‘जहां वोट देना है दो’, मुसलमानों को धाकड़ हिमंता का खुला संदेश !

मुसलमानों के लिए असम के मुख्यमंत्री ने जारी किया सीधा आदेश, जहां वोट देना है दो ! देखिये क्या है पूरी ख़बर ?

Author
02 Apr 2025
( Updated: 10 Dec 2025
10:19 PM )
‘जहां वोट देना है दो’, मुसलमानों को धाकड़ हिमंता का खुला संदेश !

असम के फायरब्रांड मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा के इस बयान ने असम के साथ साथ पूरे देश में सियासी तापमान को हाई कर दिया, सवाल ये कि आखिर हिमंता को इस बयान की जरूरत कहां और क्यों पड़ी ? हुआ ये कि असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा एक चैनल को इंटरव्यू दे रहे थे। वहां पर एंकर ने उनसे पूछ लिया कि एक चीफ मिनिस्टर अगर ऐसा कहेंगे कि मुझे वोट नहीं चाहिये तो कैसे चलेगा ? एंकर को तुरंत बीच में ही टोकते हुए सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि मैने ऐसा नहीं कहा कि मुझे वोट नही चाहिये, जिसे जहां देना है वो वहां दे सकता है मैंने ये बोला।


असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा अकसर अपने तूफानी बयानों की वजह से जाने जाते हैं। इस बार उन्होंने मुसलमानों को जो सलाह दी उसे लेकर हर तरफ़ बातें हो रही हैं। सबसे बड़ी बात अपने इसी बयान को और अपने इसी संदेश को मुसलमानों तक पहुंचाने के लिए सीएम हिमंता ने तो इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी साझा कर दिया। अपने बयान को शेयर करते हुए लिखा हिमंता ने लिखा- मुसलमान समुदाय के कुछ लोगों से मेरे बहुत अच्छे संबंध हैं। लेकिन जब वोट मांगने की बात आती है, तो मैं उनसे कहता हूँ कि वे दुविधा में पड़े और जहाँ चाहें, वोट डालें। वे हमें वोट दें या दें, हमारी सरकार सभी के लिए काम करती है।



हिमंता अपने बयान में क्या कहते हैं वो भी सुन लीजिये। वो कहते हैं मैं फ़ोर्स नहीं करूंगा वोट करने के लिए। मेरे Interest नहीं है आपको जहां वोट डालना है आप वोट डालो मैं आपको दुविधा में नहीं डालूंगा कि मोदी जी को वोट दो हिमंता को वोट दो। मैं कभी भी आपको दुविधा में नहीं डालूंगा और इसीलिए बहुत सारे लोग मुझे प्यार करते हैं। वो मुझे प्यार भी करते हैं लेकिन उसे वोट भी बीजेपी को नहीं देना है इसलिए मैं इनको दुविधा में नहीं डालता हूं। वोट के लिए आपका मेरा संपर्क खराब नहीं होगा। किसी भी मुसलमान इलाके में मीटिंग करता हूं तो कांग्रेस से ज्यादा क्राउड मेरी रैली में आता है। मुस्लिम फैमिली तो फिर भी बहुत conservative है लेकिन फिर मुस्लिम महिलाएं मुझको पकड़ पकड़कर प्यार करती हैं बेटे की तरह। 


सीएम हिमंता का ये बयान सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है जिसपर अलग अलग प्रतिक्रियाये आ रही हैं, कुछ लोग उनके पोस्ट पर लिख रहे हैं कि भले ही बीजेपी सरकार सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास का दम भरती हो लेकिन सच ये है कि सबका विश्वास वो नहीं जीत पाई है, मुस्लिम समुदाय पर अकसर आरोप लगते हैं कि चाहे बीजेपी कितना ही अच्छा क्यों ना कर ले वो उसे कभी भी वोट नहीं देंगे, इसी बात को कुछ लोग हिमंता के पोस्ट पर लिखते दिखाई दिये हैं। बहरहाल ये कोई पहली बार नहीं था जब सीएम ने इस तरह का बयान दिया हो बल्कि इससे पहले भी वो इस तरह के बयान देते रहे हैं, हिमंता के एक ऐसे ही धाकड़ बयान के साथ आपको छोड़े जा रहे हैं बाकि आप इस ख़बर पर क्या राय रखते हैं कमेंट करके अपनी राय हमें जरुर दें।

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें