Advertisement

संभल पर सीएम योगी ने जो कहा उससे विरोधियों को दर्द जरुर होगा !

संभल पर सीएम योगी ने बड़ा बयान देते हुए आगे का भविष्य बता दिया, जिस तरह संभल में लगातार कार्रवाई हो रही है उसके बाद सीएम योगी का ये बयान सुर्खियों में हैं, जानिए क्या कहा ?

Author
10 Jan 2025
( Updated: 07 Dec 2025
09:10 AM )
संभल पर सीएम योगी ने जो कहा उससे विरोधियों को दर्द जरुर होगा !
उत्तर प्रदेश के संभल की शाही जामा मस्जिद को लेकर, 19 नवंबर, 2024 को जिला अदालत में एक याचिका दाखिल की गई, जिसमें दावा किया गया कि, शाही जामा मस्जिद नहीं बल्कि श्रीहरिहर मंदिर है, याचिका पर सुनवाई हुई और कोर्ट ने सर्वे का आदेश जारी कर दिया, मस्जिद का पहला सर्वे शांतिपूर्ण तरीके से हुआ, लेकिन 24 नवंबर को जब सर्वे टीम दोबारा पहुंची तो सर्वे के विरोध में बवाल हो गया, हिंसा ऐसी भड़की कि 5 लोगों की जान चली गई, मामले ने तूल पकड़ा, सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क पर सवाल उठे, तुर्क बनाम पठान की लड़ाई का एंगल भी खूब चर्चाओं में रहा, यही वजह रही कि दोबारा सर्वे नहीं हो पाया, लेकिन इसके बाद प्रशासन ने संभल में अतिक्रमण के ख़िलाफ़ ऐसा अभियान छेड़ा कि संभल की ज़मीन से सनातन की सच्चाई निकलने लगी, मंदिर, कूप, बावड़ी देख पूरा देश दंग रहा गया।

संभल में लगातार मिल रहे पुराने मंदिर, कूप और बावड़ी से ये साबित हो रहा है कि, यहां पर सनातन के प्रतीकों को दबा कर इतिहास बदलने की कोशिश की गई, जिसको अब खोदा जा रहा है, जिसपर संभल के डीएम राजेंद्र पेंसिया ने कुछ दिन पहले कहा था।

प्रशासन संभल में लगातार अवैध अतिक्रमण तोड़ रहा है तो ऐसे में अब प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संभल के भविष्य को लेकर बड़ा ऐलान किया, दरअसल सीएम योगी से एक कार्यक्रम के दौरान संभल में चल रही कार्रवाई पर सवाल किया गया, ऐसे में संभल मुद्दे पर जवाब देते हुए सीएम योगी ने कहा "संभल में सर्वे का आदेश न्यायालय ने दिया, 24 नवंबर को जबरदस्ती माहौल खराब किया गया, हमारे पास 5000 साल का इतिहास संभल में दसवां कल्कि अवतार के रूप में है, संभल का इस्लामीकरण किया गया, संभल में 209 हिंदुओं की हत्या हुई, एक भी हत्या के मामले में पहले की सरकारों ने कार्रवाई नहीं की और ऐसे लोग शांति का पैगाम लेकर घूम रहे हैं"

सीएम योगी ने अपने बयान से बता दिया कि, संभल के इतिहास को बदलने की कोशिश की गई, ज़िले का इस्लामीकरण किया गया, लेकिन हमारे पास 5000 साल का इतिहास संभल में दसवां कल्कि अवतार के रूप में है, तो इससे समझा जा सकता है कि, सीएम योगी संभल में हो रही कार्रवाई के ज़रिए वहां के इस्लामीकरण को ध्वस्त कर पुराने इतिहास को उजागर करना चाहते हैं, यही वजह है कि, संभल में 1978 में हुए दंगे की फाइल फिर खोलने की खबरें सामने आ रही है, ऐसे में एसपी केके बिश्नोई ने कहा कि, शासन द्वारा मांगी गई जानकारी को एकत्र किया जा रहा है, पुलिस 1978 के दंगों से जुड़ी सूचनाएं और तथ्य जुटा रही है, ग़ौरतलब है कि कि संभल हिंसा के बाद दिसंबर 2024 में विधानसभा सत्र के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी 1978 संभल दंगे का ज़िक्र किया था, सुनिए उन्होंने क्या कुछ कहा था ।

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें