Advertisement

‘लड़कियों को रात में बाहर नहीं जाना चाहिए’ मेडिकल स्टूडेंट से दरिंदगी पर CM ममता की बेतुकी टिप्पणी, BJP ने घेरा

दुर्गापुर में मेडिकल कॉलेज की छात्रा के साथ आरजीकर जैसी हैवानियत ने बंगाल में महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए. इस बीच ममता सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर बेतुका बयान दिया है. इसके बाद वह लोगों के निशाने पर आ गई हैं.

12 Oct, 2025
( Updated: 12 Oct, 2025
05:42 PM )
‘लड़कियों को रात में बाहर नहीं जाना चाहिए’ मेडिकल स्टूडेंट से दरिंदगी पर CM ममता की बेतुकी टिप्पणी, BJP ने घेरा

पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में मेडिकल स्टूडेंट से गैंगरेप मामले ने कानून व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े कर दिए. इस मामले में पुलिस ने अब तक तीन आरोपियों को अरेस्ट किया है जबकि 2 अभी भी फरार हैं. इस बीच प्रदेश की मुखिया ममता बनर्जी ने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर बेतुका बयान दिया है. 

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि, लड़कियों को रात में बाहर जाने की इजाजत नहीं दी जानी चाहिए. बनर्जी ने कहा कि इस मामले में उनकी सरकार को घसीटना सही नहीं है, क्योंकि लड़की की सुरक्षा सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी मेडिकल कॉलेज की थी.

खुद पर बात आई तो दी ओडिशा केस की दुहाई 

दुर्गापुर में मेडिकल कॉलेज की छात्रा के साथ हुई हैवानियत ने एक बार फिर कोलकाता के आरजीकर केस को ताजा कर दिया. यहां ओडिशा की लड़की के साथ हुए गैंगरेप ने बंगाल में महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए. दूसरी ओर CM ममता बनर्जी इस पर राजनीति करने का आरोप लगा रही हैं. 

ममता बनर्जी ने कहा, बनर्जी ने कहा कि विशेष रूप से बच्चियों को रात के समय बाहर जाने नहीं देना चाहिए. उन्हें भी खुद की सुरक्षा करनी चाहिए. सरकार के बचाव में CM ममता ने कहा कि, घटना निजी कॉलेज में हुई है. उन्होंने ओडिशा में हुई इसी तरह की घटना का जिक्र करते हुए कहा, हाल ही में ओडिशा के समुद्र तट पर तीन लड़कियों के साथ दुष्कर्म हुआ था. ओडिशा सरकार वहां क्या कार्रवाई कर रही है? CM ममता ने सवाल उठाया कि, पीड़ित लड़की निजी मेडिकल कॉलेज में पढ़ती थी. वह रात 12:30 बजे कैसे बाहर आई? जहां तक मेरी जानकारी है, यह घटना जंगल वाले क्षेत्र में हुई. मुझे नहीं पता वहां क्या हुआ. कॉलेज को लड़कियों को सुरक्षा के प्रति सतर्क रहना चाहिए और रात में कॉलेज से बाहर नहीं जाना चाहिए. वह इलाका जंगल के पास है.

‘महिलाओं की सुरक्षा कॉलेज प्रशासन की जिम्मेदारी’

CM ममता बनर्जी ने कहा कि, इस घटना की पूरी जिम्मेदारी कॉलेज प्रशासन की है. निजी कॉलेजों को छात्राओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी लेनी चाहिए. उन्होंने इसे शॉकिंग मानते हुए कहा, इस तरह के अपराध को लेकर हमारी जीरो टॉरलेंस पॉलिसी है. तीन आरोपियों को अरेस्ट किया गया है और पुलिस अन्य की तलाश कर रही है. किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा.

ममता के बयान पर BJP ने क्या कहा? 

वहीं, ममता बनर्जी के लड़कियों के बाहर निकलने वाले बयान पर BJP ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. पश्चिम बंगाल की BJP सचिव और आसनसोल दक्षिण से विधायक अग्निमित्रा पॉल ने ममता सरकार की तुलना तालिबान से की है. उन्होंने कहा, हम बड़े भाग्यशाली हैं कि अफगानिस्तान में तालिबान की सरकार है और बंगाल में ममता बनर्जी की सरकार है. 

BJP विधायक अग्निमित्रा पॉल ने कहा, ममता बनर्जी कह रही हैं लड़की 12 बजे बाहर गई. वह झूठ बोलकर लड़की के कैरेक्टर पर सवाल न खड़ा करें. CCTV में दिखता है पीड़ित 7.30 से 8.00 बजे के बीच बाहर गई थी. ममता चाहती है कि, जॉब करने वाली महिलाएं बाहर न निकलें. ये तालिबानी सोच है. आप हमेशा रेपिस्ट को बचाती हैं. क्योंकि यही TMC के कार्यकर्ता हैं. 2026 के चुनाव में जनता आपको जवाब देगी.

इससे पहले इस BJP नेता सुकांत मजूमदार ने भी CM ममता पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा कि, ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल को बलात्कारियों और अपराधियों के लिए सुरक्षित ठिकाना बना दिया है. 

दुर्गापुर केस की टाइमलाइन

10 अक्टूबर को पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्धमान जिले में छात्रा के साथ अमानवीय घटना सामने आई थी. यहां दुर्गापुर के एक मेडिकल स्टूडेंट के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया. घटना उस वक्त हुई जब पीड़ित अपने दोस्त के साथ डिनर पर गई थी. जानकारी के मुताबिक, छात्रा जब लौट रही थी तब 3 लोगों ने उन दोनों का रास्ता रोका. आरोप है कि इस दौरान छात्रा का दोस्त उसे छोड़कर भाग गया. इसके बाद आरोपियों ने एक-एक कर छात्रा के साथ दरिंदगी की. 

दुर्गापुर गैंगरेप केस पर पुलिस ने क्या कहा? 

पुलिस ने बताया कि, पीड़िता ओडिशा के जलेश्वर की रहने वाली है और दुर्गापुर के एक प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई कर रही है. यह घटना कॉलेज कैंपस के बाहर हुई थी. फिलहाल पीड़िता का इलाज चल रहा है. पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ-साथ पीड़िता के दोस्त को भी हिरासत में ले लिया, जबकि दो आरोपी अभी फरार हैं. सभी पास के गांव के ही रहने वाले हैं. बहरहाल पुलिस कार्रवाई के बीच ममता बनर्जी पर लड़कियों के बाहर निकलने वाली टिप्पणी की खासी आलोचना हो रही है. लोगों का कहना है कि, मुख्यमंत्री की ऐसी टिप्पणी अपराधियों के हौसले बुलंद करती है. 

यह भी पढ़ें

 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अल फ़तह का चीफ़ है फारुख अब्दुला, दिल्ली धमाके से जुड़े तार
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें