CM योगी ने मुस्लिमों की सुरक्षा पर दिया बयान तो बौखलाए सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने दी प्रतिक्रिया

सीएम योगी के बयान पर अयोध्या से समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी के बयान को गलत बताते हुए बड़ा दावा किया है।

CM योगी ने मुस्लिमों की सुरक्षा पर दिया बयान तो बौखलाए सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने दी प्रतिक्रिया
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने जैसे ही यूपी में मुसलमानों को सबसे सुरक्षित बताया तो इस राजनीति शुरू हो गई। सीएम योगी के बयान पर अयोध्या से समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी के बयान को गलत बताते हुए दावा किया गई कि जब से यूपी में बीजेपी की सत्ता आई है तब से कोई भी ख़ुद को सुरक्षित महसूस नही कर रहा है। 


सत्यता से परे योगी का बयान : अवधेश प्रसाद 

दरअसल, सूबे के मुखिया योगी आदित्यानाथ ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई को पॉडकास्ट इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने कई मुद्दों पर खुलकर अपनी बातें रखी थी। इस दौरान उन्होंने कहा की उत्तर प्रदेश में मुसलमान सबसे ज़्यादा सुरक्षित है। इस बयान पर सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने पलटवार करते हुए कहा "यूपी में न तो हिंदू और न तो मुसलमान सुरक्षित है। सीएम योगी का बयान पूरी तरह से सत्यता से परे है।यूपी में कोई सुरक्षित नहीं है,जब से प्रदेश की सत्ता योगी आदित्यानाथ के हाथ में आई है यहां कोई सुरक्षित नही है। 



CM योगी का पूरा बयान

न्यूज़ एजेंसी एएनआई को दिए पॉडकास्ट इंटरव्यू में मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने वैसे तो कई मुद्दों पर खुलकर बात की लेकिन जैसे ही बात यूपी में मुस्लिम की हुई तो उन्होंने दावा किया है कि "उत्तर प्रदेश में मुसलमान सबसे ज़्यादा सुरक्षित है।" उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा हमारे राज्य में जितना हिंदू सुरक्षित है उतना ही मुसलमान भी सुरक्षित है। इसके आगे उन्होंने यह दावा भी किया है कि दुनिया में दुनिया में ऐसा कोई उदाहरण नहीं मिलता की कहीं भी हिन्दू राजाओं ने अपने बल पर किसी पर आधिपत्य स्थापित किया हो। उन्होंने अपनी बातों में एक उदाहरण देते हुए कहा  हिन्दू परिवारों के बीच में एक मुस्लिम परिवार सबसे सुरक्षित रहता है. वो अपने पर्व और त्योहार को करने की स्वतंत्रता होती है लेकिन सौ मुस्लिम परिवारों के बीच में पचास हिन्दू सुरक्षित रह सकते हैं क्या? ऐसा नहीं हो सकता है। आज पूरे विश्व के सामने बांग्लादेश और पाकिस्तान का उदाहरण है। सबकी समझदारी इसी में है की ठोकर लगने से पहले ख़ुद को संभाल लें। आज प्रदेश में दंगे नहीं हो रहे इससे हिंदू और मुस्लिम दोनों सुरक्षित है। 

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें