Advertisement

कॉमेडी के दिग्गज अभिनेता सतीश शाह का निधन, CM देवेंद्र फडणवीस ने दी श्रद्धांजलि

हम सतीश शाह के परिवार और उनके प्रशंसकों के दुःख में शामिल हैं, और प्रार्थना करते हैं कि उन्हें यह आघात सहने की शक्ति मिले. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अभिनेता सतीश शाह को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है.

Author
25 Oct 2025
( Updated: 11 Dec 2025
01:29 AM )
कॉमेडी के दिग्गज अभिनेता सतीश शाह का निधन, CM  देवेंद्र फडणवीस ने दी श्रद्धांजलि

कॉमेडी फिल्मों में अपने रोल से सबको गुदगुदाने वाले एक्टर सतीश शाह का निधन हो गया है. उनके निधन पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गहरा दुख जताया है.

CM फडणवीस ने एक्टर सतीश शाह को दी श्रद्धांजलि

मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा कि एक बहुमुखी अभिनेता के रूप में सतीश शाह ने फिल्म और रंगमंच उद्योग में अपनी अनूठी और अमिट छाप छोड़ी है. अपने सहज और सुंदर अभिनय के माध्यम से वे अपने द्वारा निभाई गई भूमिकाओं के माध्यम से प्रशंसकों के दिलों में सदैव बने रहेंगे. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने एक्टर सतीश शाह को श्रद्धांजलि अर्पित की है.

मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा कि सतीश शाह ने फिल्म जगत, रंगमंच और टेलीविजन, तीनों माध्यमों में काम करते हुए प्रशंसकों की सराहना अर्जित की. उनका सफर हास्यप्रद, सहज और विशुद्ध मनोरंजक भूमिकाओं से लेकर चरित्र अभिनेता तक का रहा है. वे एक सच्चे और ईमानदार अभिनेता के रूप में जाने जाते थे जो अपनी भूमिकाओं के साथ न्याय करते थे.

सतीश शाह के निधन से कला जगत को हुई क्षति

दिवंगत अभिनेता ने मराठी फिल्मों का गौरव बढ़ाया. उन्होंने दादा कोंडके की फिल्म में भूमिका निभाकर मराठी प्रशंसकों की सराहना अर्जित की. सतीश शाह के निधन से कला जगत को क्षति हुई है. इस क्षेत्र में पीढ़ियों को जोड़ने वाली एक मार्गदर्शक कड़ी का निधन हो गया है.

हम सतीश शाह के परिवार और उनके प्रशंसकों के दुःख में शामिल हैं, और प्रार्थना करते हैं कि उन्हें यह आघात सहने की शक्ति मिले. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अभिनेता सतीश शाह को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है.

अभिनेता सतीश शाह ने निधन से दुःखी मुख्यमंत्री फडणवीस

इससे पहले मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट शेयर कर सतीश शाह को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने लिखा कि वे भारतीय सिनेमा जगत के प्रख्यात अभिनेता सतीश शाह के निधन की खबर से स्तब्ध हैं.

'जाने भी दो यारों,' 'मैं हूं ना,' 'कहो ना प्यार है,' 'हम साथ साथ हैं,' और 'जुड़वा’ जैसी फिल्में एवं ’साराभाई वर्सेस साराभाई’ जैसे धारावाहिक में अपने अभिनय और अपनी अद्भुत हास्य शैली से उन्होंने दर्शकों के दिलों पर राज किया.

उनके जाने से भारतीय कला क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है. भगवान उनकी आत्मा को शांति दें और उनके परिवार, परिचितों और उनसे जुड़े सभी लोगों को यह दर्द सहने की शक्ति प्रदान करें.

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें