Advertisement

ससुराल वालों ने Yogi की हार पर मारा ताना तो दूल्हे ने बुल्डोजर से बारात निकाल कर लिया 'बदला'

योगी आदित्यनाथ की कर्म भूमि गोरखपुर में एक ऐसी बारात निकली। जिसने देखते ही देखते पूरे देश में तहलका मचा दिया। क्योंकि ये बारात सिर्फ बारात नहीं थी। ये बारात योगी की हार का मजाक उड़ाने वालों को मुंहतोड़ जवाब भी था।

ससुराल वालों ने Yogi की हार पर मारा ताना तो दूल्हे ने बुल्डोजर से बारात निकाल कर लिया 'बदला'
Yogi Adityanath : Yogi Adityanath के उत्तर प्रदेश में बाबा का बुल्डोजर गुंडे बदमाशों और माफियाओं को रगड़ता है। तो वहीं एक्सप्रेस और वे-हाईवे भी बनाता है। और जब योगी विरोधियों को मुंहतोड़ जवाब देने का वक्त आता है तो।बाबा के बुल्डोजर पर बारात भी निकलती है।

बड़े से बड़े तोप माने जाने वाले मुख्तार अंसारी और अतीक अहमद जैसे माफियाओं के साम्राज्य को मिट्टी में मिलाने वाले बाबा के बुल्डोजर पर योगी आदित्यनाथ की कर्म भूमि गोरखपुर में एक ऐसी बारात निकली। जिसने देखते ही देखते पूरे देश में तहलका मचा दिया ।क्योंकि ये बारात सिर्फ बारात नहीं थी। ये बारात योगी की हार का मजाक उड़ाने वालों को मुंहतोड़ जवाब भी था।


दरअसल गोरखपुर के खजनी इलाके में योगी आदित्यनाथ के जबरा फैन कृष्णा वर्मा की मंगलवार को शादी थी। और बारात उस खलीलाबाद में लेकर गये। जहां इस बार के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को करारी हार का सामना करना पड़ा था। इसी खलीलाबाद की प्रमिला नाम की लड़की के घर कृष्णा वर्मा जब बारात लेकर गये तो किसी लग्जरी कार में नहीं। बुल्डोजर में बैठ कर गये। क्योंकि बीजेपी को मिली हार के बाद ससुराल वाले लगातार ताना मार रहे थे।कि बाबा जी की पार्टी तो खलीलाबाद में हार गई। ये ताना दुल्हे राजा कृष्णा को इतना नागवार गुजरा कि ससुराल वालों को मुंहतोड़ जवाब देते हुए यहां तक कह दिया था कि मेरे योगी जी मेरी शान हैं। बात यहीं खत्म नहीं हुई। जब बारात ले जाने का दिन आया तो ससुराल वालों को चिढ़ाने के लिए कृष्णा किसी लग्जरी कार में नहीं। बल्कि बुल्डोजर में बैठ कर गये। क्योंकि यही बुल्डोजर योगी सरकार की पहचान बन गई है।

योगी के जबरा फैन कृष्णा ने गोरखपुर में जब धूमधड़ाके के साथ बुल्डोजर पर बारात निकाली तो सोशल मीडिया पर जोरशोर से इस बारात की चर्चा होने लगी। 


संजय त्रिपाठी नाम के एक एक्स यूजर ने लिखा। "बारात बड़ी गाड़ी में जाते तो बहुत देखी होगी, लेकिन शायद इतनी बड़ी गाड़ी में कभी नहीं, गोरखपुर के खजनी तहसील के रहने वाले मेहिन वर्मा के बेटे कृष्णा वर्मा की बारात बुलडोजर पर निकली तो सड़क के दोनों तरफ तमाशबीनों की भीड़ लग गई, कृष्णा वर्मा यूपी के सीएम योगी के जबरा फैन हैं।


एक और यूजर ने लिखा। "इनके ससुराल पक्ष वालों ने ताना मार दिया था की बाबा की पार्टी संत कबीरनगर हार गई, बस फिर अपने कृष्णा भाई ने दिखा दिया कि एक आध सीट की हार जीत से क्या होता, जलवा तो बाबा के बुलडोजर का ही रहेगा उत्तर प्रदेश में, योगी जी ने बुलडोजर को ऐसा ब्रांड बना दिया है की महंगी महंगी कार का भौकाल कुछ नहीं इसके सामने, जैसा कि बारात देखने आई भीड़ देख के भी समझ आ रहा, बाकी ससुराल पक्ष को तो समझ आ गया होगा कि योगी फैन्स से नहीं भिड़ना चाहिए



पत्रकार रोहित सिंह ने बुल्डोजर बारात पर लिखा।  घुस जाले बिलिया में सांप-बिच्छू-गोजर, चलेला जब चांप के बाबा के बुलडोजर' गोरखपुर के उनवल में पूरे शान ओ शौकत से बारात विदा कर ले जाते दूल्हा कृष्णा वर्मा, रास्ते भर इसी गाने से माहौल बनाए रखा


गौतम नाम के एक एक्स यूजर ने लिखा। बुलडोजर मॉडल ने प्रदेश ही नहीं पूरे देश में अपना छाप छोड़ा है इसकी लपेट में अब बारात भी आ गई है


ससुराल वालों से योगी के अपमान का बदला लेने के लिए बुल्डोजर से निकाली गई बारात को लेकर सोशल मीडिया पर कुछ इसी तरह से चर्चाएं हो रही हैं।  तो वहीं आपको बता दें । जिस खलीलाबाद में दूल्हा बारात लेकर गया था। वो खलीलाबाद विधानसभा दरअसल संतकबीरनगर लोकसभा क्षेत्र में आता है। जहां साल 2014 और 2019 में बीजेपी ने जीत हासिल की थी। लेकिन इस बार इंडिया गठबंधन ने बीजेपी को हराकर संतकबीर नगर सीट जीत ली। और सबसे बड़ी बात तो ये है कि ये लोकसभा क्षेत्र सीएम योगी की कर्मभूमि गोरखपुर के पास है। यही वजह है कि संतकबीर नगर में बीजेपी को मिली हार को योगी की हार बताया जा रहा है। और इसी हार की वजह से ससुराल वालों ने ताना मारा था।  जिस पर योगी के फैन ने बुल्डोजर से बारात निकाल कर जो जवाब दिया है। 
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें