Advertisement

उत्तराखंड: पिथौरागढ़ सड़क हादसे पर सीएम धामी ने जताया दुख, केंद्र और राज्य सरकारों ने किया मुआवजे का ऐलान

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के मुवानी क्षेत्र में मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. जहां मुवानी से बोकटा जा रही मैक्स जीप 150 मीटर खाई में जा गिरी. इस गाड़ी में 13 लोग सवार थे, जिसमें से आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं.

Author
16 Jul 2025
( Updated: 09 Dec 2025
03:17 PM )
उत्तराखंड: पिथौरागढ़ सड़क हादसे पर सीएम धामी ने जताया दुख, केंद्र और राज्य सरकारों ने किया मुआवजे का ऐलान

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे देश को झकझोर दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है और मृतकों के परिजनों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2-2 लाख रुपए और घायलों के लिए 50,000 रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की है.

पिथौरागढ़ में सड़क दुर्घटना पर PM मोदी ने जताया दुःख 

पीएमओ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर प्रधानमंत्री मोदी के हवाले से लिखा, "उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में सड़क दुर्घटना से हुई जान-माल की हानि से दुखी हूं. इस दुर्घटना में अपने प्रियजनों को खोने वालों के प्रति संवेदना. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि दी जाएगी. घायलों को 50,000 रुपए दिए जाएंगे."

सड़क दुर्घटना पर CM धामी ने किया आर्थिक मदत का एलान

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी इस हादसे पर गहरा दुख जताया और पीएमओ के पोस्ट को रीपोस्ट करते हुए एक्स पर लिखा, "पिथौरागढ़ सड़क दुर्घटना पर पीएम मोदी द्वारा व्यक्त की गई संवेदना एवं प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रदान की गई आर्थिक सहायता से शोकाकुल परिजनों को इस कठिन समय में संबल मिलेगा. प्रदेश सरकार द्वारा भी मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख एवं घायलों को 50,000 की सहायता दी जाएगी. हमारी सरकार मृतकों के परिजनों के साथ मजबूती से खड़ी है और घायलों को हर संभव सहायता प्रदान करने हेतु प्रतिबद्ध है."

दर्दनाक सड़क हादसा में आठ लोगों की हुई मौत

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के मुवानी क्षेत्र में मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. जहां मुवानी से बोकटा जा रही मैक्स जीप 150 मीटर खाई में जा गिरी. इस गाड़ी में 13 लोग सवार थे, जिसमें से आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं.

जानकारी के मुताबिक, हादसा शुनी पुल के पास हुआ है. हादसा इतना भयानक था कि वाहन के परखच्चे उड़ गए. घायलों को खाई से निकालकर एंबुलेंस के जरिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया. गाड़ी के खाई में गिरने की वजहों का पता लगाया जा रहा है. सड़क की खराब स्थिति और तेज रफ्तार को हादसे का वजह माना जा रहा है.

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें