Advertisement

क्या बोलूं, सहना मुश्किल हो गया...करूर भगदड़ पर आया एक्टर विजय का पहला रिएक्शन, जताया शोक...अब तक 38 की मौत

Thalapathy Vijay on Karur Stampede: तमिलनाडु के करूर भगदड़ में अब तक 38 लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है, जिसमें 10 बच्चे भी शामिल हैं. इस हादसे के बाद तमिल एक्टर थलपति विजय की प्रतिक्रिया सामने आई है. विजय ने इस पर अपना शोक व्यक्त किया है. कहा जा रहा है कि अनियंत्रित भीड़, कथित तौर पर लाठीचार्ज और अन्य वजहों के कारण भगदड़ हुई. मामले की जांच के लिए आयोग का गठन किया गया है.

nmf-author
28 Sep 2025
( Updated: 28 Sep 2025
10:00 AM )
क्या बोलूं, सहना मुश्किल हो गया...करूर भगदड़ पर आया एक्टर विजय का पहला रिएक्शन, जताया शोक...अब तक 38 की मौत
Image: Actor Vijay (File Photo)

तमिलनाडु के करूर में साउथ के एक्टर विजय की एक रैली में हुई भदगड़ की घटना में अब तक 38 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. तमिलनाडु के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) जी. वेंकटरमन ने बताया कि मरने वालों में  12 पुरुष, 16 महिलाएं, 5 लड़के और 5 बच्चियां, यानी कुल 10 बच्चे शामिल हैं. अब इस दुखद हादसे पर एक्टर विजय की मार्मिक प्रतिक्रिया सामने आई है. एक्टर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपने आधिकारिक हैंडल से पोस्ट शेयर करके इस घटना पर अपना शोक व्यक्त किया है.

'दुख झेलना मुश्किल हो गया है'

एक्टर और TVK प्रमुख ने इस दुर्घटना पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए लिखा “बहुत दुखी हूं, इतनी पीड़ा और दुख झेल रहा हूं कि सहना मुश्किल हो गया है. करूर में अपनी जान गंवाने वाले हमारे प्रिय भाइयों और बहनों के परिवारों के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदना और संवेदना व्यक्त करता हूं. मैं अस्पताल में इलाज करा रहे लोगों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.”

10 हजार की थी जगह, आ गए 27 हजार लोग

करूर हादसे पर डीजीपी जी वेंकटरमन ने मीडिया को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. उन्होंने कहा कि घटना के बाद हमने तत्काल कार्रवाई करते हुए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डेविडसन के नेतृत्व में 3 पुलिस महानिरीक्षकों, 2 पुलिस उपमहानिरीक्षकों और 10 पुलिस अधीक्षकों समेत 2000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया.

उन्होंने बताया कि तमिलगा वेत्री कझगम (टीवीके) के पिछले कार्यक्रमों को ध्यान में रखते हुए उनके अनुरोध पर कार्यक्रम स्थल आवंटित किया गया था. हालांकि उन्हें लगभग 10 हजार लोगों के आने की उम्मीद थी, लेकिन लगभग 27 हजार लोग इकट्ठा हुए. विजय के अभियान के दौरान सुरक्षा के लिए 500 पुलिसकर्मी तैनात थे.

एक्टर विजय के लिए 11 बजे से ही आने लगी थी भीड़!

गौरतलब है कि कार्यक्रम की अनुमति केवल दोपहर 3 बजे से रात 10 बजे तक के लिए दी गई थी, लेकिन भीड़ सुबह 11 बजे से ही जुटने लगी थी. विजय शाम 7:40 बजे पहुंचे और तब तक भीड़ को पर्याप्त पानी या भोजन नहीं मिला था. भीड़ बढ़ती रही.

डीजीपी ने बताया कि पुलिस प्रशासन की तरफ से पार्टी कार्यकर्ताओं को भीड़ में अनुशासन बनाए रखने का निर्देश दिया गया. हालांकि, अप्रत्याशित भीड़ का मतलब यह नहीं है कि अप्रत्याशित भीड़ का मतलब यह नहीं है कि हमें 27 हजार लोगों के लिए सुरक्षा तैनाती की उम्मीद करनी चाहिए थी.

भगदड़ की जांच के लिए आयोग का गठन

उन्होंने यह भी जानकारी दी कि जांच आयोग इस दुखद घटना के कारणों का पता लगाएगा. डीजीपी ने बताया कि घटना की जांच के लिए एक सदस्यीय आयोग का गठन किया गया है. हालांकि, इस बारे में उन्होंने फिलहाल अधिक जानकारी देने से इनकार कर दिया. 

क्या लाठीचार्ज के बाद मची भगदड़?

इस भगदड़ का एक और कारण बताया जा रहा है कि रैली के दौरान तमिलनाडु पुलिस के जवानों ने भीड़ को कंट्रोल करने के लिए लोगों पर लाठीचार्ज किया, जिसकी वजह से भगदड़ मच गई. 

CM स्टालिन ने घटना पर जताया दुख

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने घटना पर दुख जताया है. उन्होंने घटनास्थल पर तत्काल पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को भेजा है. स्वास्थ्य मंत्री मा सुब्रमण्यम और जिलाधिकारी को हर सम्भव मदद करने का निर्देश दिया है. 

फरवरी 2025 में एक्टर विजय ने लॉन्च की थी पार्टी

यह भी पढ़ें

बता दें कि साउथ एक्टर विजय ने इसी साल 2 फरवरी को अपनी पार्टी लॉन्च की थी. चुनाव आयोग की तरफ से 8 अगस्त को उनकी पार्टी को राजनीतिक पार्टी की आधिकारिक मान्यता मिली थी. उसके बाद 22 अगस्त को उन्हें सिंबल मिला था. एक्टर विजय ने कहा था कि वह फुल टाइम राजनीति में लोगों की सेवा करेंगे. वह माता-पिता पर ही केस दर्ज करवाने को लेकर भी चर्चा में आए थे.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अल फ़तह का चीफ़ है फारुख अब्दुला, दिल्ली धमाके से जुड़े तार
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें