Advertisement

उत्तराखंड: 'हमारे लिए हर व्यक्ति की जान कीमती है', सीएम धामी ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों का किया हवाई निरीक्षण

मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बातचीत में बताया था कि हमारे लिए हर व्यक्ति की जान कीमती है, ग्राउंड जीरो पर तेजी से राहत कार्य किए जा रहे हैं.अब तक 80 से अधिक लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है.राहत एवं बचाव कार्यों के त्वरित सम्पादन के लिए शासन स्तर पर तीन अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है.वायु सेना से भी मदद मांगी गई है.मैं स्वयं भी आपदा स्थल का निरीक्षण करूंगा.आपदा की इस घड़ी में पूरा देश पीड़ितों के साथ खड़ा है.

Author
06 Aug 2025
( Updated: 08 Dec 2025
07:18 PM )
उत्तराखंड: 'हमारे लिए हर व्यक्ति की जान कीमती है', सीएम धामी ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों का किया हवाई निरीक्षण
Dhami_Twitter

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को उत्तराकाशी में बादल फटने की घटने के बाद प्रभावित इलाके का हवाई निरीक्षण किया.उन्होंने इसका वीडियो भी अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर साझा किया है, जिसमें वो हेलीकॉप्टर पर सवार होकर पूरी स्थिति का जायजा लेते हुए नजर आ रहे हैं.

धराली क्षेत्र का सीएम धामी ने किया निरीक्षण 

अपने हवाई सर्वेक्षण के बारे में उन्होंने अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर जानकारी दे दी थी.अपने पोस्ट में उन्होंने कहा था कि उत्तरकाशी के आपदा प्रभावित धराली क्षेत्र के निरीक्षण के लिए रवाना हो रहा हूं.राहत एवं बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी है.प्रभावितों को शीघ्र एवं समुचित सहायता पहुंचाने हेतु हम पूर्ण सतर्कता एवं तत्परता के साथ कार्यरत हैं.

हादसे के बाद प्रधानमंत्री ने की सीएम धामी से बात 

वहीं, इस हादसे के संबंध में प्रधानमंत्री मोदी ने भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बात की थी.इस बारे में मुख्यमंत्री ने खुद अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर जानकारी दी.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने सुबह फ़ोन पर धराली में चल रहे राहत और बचाव कार्यों की जानकारी ली.इस दौरान उन्हें रात भर चले बचाव कार्यों, घटनास्थल से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रेस्क्यू करने एवं ज़रूरी सेवाओं और संसाधनों की उपलब्धता के बारे में अवगत कराया.प्रधानमंत्री द्वारा हर संभव सहायता प्रदान किए जाने हेतु सहृदय आभार! रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी टीम से लगातार संपर्क में हूँ.घटनास्थल के निरीक्षण हेतु स्वयं भी धराली के लिए निकल रहा हूं.

साथ ही, मुख्यमंत्री ने इस हादसे को लेकर मंगलवार को अधिकारियों संग बैठक भी की थी और उन्हें आश्वस्त किया था कि हमारी सरकार उत्तराखंड के हर नागरिक के साथ इस मुश्किल घड़ी में कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है.

मुख्यमंत्री ने कहा- हमारे लिए हर व्यक्ति की जान कीमती है

मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बातचीत में बताया था कि हमारे लिए हर व्यक्ति की जान कीमती है, ग्राउंड जीरो पर तेजी से राहत कार्य किए जा रहे हैं.अब तक 80 से अधिक लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है.राहत एवं बचाव कार्यों के त्वरित सम्पादन के लिए शासन स्तर पर तीन अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है.वायु सेना से भी मदद मांगी गई है.मैं स्वयं भी आपदा स्थल का निरीक्षण करूंगा.आपदा की इस घड़ी में पूरा देश पीड़ितों के साथ खड़ा है.

धराली क्षेत्र पांच अगस्त को फटा था बादल 

बता दें कि उत्तरकाशी के धराली क्षेत्र में पांच अगस्त को बादल फटने की घटना से भारी तबाही मची है.इस घटना के कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है.मौके पर एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और जिला प्रशासन की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं.

जानकारी के अनुसार, हर्षिल के पास स्थित धराली इलाके में मंगलवार सुबह बादल फट गया था.इस घटना में एक गांव बह गया और कई निवासी कथित तौर पर लापता हो गए.अचानक जल स्तर बढ़ने के बाद स्थानीय बाजार क्षेत्र में बड़े पैमाने पर नुकसान की सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस, अग्निशमन विभाग, राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ), और भारतीय सेना ने तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी.

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें