रीवा एयरपोर्ट के जरिए विंध्य क्षेत्र को मिली बड़ी सौगात, इस दिन पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 अक्टूबर को मध्य प्रदेश के रीवा एयरपोर्ट का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। यह एयरपोर्ट विंध्य क्षेत्र का पहला हवाई अड्डा है, जिसका निर्माण तीन साल पहले शुरू हुआ था। उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी उपस्थित रहेंगे।

Author
12 Oct 2024
( Updated: 10 Dec 2025
05:27 AM )
रीवा एयरपोर्ट के जरिए विंध्य क्षेत्र को मिली बड़ी सौगात, इस दिन पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 अक्टूबर को मध्य प्रदेश के रीवा एयरपोर्ट का वर्चुअली उद्घाटन करेंगे। यह एयरपोर्ट विंध्य क्षेत्र का पहला हवाई अड्डा है, जिसकी नींव तीन साल पहले रखी गई थी। उद्घाटन के दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव और कई अन्य मंत्री भी उपस्थित रहेंगे। रीवा से संबंधित उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने इस परियोजना को साकार करने के लिए लंबी लड़ाई लड़ी है।

एयरपोर्ट के शुरू होने से 72 सीटों वाले विमानों की आवाजाही संभव होगी। रीवा एयरपोर्ट का विकास केवल क्षेत्रीय कनेक्टिविटी तक सीमित नहीं है, बल्कि यह स्थानीय अर्थव्यवस्था के लिए भी वरदान साबित होगा। इस एयरपोर्ट के उद्घाटन से विंध्य क्षेत्र का तेजी से विकास संभव होगा, जो अब तक हवाई कनेक्टिविटी से वंचित था। यहाँ 72 सीटों वाले विमान उतरने की सुविधा होगी, जो क्षेत्र में पर्यटन, व्यवसाय, और शिक्षा क्षेत्र में नए अवसर खोलेगा। यह एयरपोर्ट खास तौर पर चिकित्सा और व्यापारिक क्षेत्रों के लिए भी वरदान साबित होगा।

परियोजना की लंबी यात्रा
रीवा हवाई अड्डे की नींव करीब तीन साल पहले रखी गई थी, और मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने इसके लिए लगातार प्रयास किए हैं। 2014 से ही शुक्ला नई दिल्ली और भोपाल के बीच चक्कर लगा रहे थे, और अब उनका यह सपना साकार होने जा रहा है। इस एयरपोर्ट की सफलता से न केवल रीवा, बल्कि पूरे विंध्य क्षेत्र में विकास की गति तेज होगी।

वर्चुअल उद्घाटन और भविष्य की योजना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्चुअल उद्घाटन के साथ ही इस हवाई अड्डे के जरिए मध्य प्रदेश के अन्य बड़े शहरों जैसे भोपाल, इंदौर, और ग्वालियर से हवाई कनेक्टिविटी सुनिश्चित होगी। इसके अलावा, सरकार की योजना इस एयरपोर्ट के जरिये विंध्य क्षेत्र को प्रमुख पर्यटन स्थलों से जोड़ने की भी है, जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार और विकास के नए अवसर मिलेंगे। आपको बता दें कि उद्घाटन के इस ऐतिहासिक मौके पर मुख्यमंत्री मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी शामिल होंगे। सिंधिया ने अपने कार्यकाल के दौरान इस एयरपोर्ट की नींव रखी थी और अब इस परियोजना का सफल समापन देखना उनके लिए गर्व की बात होगी। एयरपोर्ट के उद्घाटन के साथ ही राज्य के छह प्रमुख हवाई अड्डों की सूची में यह नाम भी जुड़ जाएगा, जो राज्य की हवाई यात्रा को और मजबूत करेगा।

रीवा एयरपोर्ट के उद्घाटन से पूरे विंध्य क्षेत्र में न केवल पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि चिकित्सा और शिक्षा के क्षेत्र में भी नए अवसर खुलेंगे। एयरपोर्ट की वजह से स्थानीय उद्योगों को भी मजबूती मिलेगी, जिससे क्षेत्रीय विकास की संभावनाएं और भी बढ़ जाएंगी। रीवा एयरपोर्ट का यह ऐतिहासिक उद्घाटन पूरे विंध्य क्षेत्र के लिए एक नया सूर्योदय साबित होगा।
Source- IANS

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें