Advertisement

हवा में था यात्रियों से भरा प्लेन, लीक होने लगा फ्यूल…Mayday कॉल के बाद वाराणसी में ऐसे हुई इमरजेंसी लैंडिंग

इंडिगो का विमान 6E-6961बड़े हादसा का शिकार होते-होते बच गया. विमान में तकनीकी खराबी के चलते फ्यूल लीक होने लगा. इसके बाद पायलट ने वाराणसी सीमा में एंट्री करते ही एयर ट्रैफिक कंट्रोल(ATC) को मेडे मैसेज भेजा.

Author
23 Oct 2025
( Updated: 11 Dec 2025
08:33 AM )
हवा में था यात्रियों से भरा प्लेन, लीक होने लगा फ्यूल…Mayday कॉल के बाद वाराणसी में ऐसे हुई इमरजेंसी लैंडिंग

वाराणसी एयरपोर्ट पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब इंडिगो एयरलाइंस के विमान का फ्यूल लीक होने लगा. घटना के वक्त विमान करीब 36 हजार फीट की ऊंचाई पर उड़ रहा था. इसके बाद फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई. 

इंडिगो का विमान 6E-6961बड़े हादसा का शिकार होते-होते बच गया. विमान में तकनीकी खराबी के चलते फ्यूल लीक होने लगा. इसके बाद पायलट ने वाराणसी सीमा में एंट्री करते ही एयर ट्रैफिक कंट्रोल(ATC) को मेडे मैसेज भेजा और इमरजेंसी लैंडिंग का जिक्र किया. मैसेज मिलते ही ATC ने फ्लाइट की जांच की और अगले 4 मिनट में रनवे को क्लियर कराया. 

प्लेन में सवार थे 166 यात्री 

बताया जा रहा है विमान में तकनीकी खराबी के चलते पायलट को फ्यूल लीक का रेड सिग्नल मिला था. उस समय प्लेन में 166 यात्री सवार थे और फ्लाइट 36 हजार फीट की ऊंचाई पर उड़ रहा था. जल्दी ही पायलट को इमरजेंसी लैंडिंग की परमिशन मिल गई. इसके बाद पायलट ने विमान को रनवे पर सुरक्षित लैंड किया. रनवे पर इमरजेंसी टीम ने तुरंत यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला. 

जांच में जुटी कई टीमें 

बताया जा रहा है इंडिगो की फ्लाइट कोलकाता से श्रीनगर जा रही थी. इंडिगो की ओर से बताया गया कि, वाराणसी एयरपोर्ट पर कुछ तकनीकी खराबी के कारण प्लेन उतारा गया था. सभी यात्रियों को दूसरे प्लेन से श्रीनगर भेजा गया. जानकारी के मुताबिक, शाम 4:10 बजे इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई. वहीं, तकनीकी टीम फ्लाइट की जांच में जुटी हुई है. इंडिगो की तकनीकी टीम और एयरपोर्ट अथारिटी के साथ अन्य एजेंसियां फ्यूल लीक होने के कारण का पता लगा रही हैं. पूरी जांच होने के बाद ही विमान उड़ान भरेगा. 

इस मामले में वाराणसी पुलिस ने भी बयान जारी कर सभी यात्रियों के सुरक्षित होने की जानकारी दी. इससे पहले 10 अक्टूबर को इंडिगो की फ्लाइट 6E-7253 में उड़ान के दौरान फ्रंट ग्लास में दरार आ गई थी. यह विमान 76 यात्रियों को लेकर चेन्नई जा रहा था. रात 11 बजकर 12 मिनट पर लैंडिंग के समय पायलट को पता चला कि विमान का फ्रंट ग्लास चटक गया है. इसके बाद चेन्नई के डोमेस्टिक एयरपोर्ट पर फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई. 

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें