Advertisement

'PM ने रिक्शा चालक के लिए एम्स में भेजे थे तीन लाख रुपए…’, CM साय ने बताया दिलचस्प किस्सा

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा कि उनकी याददाश्त बहुत तेज है. दोनों ही दिग्गज नेताओं ने पीएम मोदी को लेकर किस्सा सुनाया. जानिए ये दिलचस्प किस्सा

15 Sep, 2025
( Updated: 15 Sep, 2025
07:43 PM )
'PM ने रिक्शा चालक के लिए एम्स में भेजे थे तीन लाख रुपए…’, CM साय ने बताया दिलचस्प किस्सा
X: @vishnudsai

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 17 सितंबर को जन्मदिन है. इससे पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं ने PM मोदी के साथ बिताए गए पलों और उनके योगदान को याद किया. इसी क्रम में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा कि उनकी याददाश्त बहुत तेज है. 
 
CM साय ने PM मोदी के बारे में सुनाया दिलचस्प किस्सा

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने कहा कि कुछ पल जीवन में हमेशा याद रहते हैं, न सिर्फ भव्यता के कारण, बल्कि उस स्नेह और सोच के लिए जो उनके पीछे छिपी होती है. मुझे ऐसा ही अनुभव तब हुआ जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक अस्पताल के उद्घाटन के लिए छत्तीसगढ़ आए. जब मैंने उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट किया तो उन्होंने मुझसे कहा, “जन्मदिन मुबारक हो.”

उन्होंने कहा कि एक लाख से अधिक लोगों के सामने PM मोदी ने मेरे जन्मदिन को याद किया और मंच पर आशीर्वाद भी दिया. उन्होंने कहा, “आज मेरे एक मंत्री, विष्णु देव साय का जन्मदिन है. मैं उन्हें बधाई देना चाहता हूं.” यह क्षण मेरे लिए बेहद खास था. मुझे महसूस हुआ कि प्रधानमंत्री सिर्फ नेतृत्व नहीं करते, बल्कि व्यक्तिगत रूप से हर व्यक्ति को समझते और उनके साथ जुड़ते हैं.

CM ने कहा कि उस दिन उनकी संवेदनशीलता का एक और पहलू भी सामने आया. रायगढ़ के एक रिक्शा चालक को एम्स में भर्ती कराया गया था और उसे तत्काल वित्तीय सहायता की आवश्यकता थी. मैंने यह उन्हें बताया और उन्होंने तुरंत कार्रवाई की, 3 लाख रुपए सीधे अस्पताल के खाते में भेज दिए गए ताकि उसका इलाज बिना किसी देरी के हो सके. उस दिन मैंने PM नरेंद्र मोदी की असली पहचान देखी, एक ऐसा नेता जिसका दिल जनता के लिए धड़कता है, जिसकी संवेदनशीलता हर व्यक्ति की मदद करने में प्रकट होती है और जिसके कार्य साधारण पलों को भी अविस्मरणीय यादों में बदल देते हैं.

राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने शेयर किया वीडियो

वहीं, राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने एक्स हैंडल पर वीडियो शेयर करते हुए कहा कि आमतौर पर लोग सोचते हैं कि एक देश का प्रधानमंत्री, जो रोज हजारों लोगों से मिलता है और अनगिनत मुद्दों से निपटता है, उसे लोगों के जीवन की छोटी-छोटी निजी बातें याद क्यों नहीं रहतीं, लेकिन PM मोदी ने मुझे हमेशा इस दुर्लभ गुण से आश्चर्यचकित किया है.

डिप्टी CM ने कहा कि एक बार जब मैं उनसे मिलने गया तो उन्होंने सबसे पहले मेरी मां के बारे में पूछा. मैंने कहा कि वह ठीक हैं. उन्होंने तुरंत पूछा, "उनका शुगर लेवल कैसा है?" मैं दंग रह गई. वह न सिर्फ जानते थे कि मेरी मां को मधुमेह है, बल्कि उन्हें यह बात भी याद थी, जबकि वह एक ही हफ्ते में इतने सारे लोगों से मिलते हैं. वह पल मेरे जहन में बस गया, क्योंकि इससे पता चलता था कि वह कितनी गहरी परवाह करते हैं और उनकी याददाश्त कितनी तेज है.

उन्होंने कहा कि कुछ मौकों पर जब मैं अपनी मां के साथ उनसे मिलने गया तो मोदी ने हमसे गुजराती में बात की. इससे हमें बहुत सहजता महसूस हुई, मानो हम देश के प्रधानमंत्री से नहीं, बल्कि किसी परिवार के सदस्य से बात कर रहे हों. यह गर्मजोशी, ध्यान और याददाश्त का यही मेल है, जो उन्हें एक अनोखा नेता बनाता है.

यह भी पढ़ें

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
अधिक
Podcast video
अल फ़तह का चीफ़ है फारुख अब्दुला, दिल्ली धमाके से जुड़े तार
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें