Advertisement

Ayodhya में Yogi ने ऐसा क्या कर दिया मुस्लिम ने भी साथ दे दिया !

अयोध्या नगर निगम ने बड़ा कदम उठाते हुए राम पथ पर मांस, मदिरा, तंबाकू और कुछ विज्ञापनों पर भी रोक लगाने का प्रस्ताव पारित किया है. नगर निगम ने क्या-क्या और कहां बैन किया है देखें इस वीडियो में

Author
02 May 2025
( Updated: 10 Dec 2025
10:21 PM )
Ayodhya में Yogi ने ऐसा क्या कर दिया मुस्लिम ने भी साथ दे दिया !
धर्मनगरी अयोध्या अक्सर अपनी सांस्कृतिक मर्यादा और धार्मिक गरिमा को बनाए रखने में हर कोशिश करती आई है. इसी कड़ी में श्रीराम की पावन नगरी में अब राम पथ केवल एक मार्ग नहीं, बल्कि श्रद्धा, आस्था और मर्यादा पुरुषोत्तम की परंपरा का प्रतीक बन गया है. अयोध्या को एक आदर्श और आध्यात्मिक नगरी के रूप में विकसित करने के लिए नगर निगम ने बड़ा फैसला लिया है. अयोध्या नगर निगम ने बड़ा कदम उठाते हुए राम पथ पर मांस, मदिरा, तंबाकू और कुछ विज्ञापनों पर भी रोक लगाने का प्रस्ताव पारित किया है. नगर निगम ने ये फैसला क्यों लिया चलिए समझाते हैं.

दरअसल, अयोध्या नगर निगम के कार्यकारी समिति ने राम पथ के 14 किलोमीटर लंबे हिस्से में शराब और मांस की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव पारित किया है. यही नहीं इसके साथ अंडरगारमेंट्स के विज्ञापन लगाए जाने पर भी रोक लगा दी गई. अयोध्या  राम मंदिर रामपथ पर स्थित है और रामपथ अयोध्या और फैजाबाद शहर को जोड़ने वाला एक महत्वपूर्ण मार्ग है. ये प्रतिबंध केवल मांस-मदिरा ही नहीं पान, गुटखा, बीड़ी, सिगरेट और पुरुषों और महिलाओं दोनों के अंडरगारमेंट्स के विज्ञापन पर भी लागू होगा. 


अब आपको बताते हैं कि ये फैसला क्यों लिया गया. दरअसल, अयोध्या शहर में मांस और शराब की बिक्री काफी समय से बंद है. लेकिन कुछ इलाके हैं जहां मांस और शराब की बिक्री होती है. सरयू नदी के तट से शुरू होकर फैजाबाद शहर में पांच किमी तक फैले राम पथ पर फिलहाल मांस और शराब की बिक्री की अनुमति है. लेकिन अब इसमें बदलाव किया जा रहा है. राम पथ के 14 किलोमीटर लंबे हिस्से में शराब और मांस की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव पारित किया है. प्रस्ताव अयोध्या नगर निगम के महापौर ने पारित किया है. उन्होंने कहा कि"महापौर, उपमहापौर और 12 पार्षदों वाली अयोध्या नगर निगम की कार्यकारी समिति ने शहर की सच्ची धार्मिक भावना को बनाए रखने के लिए इस प्रतिबंध को लागू करने का प्रस्ताव पारित किया. कार्यकारी समिति में केवल एक मुस्लिम पार्षद सुल्तान अंसारी शामिल हैं, जो भाजपा से हैं"

गिरीश पति त्रिपाठी ने आगे कहा कि जिस पथ से भगवान का नाम जुड़ गया उसकी अपनी गरिमा है. उस पथ पर ये काम नहीं होने चाहिए. 

इस फैसले का उद्देश्य अयोध्या में लागू प्रतिबंधों को पूरे राम पथ पर लागू करना है, जिसमें फैजाबाद शहर के अंदर के क्षेत्र भी शामिल हैं. इस प्रतिबंध के को लेकर पूरी जानकारी जल्द ही नगर निगम घोषित करेगा. जल्द ही नगर निगम यह बताएगा कि यह नियम कब से लागू होगा और इसे कैसे लागू किया जाएगा.

बहरहाल, राम मंदिर के निर्माण के बाद सरकार के तरफ से विकास के लिए लगातार काम किया जा रहा है. अयोध्या के लोगों के साथ-साथ राम लला के दर्शन के लिए दूर-दराज से आए लोगों को किसी भी तरह कि कोई परेशानी ना हो इसका खास ख्याल खुद सीएम योगी रख रहे हैं. इसी कड़ी में मांस, शराब, गुटखा आदी की बिक्री पर बैन लगाना यूपी सरकार का ऐतिहासिक फैसला माना जा रहा है.

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें