Weather Update: दिल्ली-NCR में मॉनसून की दस्तक, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

दिल्ली एनसीआर में मानसून ने दस्तक दे दी है. भारतीय मौसम विभाग ने 29 जून के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान हल्की से मध्यम बारिश के साथ तेज हवाएं और बिजली की गरज-चमक की संभावना जताई गई है.

Author
28 Jun 2025
( Updated: 05 Dec 2025
11:08 PM )
Weather Update: दिल्ली-NCR में मॉनसून की दस्तक, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

दिल्ली एनसीआर में मानसून ने दस्तक दे दी है और धीरे-धीरे यह सक्रिय होता जा रहा है. भारतीय मौसम विभाग ने 29 जून के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान हल्की से मध्यम बारिश के साथ तेज हवाएं और बिजली की गरज-चमक की संभावना जताई गई है. मौसम के इस बदलाव से गर्मी से जूझ रहे लोगों को कुछ हद तक राहत मिल सकती है.

रविवार के लिए मौसम विभाग का अलर्ट 

मौसम विभाग के अनुसार, 29 जून (रविवार) को मानसून का असर ज्यादा देखने को मिल सकता है. इस दिन सुबह से लेकर शाम तक रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना है. गरज-चमक के साथ मध्यम बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान घटकर 33 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तक आने का अनुमान है.

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, 30 जून को हल्की बारिश और बादलों का डेरा बना रह सकता है, हालांकि इस दिन के लिए कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है. 1 जुलाई को भी हल्की बारिश की संभावना है, लेकिन तब भी मौसम विभाग ने कोई विशेष चेतावनी नहीं दी है. इसके बाद 2 और 3 जुलाई को भी गरज-चमक के साथ हल्की बारिश संभव है, लेकिन दोनों दिन "नो वार्निंग" की स्थिति बनी रहेगी.

दिल्ली-एनसीआर वालों को गर्मी से राहत 

सप्ताह के दौरान तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है. जहां शुरुआत में अधिकतम तापमान 36 डिग्री तक पहुंच रहा है, वहीं सप्ताह के अंत तक यह घटकर 33-34 डिग्री सेल्सियस तक आ सकता है. इसी तरह न्यूनतम तापमान भी घटकर 26 डिग्री सेल्सियस तक आने की संभावना है. इससे दिल्ली-एनसीआर के लोगों को लगातार बढ़ रही गर्मी और उमस से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है.

IMD के अनुसार, येलो अलर्ट का मतलब है कि मौसम में बदलाव हो सकता है, सतर्क रहें गरज के साथ बारिश, तेज हवाएं या बिजली गिरने जैसी स्थितियां बन सकती हैं. इससे दैनिक जनजीवन, यातायात और खुले में काम करने वालों को थोड़ी परेशानी हो सकती है.

यात्रा से पहले मौसम की जानकारी जरूर लें, तेज बारिश या आंधी के दौरान खुले स्थानों से बचें, बिजली की गरज के समय पेड़ों के नीचे खड़े न हों, दिल्ली और एनसीआर में मानसून की हलचल शुरू हो गई है. बारिश के साथ तापमान में गिरावट और बादलों की आवाजाही आने वाले दिनों में मौसम को सुहाना बना सकती है. हालांकि, कुछ दिन गरज-चमक और तेज हवाएं भी रह सकती हैं, इसलिए नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें