के प्रधानमंत्री की तुलना होगी तो...', पीएम मोदी को लेकर अमित शाह का बड़ा बयान, कहा - भारत की विदेश नीति रीढ़ की हड्डी

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि जब इतिहासकार अलग-अलग प्रधानमंत्री की तुलना करेंगे, तो मुझे इस बात का भरोसा है कि वह यह जरूर पता लगाएंगे कि भारत को सबसे ज्यादा उपलब्धियां किस प्रधानमंत्री के कार्यकाल में मिली है.

'जब भारत के प्रधानमंत्री की तुलना होगी तो...', पीएम मोदी को लेकर अमित शाह का बड़ा बयान, कहा - भारत की विदेश नीति रीढ़ की हड्डी

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भारत की विदेश नीति को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है. गृहमंत्री ने एक इंटरव्यू के दौरान 'ऑपरेशन सिंदूर' सहित कई अन्य मुद्दों पर खुलकर बात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत की विदेश नीति को पीएम मोदी ने रीड की हड्डी देने का काम किया है. अमित शाह ने जीएसटी की दरों में हुए बदलाव पर भी अपनी राय रखी. 

'सबसे ज्यादा उपलब्धियां मोदी के कार्यकाल में मिली'

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि 'जब इतिहासकार अलग-अलग प्रधानमंत्री की तुलना करेंगे, तो मुझे इस बात का भरोसा है कि वह यह जरूर पता लगाएंगे कि भारत को सबसे ज्यादा उपलब्धियां किस प्रधानमंत्री के कार्यकाल में मिली है. पीएम मोदी देश के पहले ऐसे प्रधानमंत्री होंगे, जिनके नाम सबसे ज्यादा उपलब्धियां है. उन्होंने भारत की विदेश नीति को रीड की हड्डी दी है.'

'मिनटों के अंदर जवाब देने की तैयारी कर ली'

अमित शाह ने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कहा कि 'जब आप पाकिस्तान ने भारत पर आतंकवादी हमला किया, तो हमने मिनटों की देरी के बगैर भी जवाब देने की तैयारी कर ली थी और एक महीने के अंदर ही हमने जवाब भी दे दिया था. भारतीयों का खून अब और नहीं बहाया जाएगा.'

'देश और दुनिया के सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्री'

अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश और दुनिया का सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्री बताया. इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि 'वह इस पद पर सबसे लंबे समय तक बने रहने वाले नेता हैं और जब बात प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री की आती है, तो मैने सिर्फ एक ही व्यक्ति को देखा है, जिन्होंने 24 सालों से कोई भी छुट्टी नहीं ली, मोदी लोकल लेवल से उठकर बीजेपी के राष्ट्रीय नेता बने हैं. पहले वह गुजरात के सीएम बने और उसके बाद देश के प्रधानमंत्री बने.' 

'जीएसटी मोदी के दृढ़ संकल्प का प्रमाण'

गृहमंत्री अमित शाह ने आगे कहा कि 'जीएसटी में हुआ बदलाव गरीबों, युवाओं, किसानों और महिलाओं की सेवा करने के लिए पीएम मोदी के दृढ़ संकल्प का प्रमाण है. नए सुधार भारत के विकास के पहियों को दुनिया में सम्मिलित देश बनने की राह पर और तेजी से आगे बढ़ाएंगे.' 

उन्होंने आगे कहा कि 'मोदी सरकार ने जीएसटी सुधारों के जरिए मध्यम वर्ग के लिए ढेरों अवसर खोल दिए हैं. उनकी आय और बचत लगातार बढ़ रही है.' 

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें