अखिलेश ने कुम्भ पर उठाये सवाल ,तो बीजेपी नेताओं ने दिया करारा जवाब ,कहा -'तुष्टिकरण की राजनीति करते है अखिलेश'

अखिलेश ने कुम्भ पर उठाये सवाल ,तो बीजेपी नेताओं ने दिया करारा जवाब ,कहा -'तुष्टिकरण की राजनीति करते है अखिलेश'

Author
17 Feb 2025
( Updated: 10 Dec 2025
10:49 PM )
अखिलेश ने कुम्भ पर उठाये सवाल ,तो बीजेपी नेताओं ने दिया करारा जवाब ,कहा -'तुष्टिकरण की राजनीति करते है अखिलेश'
उत्तर प्रदेश के गोंडा में भाजपा विधायक प्रभात वर्मा के बेटे की शादी में जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और भाजपा सांसद जगदंबिका पाल शामिल हुए। इस दौरान दोनों नेताओं ने कई मुद्दों पर अपनी राय रखी और विपक्ष पर तीखे हमले किए। 

जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने प्रयागराज चल रहे महाकुंभ की भव्यता का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में इस बार का कुंभ बेहद शानदार तरीके से आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अब तक 50 करोड़ से अधिक श्रद्धालु कुंभ में स्नान कर चुके हैं और लगातार भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। स्वतंत्र देव सिंह ने कहा, “सनातन धर्म का झंडा बुलंद हो रहा है। भक्तों पर पुष्प वर्षा सिर्फ योगी सरकार में ही संभव है।”

इसके बाद उन्होंने समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव के उस बयान पर भी प्रतिक्रिया दी जिसमें अखिलेश यादव ने कहा था कि 'भाजपा सरकार मौत का सच छुपाने का पाप न करे'। इस पर स्वतंत्र देव सिंह ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि अखिलेश यादव हमेशा धार्मिक आयोजनों पर प्रतिबंध लगाते हैं। उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा, राम बारात और देव दीपावली जैसे धार्मिक आयोजनों पर रोक लगाने का काम अखिलेश यादव की सरकार में हुआ था, जबकि योगी सरकार सनातन परंपराओं को सम्मान देती है।

इस दौरान भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने भी वक्फ बोर्ड को लेकर जारी संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की 428 पन्नों की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि वक्फ की जमीनों का सही उपयोग नहीं हुआ। इन जमीनों से गरीबों का भला नहीं किया गया और न ही इन्हें शिक्षा व स्वास्थ्य जैसे कल्याणकारी कार्यों में प्रयोग किया गया। देश में इस मुद्दे पर भ्रम फैलाने और लोगों को गुमराह करने की कोशिश की जा रही है।

दिल्ली में हाल ही में हुई भगदड़ की घटना को जगदंबिका पाल ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि इस घटना की जांच के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक टीम गठित की है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए जगदंबिका पाल ने कहा कि वह तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती। भाजपा ने हाल ही में सम्पन्न हुए उपचुनावों में कटेहरी और मिल्कीपुर में जबरदस्त जीत हासिल की थी।"

Input: IANS

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें