Advertisement

'हमें भारत पर भरोसा... युद्ध रोकने में करेगा मदद', जयशंकर से मुलाकात के बाद बोले यूक्रेन के विदेश मंत्री सिबिहा, ट्रंप को लगेगी मिर्ची

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर और यूक्रेन के राष्ट्रपति आंद्रेई सिबिहा की मुलाकात हुई है. ये मुलाकात शंघाई सहयोग संगठन के वार्षिक शिखर सम्मेलन के तीन दिन बाद हुई है. एससीओ सम्मलेन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की मुलाकात हुई थी.

Author
05 Sep 2025
( Updated: 11 Dec 2025
08:15 AM )
'हमें भारत पर भरोसा... युद्ध रोकने में करेगा मदद', जयशंकर से मुलाकात के बाद बोले यूक्रेन के विदेश मंत्री सिबिहा, ट्रंप को लगेगी मिर्ची

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गुरुवार को यूक्रेन के विदेश मंत्री आंद्रेई सिबिहा से बातचीत की है. उन्होंने कहा कि भारत यूक्रेन संघर्ष को जल्द समाप्त करने का समर्थन करता है. दोनों विदेश मंत्रियों ने फोन पर बातचीत के दौरान संघर्ष को समाप्त करने पर विचार-विमर्श किया. जयशंकर ने एक्स पर कहा, हमारे द्विपक्षीय सहयोग के साथ-साथ यूक्रेन संघर्ष पर भी चर्चा हुई. भारत इस संघर्ष को जल्द खत्म करने और स्थायी शांति की स्थापना का समर्थन करता है.

हम भारत पर करते हैं भरोसा - यूक्रेन 

आंद्रेई सिबिहा ने कहा कि उन्होंने जयशंकर को युद्ध की वर्तमान स्थिति और न्यायपूर्ण शांति प्राप्त करने के लिए यूक्रेन के प्रयासों के बारे में जानकारी दी. उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा कि हम युद्ध की पूर्ण समाप्ति और व्यापक अंतरराष्ट्रीय शांति प्रयासों के समर्थन में भारत की आधिकारिक आवाज और सक्रिय भूमिका पर भरोसा करते हैं. हालांकि अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप को भारत के पक्ष में यूक्रेन के बयान से मिर्ची जरुर लग सकती है.

यूक्रेन के विदेश मंत्री ने कहा कि वह और जयशंकर इस महीने के अंत में संयुक्त राष्ट्र महासभा के दौरान मुलाकात करने पर सहमत हुए हैं. उन्होंने कहा कि हमने न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के उच्च स्तरीय सप्ताह के दौरान बैठक करने तथा राजनीतिक वार्ता, आगामी उच्च स्तरीय संपर्क, आर्थिक सहयोग, प्रौद्योगिकी और अन्य क्षेत्रों समेत अपने द्विपक्षीय संबंधों के ठोस विकास को जारी रखने पर सहमति व्यक्त की है.

तीन दिन पहले हुई थी मोदी-पुतिन की मुलाकात 

जयशंकर-सिबिहा वार्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चीन के तियानजिन में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के वार्षिक शिखर सम्मेलन के दौरान रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात के तीन दिन बाद हुई. बैठक में पीएम मोदी ने पुतिन को बताया कि भारत यूक्रेन में शांति स्थापित करने की दिशा में हाल में किए गए सभी प्रयासों का स्वागत करता है और यह मानवता का आह्वान है कि जल्द से जल्द संघर्ष को खत्म करने का रास्ता खोजा जाए.

ट्रंप फिलहाल उन देशों पर इस वक्त नजरें गड़ा रखे हैं जो रूस से सामान और तेल खरीद रहे हैं. भारत का नाम लेते हुए ट्रंप ने कहा, "मैंने पहले ही भारत पर कार्रवाई की है. भारत से रूस का तेल खरीदने पर मैंने 50% टैरिफ बढ़ा दिया है, ताकि रूस को मिलने वाला फंड रोका जा सके." इससे पहले ट्रंप प्रशासन ने भारत पर भारी टैरिफ लगाने के फैसले का बचाव करते हुए अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट का रुख किया.

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें