Advertisement

उत्तराखंड को अभी बारिश से राहत नहीं, उत्तरकाशी समेत 8 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग का अनुमान है कि प्रदेश में 17 सितंबर तक हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है. ऐसे में प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और सावधानी बरतने की अपील की है.

Author
12 Sep 2025
( Updated: 11 Dec 2025
08:15 AM )
उत्तराखंड को अभी बारिश से राहत नहीं, उत्तरकाशी समेत 8 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

उत्तराखंड में मानसून का असर थमने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार हो रही बारिश से पूरा प्रदेश आपदा की चपेट में है. कहीं पहाड़ दरक रहे हैं तो कहीं सड़कें धंस रही हैं, वहीं कई जगह अचानक आई बाढ़ ने लोगों की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं. हालात ऐसे हैं कि आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.

मौसम विभाग की चेतावनी

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने अगले 48 घंटे के लिए 8 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. जिन जिलों में अलर्ट जारी हुआ है, वे हैं  देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली, पौड़ी, बागेश्वर, नैनीताल, चंपावत और पिथौरागढ़. इन जिलों में येलो अलर्ट घोषित किया गया है.

मौसम विभाग के अनुसार, इस दौरान बिजली गिरने और तेज बारिश की संभावना है. वहीं मैदानी इलाकों में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

सितंबर में सामान्य से ज्यादा बारिश की आशंका

मौसम विज्ञान केंद्र के डायरेक्टर के मुताबिक, सितंबर महीने में सामान्य से अधिक बारिश हो सकती है. इसका मुख्य कारण है बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से आने वाला वेस्टर्न डिस्टरबेंस, जिसकी वजह से लगातार बरसात देखने को मिल रही है.

सबसे ज्यादा प्रभावित जिले

इस साल सबसे अधिक प्रभावित जिले रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, चमोली और टिहरी रहे हैं. इन इलाकों में जगह-जगह पहाड़ दरकने और भू-धंसाव की घटनाओं ने जनजीवन पर गहरा असर डाला है. कई सड़कों पर यातायात पूरी तरह ठप पड़ा है. दुख की बात यह है कि इन घटनाओं में कई लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई लोग अब भी मलबे में दबे हुए हैं.

17 सितंबर तक राहत की उम्मीद नहीं

मौसम विभाग का अनुमान है कि प्रदेश में 17 सितंबर तक हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है. ऐसे में प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और सावधानी बरतने की अपील की है.

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें