जब राज्यसभा में जया बच्चन और रेखा का हुआ था आमना-सामना, तब क्या हुआ ?

जब राज्यसभा में जया बच्चन और रेखा का हुआ था आमना-सामना, तब क्या हुआ ?

Author
10 Aug 2024
( Updated: 11 Dec 2025
04:15 AM )
जब राज्यसभा में जया बच्चन और रेखा का हुआ था आमना-सामना, तब क्या हुआ ?

2004 से समाजवादी पार्टी से राज्यसभा में सांसद जया बच्चन (Jaya Bachchan ) अक्सर अपने बयानों से सदन में तहलका मचा देती है, उनकी बहस सभापति से हर एक मुद्दे पर हो ही जाती है। मौजूदा बजट सत्र में पति अमिताभ के नाम को लेकर जया बच्चन हंगामा काटे हुए हैं, क्योंकि सभापति उनका पूरा नाम जया अमिताभ बच्चन बुला रहें हैं, जिससे जया बच्चन को काफ़ी दिक़्क़त हो रही है और वो कह रहीं हैं कि उन्हें केवल जया बच्चन कहा जाए, हालाँकि उन्होंने ख़ुद अपना नाम जया अमिताभ बच्चन ही राज्यसभा में रिजिस्टर करा रखा है।

राज्यसभा में आमने-सामने हुई रेखा और जया बच्चन 

अब जब जया बच्चन (Jaya Bachchan ) की तकरार इस तरह से सदन में हो रही है तो इसी बीच रेखा का भी ज़िक्र होने लगा है, क्योंकि राज्यसभा में रेखा जब पहुँची थी तो उस वक़्त भी जया बच्चन का मुँह बन गया था। अब आप सोच रहे होंगे की रेखा संसद में कैसे और कब पहुंची तो चलिए आपको ये भी बता देते हैं ।

साल था 2012, रेखा को राज्यसभा के लिए मनोनीत किया गया था। ऐसे में जब रेखा राज्यसभा पहुँची थी तो उनका क्रेज़ देखने लायक़ था। सदन में भी उनकी फ़ैन फालोइंग दिखी थी, रेखा के राज्यसभा में एंट्री करते ही सामने बैठी जया बच्चन के चेहरे की हवाईंया उड़ गई थी। क्योंकि अमिताभ, रेखा को लेकर क्या चर्चाएं रही हर दौर में ये सबको पता है। ऐसे में शायद रेखा को देखकर जया बच्चन असहज हो गई थी, हालाँकि रेखा ने इस सबपर ध्यान दिए बग़ैर, राज़्यसभा सांसद के तौर पर शपथ ली और 2018 तक राज्यसभा के लिए संसद सदस्य के रूप में कार्य किया। इस दौरान वो राज़्यसभा में बहुत कम नज़र आईं, लेकिन जब वो पहले दिन राज्यसभा में पहुँची थी तो बड़ी शालीनता के साथ शपथ ली थी और अपनी मधुर वाणी से सबको अपना मुरीद बना लिया था

मतलब एक तरफ़ रेखा बड़ी शालीनता के साथ नज़र आई थी राज्यसभा में, वहीं दूसरी तरफ़ जया बच्चन रोज़ ही सदन में बहस करती रहती है।

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें